【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
16 Feb 2021
जनसम्पर्क-life
7771851163
तेज रफ़्तार बस या लापरवा ड्राईवर या प्रसासन की अनदेखी ?
16/2/2021
Anam ibrahim
राष्ट्रवादी रिर्पोटर
मध्यप्रदेस: सीधी जिले में बेमौत मौत के मातम ने आज मुआवज़ा मुहैय्या करवाने वाले प्रशासन को ही कसूरवारों की क़तार में ला खड़ा कर दिया,दर्ज़नो दम घुट गए लाशों पर लाशें बरामद करते प्रशासन का हादसे के बाद दम फूल गया देखने वालों के कलेजे मुह को आन पड़े, जी हां सड़क हादसे का मामला ताजा है हादसे के शिकार हुए रक्तरंजित जिश्मो से अभी खून भी नही सुख पाया था मरने वालो के परिवार की आंखों से आंसुओं का बहना भी नही थम पाया था कि मरने वालों की जान के बदले मुआवज़े की रक़म का सत्ताधारी मुखिया ने एलान कर दिया अफसोस कि बात है कि आख़िर हादसे की वजह तलाशने की कवायद अमल में क्यों नही आई? बहरहाल सिस्टम को आतंकियों से पेड़ना लेना चाहिए कहीं भी बम फूटने के बाद कुछ ही घण्टो में कोई न कोई आतंकी संघठन हादसे की जवाबदारी ले लेता है लेकिन यहां पुल,पुलिया ढह जाए इमारते दस जाए सड़क हादसों में दर्ज़नो जाने बेमौत मर जाए लेकिन लापरवाही की जवाबदारी कोई नही लेता बस हादसे का शिकार हुए लोगो के परिवार को रस्मो की तरह चंद रकम अदा कर चलता कर दिया जाता है,,,,
जानिए दर्दनाक हादसे की मुक़म्मल दास्तां...
मध्यप्रदेस के सीधी जिले से नर्सिंग छात्रों से भरी बस आज सुबह 5 बजे सतना के लिए रवाना होने वाली थी जिस बस की क्षमता 32 सवारियों की थी लेकिन इस बस में तमाम नियमो को ताख पर रख क्षमता से अधिक तक़रीबन 60 सवारियां भर ली गई लेकिन दावा 54 का किया जा रहा है बहरहाल सुबह सुबह 5 बजे सतना के लिए रवाना होने वाली बस को ड्राइवर 5 बजे की जगह आधी रात को 3 बजे ही लेकर रवाना हो गया वैसे इस बस का रास्ता तय था जिसे सीधी मार्ग के छुहिया घाटी से गुज़र के सतना पहुचना था लेकिन बस ड्राईवर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बस का रूट बदल दिया और शॉर्टकट के चक्कर मे बस को नहर कि तंग सड़क पर दौड़ा दिया वीरान सक्रिय सड़क पर ताबड़तोड़ रफ़्तार में भागती बस देखते ही देखते गहरी नहर में जा गिरी बस के नहर में गिरते ही शातिर ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान तो बचाली लेकिन बस में सवार सांसे एक-एक कर के दम तोड़ने लगी जैसे ही बस के नहर में गिरने की भनक आसपास के ग्रमीण गांव वालों के दरमियां जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई तो ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों की जान बचाने का सिलसिला शुरू कर दिया यह बात और है कि प्रशासनिक अमला देर से मौक़े पर पहुचा एसडीआरएफ व गोताखोरों के हाथ जिंदा चलती सांसे इत्तेफाकन से लगी बाक़ी दम तोड़ चुकी लाशे एक के बाद एक हाथ आते रही व घण्टो बाद बस को बहार निकालने के लिए किरेन पहुची,
वैसे आप को बता दें कि झांसी से रांची को जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है जिस सड़क पर फ़क़ीरो के लिबास की तरह हर जगह पैबंद थेगड़े व रफू नज़र आता है यहां जगह-जगह सड़क खराब ही नही अधूरी और जानलेवा है। इस वजह से यहां आए दिन आनेजाने वाले वाहन जान जोख़्म में डाल जाम से जूझते हैं । अब आप ही बताइए क़सूरवार कौन?? यह सवाल अनम का आप से है...
सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्दनाक सीधी बस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने ज़ाहिर एलान किया व हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ज़ख़्मीयों को 50 हजार रुयये दिए जाने का भी ऐलान किया है।
सीधी सड़क हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने शिवराज से की बात!
देश के गृह मंत्री अमित शाह मोटा भाई ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधी सड़क हादसे पर बात की । शाह ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
सीधी के सड़क हादसे पर शिवराज सिंह ने ट्यूटर पर जताया दुख व 5 लाख के मुआवजे का किया एलान!
पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।’’ फिर हादसे में जान गवाने वालो के परिवार 5लाख की रक़म बतौर मुआवजा अदा करने का एलान किया...
स्कूल के नीचे बेक़री में लगी आग बाल-बाल बचे विद्यालय के बाल!!!
JMB terrorists arrested from Bhopal were on police radar since March, objectionable material found with them: Narottam
अब हमीदिया में पनपते मंदिर-मस्जिद के विवाद को खत्म करने का वक़्त आ गया हैं
Bhopal: CM takes note of bad conditions of road in the capital, directs to dissolve CPA with immediate effect
No Egg-Chicken for malnutrition kids in MP: HM Narottam Mishra
Government employee’s all 3 wives take part in Panchayat elections, govt. serves notice
GRP Jabalpur books 5 railway officials for negligence which caused IRTS Bhati’s death
Teachers to be vaccinated till 5th Sept, Government issues important instructions
फेल होने के ख़ौफ़ से नाबालिका ने रची खुद अपहरण की झूठी कहानी।
Sharif baccha: A history-sheeter who is a criminal offender since the age of 11; nabbed by Bhopal Crime Branch
Bhopal AIIMS blood bank matter raised in Parliament, 10 yr old girl died due to transfusion of HIV+ve blood
इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के गैंगवार गिरोह को हथियारों के साथ किया गिरफ़्तार!!
आंसुओ की कीमत
Youth hacked to death in MP after wife gives birth to a male child
FB account hacked of IAS posted in Bhopal, obscene posts posted online