अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







लंबे वक़्त से जंगल मे जिंदा बन्दूक के कारखाने में कैसे दाख़िल हुई मप की बड़वानी पुलिस???

09 Sep 2022

no img

ANAM IBRAHIM

7771851163 


बन्दूक के जंगली अस्थाई कारखाने पर पुलिसिया दबिश में जप्त हुए थोकबंद क़ातिलाना हथियार के साथ जिंदा बारूदी कारतूस और तमंचे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले औज़ार भी आख़िर कैसे? जाने.....


जनसम्पर्क life

बडवानी/मध्यप्रदेश: मौत बनकर बरसने वाली बारूदी गोलियों का फ्रेम तैयार कर बन्दूक बना उंगलियों के इशारों पर छातीं चीरने के लिए अपराधियों के हाथ मे थमाने वाले तमंचों पर डिस्को आज मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने कर के दिखा दिया, ज़ुर्म की ज़मीन के छोर तक तो कोहेनूर का चोर भी नही पहुच सकता लेकिम कई बार किनारे पर खड़े रहके अंधे कोतवाल के हाथ मे बटेर तो लग ही जाती है वैसा ही कुछ मिलता जुलता जुमला आज जिला बडवानी पुलिस के पल्लू से बांधना तो लाज़मी है, वास्तविकता में क्या पुलिस ने 51 देशी तमंचे,कटटे,पिस्टल एक साथ  बंदूक बनाने के औज़ारो के साथ  जप्त किएं हैं या कहानी बनाकर खानापूर्ति की रश्म अदाएगी की अदाकारा मीडिया मंडी में बोदी है?? 

 

क्लिक करें ओर जाने पूरा सच... 

बड़वानी: दफ़्तर से जारी पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी (म0प्र0) की प्रेसविज्ञप्ति हज़ारो सवालों को जन्म देती है लेकिन हमें पुलिस की भी सुनना चाहिए तो चलो सुनते हैं पढ़ते है कि पुलिसिंग टीम सफ़लता सलवार ओढ़ते ही वारदात को किस तरह बयां करती है ......

पुलिस ⁉️

 जिला बडवानी की पुलिस टीम द्वारा सबसे बडी संयुक्त कार्यवाही , 51 अवैध हथियार की खैप व हथियार बनाने की सामग्री सहित आरोपी गिरफतार

गिरफतार आरोपी का नाम-

1 बलजीत सिंग पिता ख्यालसिंग सिकलीगर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उमर्टी थाना वरला जिला बडवानी

2- राजेन्द्र सिंह पिता प्रितमसिंह बरनाला उम्र 24 वर्ष निवासी उमीं थाना वरला जिला बडवानी  

3- परबतसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उमर्टी थाना वरला जिला बडवानी 

जप्त सुदा मश्रुका 13 नग देशी पिस्टल , 28 नग देशी कटटे , 09 नग अर्धनिर्मित पिस्टल , 01 नग अर्धनिर्मित देशी कटटा कुल 51 नग हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री कुल मश्रुका 10 लाख 44 हजार रूपये 

आरोपीगणो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड-

1 - आरोपी बलजीत सिंग पिता ख्यालसिंग के विरूद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पर अप0 क्र0 690/2021 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध होकर 2500 रूपये का ईनाम की उदघोषित है तथा आरोपी पंजाब कपुरथला के अप 0 क्र 0 81/2021 धारा 25,54 / 59 आर्म्स एक्ट मे फरार है । 

2- राजेन्द्र पिता प्रितम के विरूद्ध स्पेशल सेल दिल्ली में अप ० क्र 0 225/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है ।

 3- परबतसिंग पिता धरमसिंह बरनाला के विरूद्ध थाना सिरपुर महाराष्ट्र मे अप ० क्र ० 109/2022 धारा 3,35 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध है ।

 विवरण-- जिला बडवानी में अवैध हथियार बनाने व अवैध तस्करी की सूचनायें लगातार मिलने से जिलें के थाना प्रभारियों को इनके विरूद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया थाl इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर, राकेश कुमार गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज, श्री तिलक सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बड़वानी दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी के नेतृत्व में दिनांक 07.09.2022 को जिला बडवानी की गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वरला थाना क्षेत्र व सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में विशेष संयुक्त कार्यवाही करते हुये 51 अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण सहित 03 आरोपी सिकलीगरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । थाना सेंधवा ग्रामीण पर आरोपी बलजीतसिंग पिता ख्यालसिंग सिकलीगर के विरूद्ध अप0 क्र0 685/2022 धारा 25 ( 1 ) ( क ) , (1-ख) ( क ) , (1- ख ) ( ग ) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया , इसी प्रकार आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता प्रितमसिंह बरनाला उम्र 24 वर्ष निवासी उमर्टी थाना वरला तथा आरोपी परबतसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उमटी थाना वरला के विरूद्ध पुलिस थाना वरला पर अप क्र0 221/2022 धारा 3, 5, 25 ( 1 ) ( क ), (1- ख ) ( क ) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । अवैध हथियार के सौदागरो के विरूद्ध इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही जिला पुलिस बडवानी द्वारा जारी रहेगी ।

विशेष भुमिका- कुन्दनसिंह मण्डलोई डीएसपी अजाक , रोहित अलावा एसडीओपी राजपुर , निरीक्षक विकास कपीस सेंधवा ग्रामीण, निरीक्षक भवानीराम वर्मा पलसुद , निरीक्षक विनोद बघेल नागलवाडी , निरीक्षक अनोकसिंह सिंध्या सेंधवा ग्रामीण , निरीक्षक यशवंत बडोले राजपुर , निरीक्षक नाथुसिंह रणधा अजाक , उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान वरला तथा थाना सेंधवा ग्रामीण , सेंधवा शहर , थाना पलसुद , थाना नागलवाडी के टीम में लगे अधिकारी / कर्मचारीयों का सरहानीय योगदान रहा है । टीम को पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा l

बहरहाल ऊपर तो थी पुलिस की जुबानी आगे की ज़मीनी तहक़ीक़ात का खुलासा जनसम्पर्क life आप के साथ आगामी समाचार में करेगा।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

जांबाज़ हरदिल अज़ीज सुदेश तिवारी रातीबड़ थाना प्रभारी को जन्मदिन की बधाई एक दिन देर से सहीं!!


No img

आधा घण्टे में दो राहगीर बने लूट के शिकार!


No img

ट्रक में हुई लाखो की रहसमय लूट का कैसे हुआ पर्दाफास?


No img

ख़ौफ़ज़दा हुए कटारा के रहवासी मोहताज़ नज़र आ रही भोपाल पुलिस!!!


No img

Cyber desk to open in every police station in MP, 10000 policemen to be trained


No img

Calling it Vyapam-2, Kamalnath demands CBI inquiry after cancellations of PEB exams


No img

नाबालिग़ को अज्ञात अपहरणकर्ता ने किया अगवा, अब तक नही हुआ दस्तयाब!!


No img

आबकारी आयुक्त ने गुरुवार देर शाम कलेक्टरों को पत्र भेजकर नई दुकानें खोलने के प्रस्ताव मांगे


No img

Two fresh cases of delta plus variant virus found in MP, health department alerted


No img

Indore Nigam worker millionaire , EOW raides clerk’s house


No img

Madhya Pradesh Chief Minister Acknowledges Misuse of CM Helpline, Calls for System Improvement


No img

काज़ी कैंप: राजधानी में रात का बाज़ार कभी बन्द हो सकता है?


No img

एक वो भी दीवाली थी एक ये भी दीवाली है, उजड़ा हुआ गुलशन है रोता हुआ माली है, उफ उसपर बटुआ भी तो खाली है!!


No img

पुलिस के कंधे से कंघा मिलाकर काम कर रही युवती से ASI ने किया मुहं काला!!


No img

Owaisi in Bhopal, party to contest in 7 municipal bodies of Madhya Pradesh