【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
24 Nov 2023
फिरदौश अंसारी
9754334880
- आधा दर्ज़न सायबर ठगों की टोली में एक महिला भी अपराध शाखा की गिरफ़्त में!!
जनसम्पर्क Life
न्यूज़ नेटवर्क
*इंदौर/मप्र:*.ऑनलाइन कमाने के सुनहरे अवसर घर बैठे इन दिनों तो बिन बुलाए मेहमान बन अक्सर आ ही जाते है ,विज्ञापन देख कर सोशल प्लेटफॉर्म यूटुयूब व्हाट्सएप फेसबुक के जरिये आम लोग भी इस सायबर क्राइम का शिकार बनते जा रहे हैं फिजिकली क्राइम में कमी और सायबर क्राइम में इज़ाफ़े का आंकड़ा बताता है कि जेबकटी करने वाले चोरों के घर मे फ़ाके पड़ रहे हैं तो वही ऑनलाइन ठगी के खिलाड़ियों के आंगन में मालदारी की रौशनी चमक रही है ,मतलब शाफ़ है कि प्रदेश पुलिस सायबर ठगी के अपराधों के खुलासे में कहीं न कहीं अब तक कमज़ोर है ,,,,
पढ़िए जनसम्पर्क Life में
इन्दौर क्राइम ब्रांच के द्वारा किया गया सायबर ठगी का खुलाशा सिर्फ़
जनसम्पर्क life में बस एक क्लिक के बाद
दरअसल फेक वीडियो से लोग शातिर बदमाशों के झांसे मे फंस कर ठगी का शिकार बन रहे है. इसी तरह के मामले मे ऑनलाइन डाटा एंट्री (पार्ट टाइम जॉब ) गेम, ऑनलाइन सट्टा, ईनाम व एक के दो की लालच में विभिन्न राज्यों मे सेकड़ो लोगो के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर क्राइम ब्रांच इंदौर ने एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच इंदौर ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों के कब्जे से देश के विभिन्न राज्यों के 10 हज़ार लोगो का कॉन्टेक्ट डाटा मिला है. जो आरोपीओ के निशाने पर थे. शातिर बदमाशों का गिरोह नामी ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मिलते जुलते नाम की फ़र्ज़ी वैबसाइट बनाकर नामी कंपनियों के हवाले से लोगो से संपर्क करते थे और घर बैठे इंश्योंरेंस कंपनी के फार्म सम्बन्धी ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम देने का झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे.
- ऑनलाइन डाटा वर्क मे बेबुनियाद गलतियां निका लकर शातिर बदमाश कोर्ट कार्यवाही करने के नाम पर करते थे ब्लैक मेल.-
शातिर गिरोह पहले नामी कंपनियों के माध्यम से क्लाइंट हासिल करता था, उसके बाद नामी कंपनी के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर लोगो से संपर्क कर घर बैठे डाटा एंट्री का झांसा देते. पहले तो संपर्क मे आये लोगो को टास्क बेस वर्क को निर्धारित अवधि मे करके 40 रूपए प्रति फार्म के हिसाब से हज़ारो रूपए कमाई के ख्वाब दिखाते. ज़ब व्यक्ति मेहनत और लगन से काम पूरा कर वेतन का इंतज़ार करता है तो तो शातिर बदमाश अपने सुनियोजित प्लान के तहत डाटा एंट्री मे बेबुनियाद गलतियां निकाल टास्क समय पर पूरा ना करने का हवाला देकर कोर्ट कार्यवाही के नाम पर फ़र्ज़ी वकील बनकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते है. कोर्ट कार्यवाही के डर से पीड़ित व्यक्ति बदमाशों मे झांसे मे आकर ठगी का शिकार हो जाता.
- पीड़ितों की शिकायत कर मुख्य आरोपियों सहित 6 गिरफ्तार.-
एक लाख 8 हज़ार रूपए की ठगी का शिकार हुए दिल्ली निवासी लक्समी यादव, कानपुर, (u.p) निवासी ध्रुव शर्मा, बाराबंकी निवासी प्रियांशु प्रसाद और जिला धार निवासी ख़ुशी की शिकायत पर पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
-गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम -
*
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल के द्वारा तकनीकी जानकारी निकलते हुए *मुख्य आरोपी (1). मृदुल शर्मा पिता शैलेंद्र निवासी कृष्णबाग कॉलोनी, 60 फीट एयरपोर्ट रोड, इंदौर(2). रोहन पंवार पिता - मानसिंह पंवार निवासी प्रजापत नगर इन्दौर स्थायी पता- नेपानगर बुराहनपुर ,(3). सौरभ गोशर निवासी रेलेव कॉलोनी रिजर्वेशन ऑफिस छोटी ग्वालटोली इन्दौर, (4).अमन मालवीय पिता दुर्गेश मालवीय निवासी देवी इन्दिरा नगर पलासिया इन्दौर, (5).रितिक भाटी पिता दिलिप पता-एमरॉल्ड ग्रीन अहरनिया खेडी महू,(6).महिला आरोपी किरण सिंह पिता राजमणि सिंह निवासी एम.आर 10 एलोन कॉलोनी इंदौर* को पकड़ा ।
आरोपी के द्वारा मुंबई, दिल्ली, पुणे, कानपुर, बाराबंकी, धार सहित देश के विभिन्न राज्यों में सैकडो लोगो के साथ इसी तरह से वारदात करना कबूल किया।*
थाना अरेरा हिल्स में गुजरी बालात्कार की वारदात!
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
Calling it Vyapam-2, Kamalnath demands CBI inquiry after cancellations of PEB exams
भाई बना भाई का क़ातिल: धारदार हथियार से गर्दन ज़ुबा कर उतारा मौत के घाट!
मोहब्बत में मजनू की माशूका से लड़ाई में मिली हॉस्पिटल की चारपाई!
Kamal Nath Urges Digvijaya Singh to Sue BJP Leader P Murlidhar Rao for Tainting His Image
Corona cases again increase in major cities of MP, Bhopal-Indore with higher rates
Proposal to withdraw increased tax and divide the city into 21 zones strongly opposed in Bhopal
Sidhi (MP): 3 people taken hostage, tied to tree & beaten up in suspicion of goat theft
Former Chief Minister Digvijay Singh's car collides with a bike, youth injured and referred to Bhopal
PFI member arrested by STF sent to 5 days of police remand
DHE MP issues instructions to recover training expenses incurred on absentee professors
मुख्यमंत्री नही रहने के बाद भी शिवराज का हुकुम बजाते प्रदेश के पुलिसकर्मी!!!
MP home department transfers Mamtesh Mali from ATS with immediate effect
जुए के अड्डे पर रंगेहाथ लाखो की दाव पर लगी रक़म पर पुलिस ने किया हाथ साफ़!!