【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
09 Jun 2022
नाबालिग़ का अपहरण कर बोरे में भर बेचने ले जाने वाले आरोपियों के मंसूबे हुए नाकाम!!
1 थाना बैरसिया की अगवा हुई नाबालिग़ की तलाश हुई पूरी
2 थाना शाहजाहानाबाद से ग़ायब हुई नाबालिग़ मरियम तक अबतक नही पहुच पाए पुलिस के पाओं
भोपाल: अगर आप के घर मे मासूम बच्चे मौज़ूद है तो सतर्क हो जाए चौकन्ने रहे क्योंकि आप के बच्चो के इर्दगिर्द अपहरणकर्ताओं का साया मंडरा रहा है। जी हां दोस्तों जिस का ताज़ा उदहारण थाना बैरसिया इलाक़े में देखने को मिला अपहरण की ऐसी वारदात जिसे जान के आप की जान हलक में आ जाएगी। दरअसल बुधवार की शाम तक़रीबन 6 बजे एक मज़दूर पिता ने थाना बैरसिया की दहलीज़ पर बिलखते हुए फरियाद लगाई की उंसकी 12 वर्ष की बेटी गुम हो चुकी है जिसकी हर मुमकिन तलाश करने के बाद भी नही मिल रही पिता की पीड़ा को भांप पुलिस ने शिकायत दर्ज कर नाबालिग़ की तलाश शुरू कर दी। गली मोहल्ले में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन नाबालिग तलाश अधूरी रही जिसके बाद शक की बुनियाद पर नर्मदा जाटव नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर सकती से पूछताछ की तो रोंगटे कर देने वाली हक़ीक़त सामने आई जिसे सुन मानो जैसे कलेजे मुहं को आन पड़े। दरअसल नाबालिग़ जब दोपहर स्कूल से घर वापस पहुची तो पता चला कि घर मे कोई नही है अतराफ़ की महिला ने बताया कि "तुम्हारी माँ टेलर के यहां गई हुई है" तो नाबालिग घर से वापस अपनी माँ के पास जाने लगी तभी अपने दरवाज़े के सामने से नाबालिग को अकेला जाता देख नर्मदा जाटव ने नाबालिग का मुंह दबा के घर के अंदर खींच लिया और नाबालिग़ के साथ बेदर्दी से मारपीट की और उसे बेहोश कर के बोरे में भर दिया और अपने मामा के बेटे राजकुमार को घर बुलवा लिया जिसके बाद आरोपी अपने साथी के घर उसे बोरे में बंद कर के ले गए जहां हैवानियत की हद पार कर नाबालिग को करेंट लगाया इंतिहा की हद तक उसके साथ मारपिट की आरोपी के द्वारा किए खुलासे के बाद पुलिस ने सुबह सुबह राजकुमार के घर पर दबिश दी जहां अधमरी हालत में नाबालिग़ को जिंदा बरामद किया गया नाबालिग के बदन की कई जगह से हड्डियां टूटी हुई थी बदन पर ज़ख्मो के निशान उभरे हुए थे पुलिस ने नाबालिग को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया!!
आरोपी नाबालिग़ का अपहरण कर बेचने की फ़िराक में थे
बच्ची को अगवा करने की वजह आरोपियों ने बताया कि उनके ऊपर बहुत कर्ज़ चढ़ा हुआ था वो नाबालिग़ को अगवा कर बेच के कर्ज़ा ऊतारना चाहते थे जब आरोपियों की नाबालिग़ के परिवार से कोई आपसी रंजिश भी नही थी। बहरहाल आरोपियों की बातों में कितनी सच्चाई है ये अभी कहा नही जा सकता क्या आरोपियों ने पहले भी नाबालिग़ बच्चो का अपहरण करा है? ये सवाल मन मे इसलिए उठ रहा है क्योंकि शहर भर कई थाना छेत्रो से दर्जनों बच्चे अचानक गायब हो चुके है जिनकी तलाश आज भी जारी है।
थाना शाहजाहानाबाद से ग़ायब हुई भी 12 वर्ष की नाबालिग़ मरियम 3 दिन गुजर जाने के बाद भी नही मिली
थाना शाहजाहानाबाद इलाक़े मौज़ूद स्टार शादी के पास रहने वाली मरियम घर से 20 रुपये लेकर मौहल्ले की दुकान पर समान लेने गई थी जो 72 घण्टे गुज़र जाने के बाद भी अब तक घर नही पहुची घर वालो का रोरोकर बुरा हाल है सच जिस पर बीतती है वो ही जाने मरियम की माँ की सिसकियां बेटी की जुदाई के बाद से दर्द से कन्हार रही है ऐसे ही कई माता पिता जिनके बच्चे गायब हो गए उनकी निगाहें दरवाजे पर टकटकी लगाए हुए है कि कब उनके बच्चे घर वापस आएंगे दोस्तो अपने नन्हे बच्चों की हिफाज़त करो उनको तनहा मत छोड़ो । खेर बैरसिया पुलिस ने तो अपहरणकर्ताओं के आशियानों पर बुलडोज़र चला दिया लेकिन जिन बच्चों की तलाश पूरी नही हुई जो आज भी ग़ायब है उनके अज्ञात कसूरवारों को सजा देना नामुमकिन है ।
जल्द पढ़े मासूमो के मुजरिमों की एक हक़ीक़ी दास्तां सिर्फ़ जनसम्पर्क life में
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात बाल अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
लगातार आवारा कुत्ते व वहशी जानवरों के मुँह का निवाला बनते मासूम बच्चे!
ख़ौफ़ज़दा हुए कटारा के रहवासी मोहताज़ नज़र आ रही भोपाल पुलिस!!!
Congress MLA Panchilal weeps in front of media, alleges police brutality & accuses MLA Umashankar of pressing his throat
विवाह रचाने का लोभ दे बनाए शारीरिक सम्बंध मुखर जाने पर हुआ मुक़दमा दर्ज़!!
Man going to appear in Guna court murdered on the way, throat slitted brutally
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी हुई लापता!!!
भोपाल कलेक्टर लवानिया बोले- लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए कर्फ्यू लगाया; देर रात लिया जाएगा निर्णय
आरती की आत्मा को भोपाल पुलिस की कार्यवाही से इत्मिनान हासिल!!
CM Shivraj takes look at preparation with PM’s visit ahead in MP
EOW makes clerk Keswani's wife too accused in corruption case, most of the assets in Naina Keswani's name
क्या PFI पर भी सरकार SIMI की तरह कसेगी नकेल!!
President Droupadi Murmu to inaugurate the seventh International Dharma-Dhamma Conference in capital Bhopal today
अज्ञात अगवकर्ताओ द्वारा अपहरण की वारदात शहर में सिलसिलेवार थमने का नाम ही नही ले रही !!!
GRP Jabalpur books 5 railway officials for negligence which caused IRTS Bhati’s death
Bhopal-Indore airport to be given in private hands, 9 Highways of MP also to be rented