【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
08 Jan 2023
Anam Ibrahim
7771851163
इन्दौर/मप्र: सुबे के शासन के फ़ैसले ने चायना मांझे की डोर को तलवार से तेज मान कर रोक लगा दी थी क्योंकि ये धागे पर लपटी हुई चाइनीस लेप में लिपटी कांच की किरचियाँ आसमां पर पतंग तानते व ज़मी पर पतंग लूटते बच्चो की बेवज़ह मौत का कारण बन रही थी। ऐसे में चायना मांझे की कालाबाज़ारी पर सार्वजनिक बंद की मोहर तो लग गई लेकिन इस अवैध बाज़ार की आंखों पर पर्दा डाल चायना माझे के एक काले कारोबारियों का बाज़ार पनपने लगा जिन मौत के तिज़ारियों को इन्दौर क्राइम ब्रांच ने 13 बड़े बड़े लगभग 300 KG अनाज़ के भार उठाने वाले कैरीबैग से 700 चायना मांझे की चकरियों को बरामद किया।
इन्दौर अपराध शाखा को कैसे मिली सफ़लता?
किस तरह मांझा माफ़ियाओं की चेन की एक कड़ी तोड़ी गई?
बस एक क्लिक और हर पहलू से हो रूबरू Jansampark Life
इन्दौर: दरअसल पुलिस प्रशासन ने धारा 144 के तहत चाइना मांझा की की खरीद-फरोख्त पर सख्ती से लगा रखी है रोक। क्योंकि शासन द्वारा प्रतिबंधित मौत की डोर (चायना मांझा) बेचने पर लगी है रोक, और यही मांझा बेचने वाले दो आरोपीयों को क्राईम ब्राँच इन्दौर ने अपनी गिरफ्त मे जकड़ लिया है। आरोपियों से 13 कार्टून मे कुल 700 चायना मांझे के ऊचके (चकरी) हासिल हुई जिनकी क़ीमत तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। आज दिनांक को की गई क्राईम ब्रांच की टीम की कार्यवाही का सेहरा मुख़बिर के सर पर तो बनता है क्योंकि मुख़बिर से सूचना प्राप्त होते ही थाना एमजी रोड पुलिस हरक़त में आ गई दरअसल क्षेत्र मे दो व्यक्ति के द्वारा अवैध रुप से चोरी-छुपे प्रतिबंधित चायना मांझा बेचा जा रहा था। जिस सूचना पर क्राईम ब्रांच की एक टीम ने मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दी जहां दो संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया, पूछने पर दोनों ने अपना नाम पता 01- गणेश मौर्य नि.अपार्टमेंट इन्दौर व दूसरे ने ताहिर अजीज नि. मेवाती मोहल्ला इन्दौर का होने की दलील दावों के साथ पेश की, दोनो ही संदेहीयो के कब्जे से कुल 13 कार्टुन मे मौजुद 700 चायना मांझे के ऊचके (चकरी) कुल किमती मश्रुका 03 लाख रुपये की जप्त की गई। आरोपी गणेश ने पूछताछ मे बताया कि उसकी काछी मोहल्ला मे गणेश पतंग भण्डार के नाम से दुकान है। दुकान पर से उसके द्वारा पतंग व मांझा बेचने का काम किया जाता है। पतंग मे ज्यादा पैसा ना मिल पाने ओर ज्यादा पैसा कमाने की लालच की वजह से उसके द्वारा चोरी छुपे प्रतिबंधित चायना मांझा के ऊचके (चकरी) भी बेचने का काम किया जा रहा था। और आरोपी ताहिर, गणेश के साथ ही उसकी दुकान पर काम करता था, गणेश से पुछताज में आगे उगलवाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ और कौन कौन व्यक्ति चायना मांझा बेचता है। आरोपियों से अवैध रुप से चायना मांझा बेचने वाले अन्य व्यपारियो के बारे मे भी पूछताछ अभी की जा रही है। जिससे इससे जुडे हुये कई अन्य व्यपारियो के नाम का खुलाशा हो सके। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना एमजी रोड जिला इन्दौर के हवाले किया गया है, जिसमें विवेचना के आधार पर आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
कुछ सबूतधारी तस्वीरें खबर के साथ है उन्हें भी देखिए
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध
MP govt issues notification: Holiday on 20th August on Moharram
IPS Kailash Makwana appointed as DG, Lokayukta Madhya Pradesh
देर रात सनसनीखेज़ लूट की वारदात को अंज़ाम दे लूटेरे हुए 9 दो ग्यारह !!
खानदानी चकला घर पर पुलिस की दबिश: दर्जनभर हसीनाएं गिरफ़्तार!!
Mirchi Baba arrested from Gwalior’s hotel on the inputs of Bhopal police, rape case registered at Bhopal’s Mahila Thana
Who is professor Ujjwal Kumar Kalla? These 2 MANIT research scholars sit on dharna everyday to make the matter hear
Asad son of Atiq Ahmed and shooter Ghulam - both wanted in the Umesh Pal murder case of Prayagraj killed in an encounter with the UP Police Special Task Force (UPSTF)
अज्ञात हत्यारे ने अंधेरे में किया अंधा क़त्ल !
Assistant SP caught red handed taking a bribe in lieu of not harrassing jailed person by Lokayukt Bhopal Police
उज्जैन से भोपाल तक महिला कांग्रेस कमेटी निकालेगी अहिंसा यात्रा, कल से शुरू
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय का आदेश: एक ही थाने में 4-5 वर्ष से अधिक नहीं रह सकेगा कोई कर्मचारी
देर रात गुज़री लूट की वारदात पुलिसके अब तक खाली हाथ!!!!
3-day samadhi at Bhadrakali Bijasen Darbar by Purshottam Maharaj in Bhopal’s TT naga
आज़ाद हिन्दुस्तां तुझ को राष्ट्रवादी मुल्ला का सलाम
Justice Prashant Kumar Mishra, KV Viswanathan sworn in as Supreme Court judges; top court at full strength of 34