अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







सर्दिली रात के शातिर चोर मय मशरूका के चढ़े पुलिस के हथते!!

06 Dec 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


जनसम्पर्क Life

Ps अयोधया नगर```



*भोपाल/मप्र:* पुरजोशी से तब्दील होते इस cyber crime के hightech दौर ने physical मेहनतकशी से चोरी करने वाले चोरों को कंगाल कर दिया है साला अगर बस में जेब काटो तो नोटो की जगह बटुए में ATM कार्ड,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड के इलावा चिल्लर भी नसीब नही होती 

 घर दफ़्तरों की तिजोरियों में भी नगदी का नामोनिशान नही मिलता ऐसे में सालों से चोरी के सहारे जीवनयापन करने वाले आत्मनिर्भर बने चोरों के लिए चोरी के सहारे ज़िन्दगी गुजारना ऐसा हो गया है जैसे लोहे के चने चबाना अगर अंधेरी रात में सन्नाटेदार मोहल्लों के सुने मकानों में चोर चोरी करने की हिम्मत जुटा वारदात को अंजाम देने की गरज़ से ताले तोड़ते भी हैं तो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो पुलिस की गिरफ्त में चढ़ ही जाते हैं

तो वहीं चुगलखोरी की चादरपोशी में छुपे मुखबिरों के खेमो के नुमाइंदे भी अज्ञात चोरी के खुलासे में अलादीन के जिन की तरह तार जोड़ पुलिसिया अंधी तफ़्तीश को आँखे अता कर देते हैं बहरहाल 

हाल ही में भोपाल के थाना अयोध्या नगर इलाक़े के मकान नम्बर ews448 फेस-5 के स्वामी फ़रियादी बन थाने पहुचे थे और आपबीती सुनाते हुए पुलिस को बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से चांदी,सोने के ज़ेवरात व कीमती मशरूका चुरा लिया है जिस की क़ीमत तकरीबन 2 लाख से अधिक है लीहाज़ा फ़रियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज तो कर लिया लेकिन अज्ञात चोरों की तलाश करना पुलिस के लिए लालपरेड के मैदान में चवन्नी तलाशने जैसा था 

चुनांचे मौक़ा-ए-वारदात व उसके इर्दगिर्द मौज़ूद जागते सीसीटीवी कैमरों के कैद किये गए रात के मंजर से पुलिस ने आंखे चार की लेकिन फिर भी आंखे चोरों को तलाशने में नाकामयाब रही फिर आया मुखबीर तंत्र मशीहा बनके सामने ..       


आगे क्या हुआ जानने के लिए थोड़ी सी ज़हमत उठाइये और जनसम्पर्क Life की लिंक पर हल्का सा क्लिक कीजिये







आगे इस मामले की कारगुज़ारी पुलिस की जुबानी..  



* थाना अयोध्या नगर पुलिस को बड़ी सफलता, सूने आवासों में चोरी करने बाले 3 नकबजनों को किया गिरफ्तार।*

 चोरों से सोने-चांदी के जेवरात किये गये बरामद ।

 घटना के तीन दिन के अंदर किया बारदात का खुलासा ।

 करीब 2 लाख, 10 हजार रूपये का कीमती मशरूका जप्त किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 29.11.2023 को फरियादी श्री अर्पित जैन पिता फूलचंद जैन उम्र 28 साल निवासी म.न. ईडव्ल्युएस-448 फेस-5 पार्ट-1 अयोध्या नगर भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए ।


 उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी, एडिश्नल डीसीपी जोंन 02 श्री महावीर मुजाल्दे के मार्गदर्शन में एसीपी एमपी नगर श्री अक्षय चौधरी द्वारा थाना प्रभारी अयोध्या नगर निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में आरोपीगणों की त्वरित गिरफ्तारी एवं चोरी हुये सामान की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना के 3 दिवस के भीतर आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण से पृथक-पृथक मशरूका- एक सोने की चैन, एक सोने का हार, एक सोने का मंगल सूत्र व लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, एक जोड चांदी की पायजेव तथा 6 नग चांदी की बिछिया कुल कीमती लगभग 2 लाख 10 हजार रूपये का जप्त करने में सफलता हासिल की गई । 

गिरफ्तार आरोपीगण- (1).अमन बरार उर्फ बच्चा पिता नर्मदा प्रसाद बरार उम्र 24 साल निवासी म.न. 156 छोला मार्ग अर्चना गैस गोदाम के पास नगर निगम कालौनी थाना छोला मंदिर भोपाल

(2).प्रकाश मेहरा पिता गोकुल मेहरा उम्र 30 साल निवासी म.न. 16 लीलाधर कालौनी भानपुर भोपाल

(3).अभिषेक मीणा पिता स्व. रामनारायण मीणा उम्र 23 साल निवासी विक्की साहू का मकान शिवशक्ति नगर करोंद मंडी के पास थाना छोला मंदिर भोपाल।

महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे, उनि शिरोमणी सिंह, सउनि सचिन बेडरे, प्रआर मीनेश मिश्रा, प्रआर अमित व्यास, प्रआर धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. मनोज जाट, आर. फिरोज, आर. प्रदीप दामले, आर. आकाश (DCP-Z-2 Office) का सराहनीय योगदान रहा ।

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

?संतोष कुमार सिंह चंबल आईजी को सालगिराह का सलामती भरा सलाम?


No img

Women safety awareness drive on the 10th day of the International Violence against Women in Bhopal


No img

24 yr old woman lawyer raped in Bhopal on the pretext of marriage, police yet to arrest the accused


No img

तब्लीग़ी जमात को बदनाम करने वाले अवैध मेले का हुआ सूपड़ा साफ


No img

लोधी पहुंचे विधानसभा, कल तक के​ लिए सदन स्थगित


No img

Jabalpur police hoists flag at various locations in it’s offices, celebrates ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’


No img

Saddened by her friend’s death, 13 year old girl commits suicide


No img

Corona cases again increase in major cities of MP, Bhopal-Indore with higher rates


No img

Love जेहादियों के लिए मशीहा बने मध्यप्रदेश के झोलाछाप डॉक्टर्स!!


No img

बहनों की रक्षा के रखवाले भाइयों की कलाई सलामत रहे!!!


No img

चाकुबाज़ बदमाश को टीआई ने खुद दबोच लूट लिया मुशायरा, बाकी पुलिस बल मलता रह गया हाथ।।


No img

After ordering suspension of SP, removal of Collector; CM Chauhan directs removal of DSO Jhabua


No img

BJP MLA Umakant Sharma brother of Laxmikant Sharma receives death threat from own party worker


No img

Mission Cyber ​​Safe World-Cyber ​​Crime Investigation and Intelligence Summit-2022 to be held in MP


No img

Governor Mangubhai Patel in Bhopal & CM Shivraj Singh Chouhan in Jabalpur hoists flag on 74th Republic Day