【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
11 Sep 2022
Anam Ibrahim
7771851163
मर्डर, बैंक रॉबरी, किड्नैपिंग, आर्म्स एक्ट व अन्य हिनियस क्राइम को लगातार अंज़ाम देने के बाद भी हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर होने के चलते हरियाणा पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम भी घोषित कर दिया था लेकिन इन गैंग के इंदौर क्राइम ब्रांच ने साथ कुख्यात फ़रार बदमाशो को 10 पिस्टल रिवॉल्वर तमंचों के साथ धर दबोचा!!!
क्या है पूरा मामला?? एक क्लिक में जाने
इन्दोर/मध्यप्रदेश: व्यापारिक नगरी में अवैध हथियारों की तस्करी का आलम सर चढ़कर ग़दर मचाता दिख रहा है। हाल ही में हरियाणा की कुख्यात गैंग के 07 आरोपी, अवैध फायर आर्म्स के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराएं है। जिन आदतन आरोपियों के कब्जे से 10 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल) , कारतूस साथ मे 02 कार की भी जप्ती हुई है क्राइम ब्रांच के द्वार पकड़े गए आरोपियों में "जसवीर पंगाड़ गैंग" का शातिर आदतन आरोपी विक्रमजीत पर पहले से ही हत्या जैसे गंभीर अपराध में हरियाणा पुलिस ने 25,000/ के ईनाम का एलान कर रखा था ।आदतन आरोपियों के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बैंक रॉबरी, अपहरण, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे गंभीर कई अपराध पहले से ही थोकबंद पंजीबद्ध थे ।
इंदौर -दिनांक 11 सितंबर 2022 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी इसी अनुक्रम मे अचानक क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घटना कारित करने की नियत से बाणगंगा क्षेत्र में दो कारों से जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना बाणगंगा के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियो को दबोच लिया जिन्होनें अपने नाम आरोपी
1).विक्रमजीत वाल्मीकि पिता ओमप्रकाश निवासी 1430 सूर्या नगर गली no.22 हिसार हरियाणा
2) निखिल पिता रामावतार निवासी 03,आजाद नगर भिवानी हरियाणा
3) कुलदीप पिता मांगेराम निवासी मकान न.37 छपार जोगियान जिला भवानी हरियाणा
4) जगजीत कुमार पिता राजकुमार निवासी 71 दादम,भिवानी, हरियाणा
5) जसवंत पिता महेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर, तह. भिवानी खेरा जिला भिवानी
6) संदीप कुमार पिता बलवीर सिंह निवासी ग्राम श्री रादखेड़ा जिला जींद
7) मनदीप पिता प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोशांबा,मंशा कॉलोनी, जिला भिवानी को पकड़ा।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल),कारतूस एवं 02 कार को जप्त किया हैं।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड चेक करवाने पर पता चला कि आरोपी विक्रमजीत वाल्मिकी जो की हरियाणा की "जसवीर पंगाड़ गैंग" का सदस्य है, जिसके विरूद्ध 10 से 15 अपराध पहले से पंजीबद्ध है और वो थाना बरवाड़ा जिला हिसार से "हत्या" जैसे गंभीर अपराध में फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा 25,000/– के इनाम की उद्घोषणा भी जा चुकी थी। आरोपी संदीप के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर 03 अपराध पहले थे पंजीबद्ध। आरोपी मनदीप के विरुद्ध हत्या, अपहरण, आबकारी एक्ट, मारपीट जैसे गंभीर 08 अपराध पहले से पंजीबद्ध।आरोपी जगजीत के विरुद्ध बैंक रॉबरी एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध पहले थे पंजीबद्ध। आरोपी निखिल के विरुद्ध हत्या एवं मारपीट जैसे गंभीर 02 अपराध पहले थे पंजीबद्ध। आरोपी जसवंत के विरुद्ध हत्या ,आर्म्स एक्ट,एक्सीडेंट करने जैसे गंभीर 02 अपराध पहले थे पंजीबद्ध। आरोपी कुलदीप उर्फ बुच्चा के विरुद्ध हत्या ,आर्म्स एक्ट करने जैसे गंभीर अपराध पहले थे पंजीबद्ध। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध
अंधी अनसुलझी रहस्यमाई बलात्कार की वारदात से नाबालिग़ बनी गर्भवती!!
बारात से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दुल्हे की दादी सहित तीन की मौत
201 शराब पीने, शराब बेचने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को 3 घण्टे में दबोचा पुलिस ने!!
Man kills his wife in Nishatpura area of Bhopal over petty dispute
PS गुनगा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
मयखानों की नीलामी टलने से क्या ठेकेदारों को होगा दोहरा लाभ?
DM ने पत्रकार को भेजा नोटिस तो केंद्र ने कहा यह अतिक्रमण, नई गाइडलाइन के तहत आपको अधिकार नहीं
आईजी की पत्नी-साली को घर के नौकरों ने बनाया भोपाल में बंधक
MP: A corona free village, read how the women saved the villagers life from the deadly virus
While Maharaj takes 72 hours Samadhi in 7ft deep pit, Bhopal Police says it’s a personal matter
रिश्वतख़ोरी का खलनायक ख़ाकीदारी टीआई के लेनदेन का ख़ुलासा!!
बढ़ती मंहगाई को देख चोरों ने के हुए हौसले बुलंद ताला तोड़ मशरूका ले उड़े!!
Aid of former bishop PC Singh, Suresh Jacob granted bail by MP HC, was in custody since 30 days
संवैधानिक ओहदेदारी का हक़ चाहिए! तो जाइए पहले अपना फ़र्ज़ निभाइये!!
NCB recovers 206 KG of Ganja, was being transported from Odisha to Sehore