【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
22 Nov 2022
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर/मप्र: चोरी तो चोरी है चोरों की कहां किसी से सिनाज़ोरी है। रात के अंधेरे में चोरों के दबे पांव किसान के कमरे की तरफ़ बढ़ने लगे कमरे का ताला चटका चोर मशरुका ले उड़े। सुबह जब आकाश पाठक अपने खम्हरिया मोड स्थित हाल पर गया तो कमरे ताला टूटा पाया अंदर झांकते ही किसानी करने आकाश की आंखें फटी की फटी रह कलेजे मूह को आ गए। कमरे में रखे पाईप 70 की 70 नग के 13 नग मय स्टेन्ड के नोजल भी ग़ायब थे आकाश ने थाना बरेला के प्रभारी अनिल पटेल को बताया कि चोरी हुए माल की कीमत 52 हजार रूपये है । रात का फ़ायदा उठा अज्ञात चोर पाईप, नोजल चुरा कर ले गया । लिहाज़ा आकाश की शिकायत पर बरेला पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों पर दफ़ा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। ग्राम की गलियों में चोरों की तलाश शुरू कर दी पतासाजी करते हुये पुलिस को थोड़ा ही वक़्त हुआ था कि चोरों की शिनाख़्त पुलिस के हाथ लग गई पाईप नोजल चुराने के ज़ुर्म में पुलिस 5 पांच आरोपीयों को हिरासत में ले लिया साथ ही चुराये हुये नोजल एंव पाईप भी बरामद कर लिए
क्लिक करें और जाने इस बारे में बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल का क्या कहना है?
थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि दिनॉक 20-11-22 को रात्रि 11-15 बजे आकाश पाठक उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया कला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्राईवेट नौकरी करता है, पिपरिया में उसकेे पिताजी के नाम पर 02-03 एकड जमीन है जिसमे कैनाल के पानी से सिंचाई करते है । ग्राम खम्हरिया मोड पर उसका एक बडा हाल है जिसमें कृषि से संबंधित 70 पाईप जय किसान कंपनी के सिंचाई वाले एवं 13 नौजल मय राईजर पाईप स्टेन्ड सहित लोकल कंपनी के रखे थे, हाल के दरवाजा में ताला लगा था, वह दिनांक 16.11.22 को हाल पर गया था उस समय वहां पर पाईप रखे थे दिनांक 17.11.22 को सुबह जब वह अपने खम्हरिया मोड स्थित हाल पर गया देखा कमरे में रखे पाईप 70 नग एवं नोजल 13 नग मय स्टेन्ड के कीमती 52 हजार रूपये के गायब थे। रात्रि में कोई अज्ञात चोर पाईप, नोजल चुरा कर ले गया है । रिपेार्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पतासाजी करते हुये सरगर्मी से तलाश कर 01 सुभाष उर्फ अट्ठनी कोल उम्र 22 वर्ष 02 अमित गोटिया उर्फ अम्रत उम्र 21 वर्ष , 03 शनि गोटिया उम्र 22 वर्ष 04- शुभम उर्फ रेवाराम गोटिया उम्र 22 वर्ष , जितेन्द्र उर्फ मुर्रे गोटिया उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम खमरिया को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर सभी ने चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये पाईप एवं नोजल कीमती 52 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुये पाईप एवं नोजल जप्त करने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, उप निरीक्षक लेखराम सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कमलेश यादव, सोमनाथ, आरक्षक मुकेश डेहरिया, अमरीश शुक्ला, संदीप सतनामी, सैनिक लालमन साहू , श्यामलाल सेन की सराहनीय भूमिका रही।
रायसेन: 12 वर्षीय बालिका की तेंदुए ने ले ली जान, गले पर मिले दांतो के निशान
आपसी रंजिश में हुई हाथापाई का बदला लेने की गरज से कर दी हत्या !!
Ayushman Bharat Scam: Irregularities found in 18 hospitals, 47 hospitals raided
3 suicides recorded during Christmas in the Capital, police yet to establish suicide reasons
Dengue cases on the rise in Madhya Pradesh, capital Bhopal observes worse conditions
जनजन से जुड़ी शख़्सियत लोकायुक्त एसपी मनु व्यास को सालगिराह की शुभकामनाए!
कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया संविधान के खिलाफ
मानव सेवा ही नारायण सेवा। मंदिर हुआ कोविड अस्पताल में तब्दील!
IT raid on Bansal group continues, group took Rs 35 crore in cash from buyers for booking under construction properties; jewelry & 1 CR recovered
भोपाल। ताजुल मसाजिद परिसर में लगने वाले अवैध बाजार पर लगा प्रतिबंध!!!!
बलात्कार पीड़िता के साथ फिर हुआ बलात्कार!!
Uncle found to be the ransom demander in 1 Crore Rahul Rai Kidnapping Case in the capital of Bhopal
Biker स्नैचर गैंग का ख़ौफ़ इंदौर की महिलाओं के अंदर अब भी बरक़रार!!
Kohefiza police still probing the matter of youth found dead on railway track, suicide or accident still unknown
Mahua liquor to be sold in MP Tourism bars in the name of heritage liquor