【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
21 Sep 2017
भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के विवादित टीआई मनीष मिश्रा को भोपाल डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सस्पेंड किया है। शाहजहांनाबाद थाने का टीआई इलाक़े में वर्दी के रसूख के दम पर आम रहवासियों पर कहर बरपा रहा था। आए दिन लोग टीआई की ज़यादती का शिकार हो रहे थे। रहवासियों में टीआई का खौफ इतना था कि वह बेचारे इलाका छोड़ने पर भी मजबूर हो गए थे। यह खबर जब भोपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार को मिली तो उनसे रहवासियों की पीड़ा देखी नहीं जा सकी थी। इसके बाद टीआई को सबक सिखाने के लिए पत्रकार ने लगातार समाचारों के माध्यम से आला अफ़सरों का ध्यान थाना शाहजहांनाबाद की स्थिति की ओर आकर्षित किया था।
थाना शाहजहानाबाद टीआई के लिए मादक माफ़ियाओं से लाखों की वसूली करने वाले मुखबिर कि ऑडियो वरिष्ठ पत्रकार द्वारा वायरल की गई थी जिसमें टीआई मनीष मिश्रा का भी ज़िक्र किया गया था जिसके बाद ऑडियो की पुष्टि एवं सत्यता जानने के लिए जांच को डीआईजी भोपाल संतोष कुमार सिंह ने पुलिस के एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के हाथों में सौपी थी जिसकी एएसपी द्वारा निष्पक्ष जांच की गई और कल डीआईजी भोपाल के सामने सारी जांच को सौंपा गया जिसमें सत्यता को भाप टीआई को दोषी पाकर डीआईजी संतोष कुमार जी ने आज टीआई मनीष मिश्रा को घर का रास्ता दिखा दिया।
मनीष मिश्रा करीब तीन साल से भोपाल के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे हैं और इनके खिलाफ हर थाने में बड़े लेन देन की दर्जनों शिकायतें सामने आई है। मिश्रा का हर ट्रांसफर शिकायतों के आधार पर ही होता आया है। पिछले दिनों एक आॅडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनीष मिश्रा की तरफ से दो लोगों के बीच गांजे की तस्करी के आरोपियों पर केस नहीं करने के लिए रकम के लेन देन की भी बात हुई थी। इसके अलावा भी टीआई पर गंभीर आरोप लगते आए हैं।
इलाके में खुशी की लहर
जैसे ही पीड़ित इलाके में यह खबर फैली की जालिम टीआई सस्पेंड हो चुका है तो पीड़ित लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। रहवासी भोपाल पुलिस के डीआईजी संतोष कुमार सिंह के इस फुर्तीले और निष्पक्ष अंदाज़ से बेहद खुश हैं और दिल से डीआईजी भोपाल को दुआ दे रहे हैं। लेकिन तारीफ उस वरिष्ठ पत्रकार की भी जितनी की जाए कम है जिसने खाली के वेश में छुपे खलनायक के कारनामों को आला अधिकारियों के सामने रखे।
पढ़ते रहिए -www.jansamparklife.com
मध्यप्रदेश खबरे छूट गयी होत राज्य
Fake marksheet scammer arrested in Jabalpur, got youth jobs in health dept. with fake marksheets
CM Shivraj plants sapling at smart City park, Bhopal collector present among other officers
Hunt for new Bhopal Police Commissioner on as Makrand Deoskar applies for central deputation
शिवराज के धरने को पीसी शर्मा ने बताया नौटंकी
Bhopal Court grants bail to Digvijay Singh in defamation case filed by State BJP Chief VD Sharma
Former Chief Minister Digvijay Singh's car collides with a bike, youth injured and referred to Bhopal
सरेराह युवती से लूट कर भागते बदमाशो को भीड़ ने दबोचा
39-yr old dead body found floating in the Kerwa river in Kolar area of the capital
Man going to appear in Guna court murdered on the way, throat slitted brutally
पीसी शर्मा ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
7 private hospitals loose Ayushman Bharat empanelment, 2 owners to face criminal action in MP
जंगल तक पहुचा जबलपुर पुलिस का बुलडोज़र, कब्ज़ामुक्त भूमि के नाम पर रिसॉर्ड को ढहाया!!
MP police registers case against Medha patkar & 11 others in Barwani district
24 yr old woman lawyer raped in Bhopal on the pretext of marriage, police yet to arrest the accused
Rumours of Bomb at Gwalior railway station alerts Administration