अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







नशे की तस्करी की करोड़ो की खैप अड्डे तक पहुचने के पहले पुलिस के हथते चढ़ी!!

23 Jan 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163 


ऑपरेशन ऑल आउट के तहत करोड़ो की क़ीमत का गांजा चढ़ा पुलिस के हथते साथ मे कॉम्पिमेंट्री नारकोटिक्स तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट में फरार चल रहा मुख्य तस्कर सरगना भी गिरफ्तार 2 करोड़ 34 लाख की कीमत का 11 क्विंटल 70 किग्रा गाजा अब कोन फूंकेगा? 

तस्करी में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी हुआ जप्त 

 मध्यप्रदेश: जिला रीवा में मय माल के साथ गिरफ्तार  हुए मुख्य तस्कर  मुरादाबाद का निवासी बब्बू  उत्तर प्रदेश का निवासी हैं।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फरमान व पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस  विवेक जौहरी के निर्देश के बाद समय समय पर नारकोटिक्स तस्करी में लिप्त नारकोटिक्स माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के अभियान चलाए जा रहे  हैं।इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा के नेतृत्व में नारकोटिक्स के रैकेट के विरुद्ध आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान "ऑपरेशन ऑल आउट" चलाया गया था। रीवा जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट लगातार इस नारकोटिक्स तस्करों के नेटवर्क की निगरानी कर रही है । जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुरेंद्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही-

*घटना विवरण- दिनाँक 02/09/21 को  कार्यवाही करते हुए थाना कोलगवा पुलिस द्वारा देर रात्रि रीवा रोड सतना एनीकट मोड़ के पास  ट्रक क्रमांक AP16TG3247 को जब्त कर उसमे लोड कुल 11 क्विंटल 70किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है,जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2करोड़ 34लाख रु है।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त गांजा भुवनेश्वर से मुरादाबाद के बब्बू  के कहने पर सतना के अरुण कुशवाहा व बबलू कुशवाहा के लिए बैकुंठपुर ले जाने के लिए लाए थे।दिनांक 01/09/2021 को प्रातः 9:00 बजे के आसपास सतना ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच कर रात्रि होने का इंतजार करते रहे,रात्रि में बैकुंठपुर के लिए रवाना होते समय कृपालपुर ऐनिकट मोड के पास पुलिस टीम द्वारा धेराबंधी कर पकड़ लिया गया ।आरोपियों की तलाशी पर 10रु का आधा फटा नोट भी  मिला ।ये 10 रुपए के नोट में अंकित 6 अंक कोड था,जो मुरादाबाद के बब्बू ने फिक्स किया था !!जैसे ही आरोपी अरुण कुशवाहा ने 10 रुपए का कोड नंबर वाला नोट ट्रक ड्राइवर को दिया वैसे ही ट्रक अरुण कुशवाहा प्रिंस साकेत और बबलू कुशवाहा के साथ ट्रक रीवा के लिए रवाना हो गया ।पहले से तैयार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 03 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।इस ही दौरान रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बबलू कुशवाहा तथा प्रिंस फरार हो गए।जांच करने पर आरोपियों ने ट्रक में मुरमुरे के बोरों के नीचे 39 बोरों में कुल 11क्विंटल 70किग्रा गांजा छिपाकर रखा था जो भुवनेश्वर से मुरादाबाद के तस्कर बब्बू  के द्वारा रीवा के बबलू कुशवाह के लिए तस्करी कर सप्लाई किया जा रहा था।इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना कोलगवा में अपराध क्रमांक 1041/21 धारा8/20B & 29 NDPS act कायम कर विवेचना की जा रही है। विवेचना उपरांत 03 आरोपियों सुरेश यादव,राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव एवं अरुण कुशवाहा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। एवं घटना दिनाँक से फरार आरोपी प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा,बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया तथा तस्करी का सरगना बाबू उर्फ बब्बू  मुरादाबाद की सरगर्मी से तलाश जारी थी जिसके तहत आरोपी एव  मास्टर माइंड बाबू उर्फ बब्बू   को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर आज दिनाँक को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा तथा अन्य फरार 02 आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास जारी है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

1) सुरेश यादव पिता शांति प्रकाश यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम बाजपुर शहर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड।

2) राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव पिता राम शरण सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम बाजपुर शहर जिला उधम सिंह नगर थाना बाजपुर उत्तराखंड।

3) अरुण कुशवाहा पिता जगनंदन कुशवाहा उम्र 32 वर्ष ग्राम बैकुंठपुर जिला रीवा वार्ड नंबर 1।

आज गिरफ्तार आरोपी का विवरण- 1) बाबू उर्फ बब्बू पिता तबारक 36 वर्ष बरेठा हाल करूला मोहल्ला थाना कटघर जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश।


फरार आरोपियों का विवरण:

1) प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा।

2) बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया।


जब्त ट्रक का विवरण:

ट्रक क्रमांक AP 16 TG 3247 कीमती 30लाख।

जब्त गाँजे का विवरण:

39 बोरे में कुल 11क्विंटल 70किग्रा कीमती रु2 करोड़ 34लाख।

सराहनीय भूमिका-

थाना प्रभारी कोलगवा निरी.डी. पी. सिंह चौहान,उप निरी संतोष उल्हाड़ी चौकी प्रभारी देवी जी मैहर,उप निरीक्षक अजीत सिंह,सहायक उपनिरीक्षक दीपेश कुमार, (साइबर सेल सतना),आर. 270 विपिन सोंधिया, आर 706 कृष्ण रंजन सिंह,आर सौरभ लखेरा चौकी देवी जी मैहर

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत


Latest Updates

No img

थाना गांधीनगर के एसआई की गई कोरोना से जान: खाकीधारी रखे अपना ध्यान!


No img

महिला पहलवानों के साथ सेक्चुअल हरैसमेंट की सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने मामला किया डिस्पोज!!


No img

Who is professor Ujjwal Kumar Kalla? These 2 MANIT research scholars sit on dharna everyday to make the matter hear


No img

Key highlights of Nitin Gadkari's Jabalpur visit, project with of Rs 5315 Crores


No img

लगातार आवारा कुत्ते व वहशी जानवरों के मुँह का निवाला बनते मासूम बच्चे!


No img

Indigo flights between Bhopal to Delhi not to operate from 17th Dec to 30th Dec


No img

युवती को घर मे ही बंधक बना बनाया हवस का निवाला और लील गया आबरू!!


No img

भोपाल से फ़रार चल रही फर्जी Lady SDM को इंदौर क्राइम ब्रांच ने अन्य मामलों में किया गिरफ़्तार


No img

PS शाहजहांनाबाद: *डीआईजी ने टीआई मनीष मिश्रा को दिखाया बाहर का रास्ता*


No img

Crime branch Bhopal registers case under IT act on INC’s Manoj Shukla, used objectional words against Sarang on FB


No img

Power crisis in MP, 3 out of 4 MP Power generating companies face coal shortages


No img

मतदान खत्म होते ही चुनावी चादर के बाहर आए बीजेपी-कांग्रेस के अंदरूनी रिश्ते


No img

SC refuses to stay Madhya Pradesh HC decision calling MP Freedom of Religion Act 'unconstitutional'


No img

Upset with the recent developments, Jammu Congress workers burn Ghulam Nabi Azad's effigy


No img

ससुर-बहु की लव स्टाेरी का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने ले ली प्रेमिका की जान