अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







पुलिस हिरासत में हथकड़ी से कलाई निकाल जेल जाने से पहले आरोपी हुआ 9 दो 11 !!

14 Apr 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


भोपाल/मप्र: किसी भी अपराध के बाद गिरफ़्तारी के ख़ौफ़ के चलते आरोपी का फ़रार होना ये तो एक आम बात है लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हथकड़ी से कलाई को जुदा कर फ़रार हो जाना पुलिस की लापरवाही को जगज़ाहिर करता है जो ख़ास बात है । खबर लिखने के पहले बड़ा सवाल हथकड़ी बनाने वाले पर दागा जाए या हथकड़ी लगाने वाले पर। दरअसल प्रदेशभर में हथकड़ी से कलाई निकाल भागने का यह पहला मामला नही है प्रदेश भर में ऐसे बेहिसाब मामले पहले भी गुजर चुके है कि पुलिस की सुरक्षा में हथकड़ी को बिना तोड़े कलाई से हथकड़ी निकाल आरोपी फ़रार हो जाते हैं। पुलिसिया हथकड़ी वैसे तो हवालातियों की कलाई में डाल तमाशा बनाना नाजायज़ है लेकिन जिन आरोपियों के फ़रार होने का अंदेशा हो उनकी कलाई में हथकड़ी डालना तो लाज़मी है।बतादें की आरोपियों के हौथो को हथकड़ी से जकड़ने का चलन पुराना है लेकिन मप्र पुलिस के पास हथकड़ियां भी दोहरे क़िस्म की पाई जाती है एक हथकड़ी पुरानी है जिसमे 7 लॉक होते हैं अगर आरोपी की कलाई मौटी है तो पहले दूसरे लॉक लगाकर ही कलाई को कस दिया जाता है अगर आरोपी पतला दुबला मुरझाई कलाई का नुमाइंदा है तो लॉक को पहले से अंतिम दर्जे के लॉक तक कस के देखा जाता है अगर फिर भी हथकड़ी ढीली हो तो दोहरी हथकड़ी उसी कलाई में लगाई जाती है लेकिन अब मप्र के पुलिस महकमे में आरोपी की कलाई पर लगने वाली कुछ नई हथकड़ियां भी बन गई है जिनमे कहीं चार तो कहीं पांच लॉक होते हैं , चुनांचे जितना हथकड़ी लगाने वाले को हथकड़ी का इल्म नही होता है उससे ज़्यादा हथकड़ी पहनने वाले को होता है क्योंकि हथकड़ी पहनाने वाले को सिर्फ़ हथकड़ी की मजबूती का मुख़ालता होता है और हथकड़ी पहनने वाले को हथकड़ी की ख़ामियों का भी ज्ञान । बहरहाल फ़रार होने की मंशा रखने वाले आदतन अपराधी अक्सर हथकड़ी पहनते वक़्त कलाई को आड़ा रखने की कोशिश करते हैं ताकि बाद में कलाई सीधी करें तो हथकड़ियों की जकड़ ढीली पड़ जाए।  खैर भोपाल साईबर पुलिस की हिरासत में अदालत से जेल की कालकोठरी में कैद होने जा रहा हवालाती आरोपी सरेराह फ़रार हो गया मामला कुछ युं हुआ कि अपराध क्र 35/23 दफ़ा 420/506/34 के तहत गिरफ़्तार हुआ 22 वर्षीय आरोपी अमोल गोड़गे को साईबर क्राइम ने भोपाल अदालत में पेश किया था जहां अदालत ने अमोल को Judicial Remand में लेते हुए सेंट्रल जेल भोपाल में बंद करने का फ़रमान ज़ारी कर दिया । लिहाज़ा तक़रीबन शाम 7 बजे पुलिस की हिरासत में अमोल के हाथों में हथकड़ी लगा पुलिस उसे शासकीय वाहन में बैठा जेल ले जा रही थी। अदालत से गुज़र अभी पुलिस का वाहन लालघाटी चौ-रस्ता पार करता कि लालघाटी पर लाल सिग्नल गिर गया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी तो पीछे हथकड़ी में जकड़ी कलाई से हाथ निकाल अमोल फ़रार हो गया। हैरत की बात है कि पुलिस हिरासत से अमोल के फ़रार होने की भनक साथ चल रही पुलिस को भी नही लगी जैसे ही आरोपी अमोल को पुलिस ने वाहन में नही पाया तो जुम्मेदार पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए आननफानन में पुलिस के नुमाइंदो ने आसपास आंखे दौड़ाई आगे पीछे के रास्तो पर अमोल को तलाश किया लेकिन दूर से दूर तक अमोल का नामोनिशां नज़र नही आया। खैर मायूस हुई पुलिस खाली हाथ खुद ही फ़रियादी बन थाना कोहफ़िज़ा पहुच गई जहां फ़रार हुए अमोल पर एक और मामला अपराध क्र 210 पर दफ़ा 224 के तहत दर्ज़ हो गया, हैरत की बात थी कि पुलिस की मौज़ूदगी में मज़बूत हथकड़ी से नाज़ुक कलाई निकाल हवालाती फ़रार हो गया लिहाज़ा फ़रार हुए हवालाती की गर्मजोशी से तलाश शुरू हुई तो वहीं फ़रार आरोपी तबतक सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दे शहर की सरहद पार कर चुका था। फ़रार हुए आरोपी ने सीहोर के एक रेन बसेरे में डेरा डाल लिया था जिसे सूझबूझ के साथ भूलचूक करने वाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर अपनी कोताहियों का कफ़्फ़ारा अदा कर लिया चुनांचे बाद में फ़रार हुए नुमाइंदे की दोहरी गिरफ़्तारी पर साईबर पुलिस ने प्रेसविज्ञप्ति ज़ारी कर मीडिया को बताया की.... - 

प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच भोपाल 


*पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जिला सीहोर से पकड़ा*


भोपाल:- दिनांक 14 अप्रैल 2023 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add CP अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त (DCP)  अपराध - श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति.  पुलिस उपायुक्त (Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा नेतृत्व में थाना क्राईम ब्रांच एवं सायबर क्राइम जिला भोपाल की सयुक्त टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को जिला सीहोर से धर दबोचा गया।


*घटनाक्रम:-* दिनांक 11.04.2023 को थाना अपराध शाखा (क्राईम ब्रांच) के अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 420, 506, 34 भादवि में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 04 आरोपियों को जे.आर.( ज्यूडिसियल रिमाण्ड) प्राप्त कर केंद्रीय जेल भोपाल दाखिल करने ले जा रहे थे तभी रास्ते में कोहेफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर आरोपी अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी 70 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, भोपाल हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया था जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया था। जिसके बाद थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था। जिसके बाद फरार आरोपी अमोल की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सायबर क्राईम एवं थाना क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीमें गठित कर भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्र में रवाना किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार दो दिन तक तलाश करने के उपरांत आरोपी को जिला सीहोर से पकड़ा गया।


*तरीका वारदात:-* अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 420, 506, 34 भादवि में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 04 आरोपियों को जे.आर.( ज्यूडिसियल रिमाण्ड) प्राप्त कर केंद्रीय जेल भोपाल दाखिल करने ले जा रहे थे तभी रास्ते में कोहेफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर आरोपी अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी 70 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, भोपाल हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया था। 


*पुलिस कार्यवाही:-* वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना क्राईम ब्रांच एवं सायबर क्राईम की 10 से अधिक टीमें गठित कर भोपाल शहर एवं आसपास के जिलों में तलाश पतारसी हेतु रवाना किया गया था। टीमों द्वारा लगातार 48 घण्टे तक अथक परिश्रम कर मैदानी एवं तकनीकी कुशलताओं का उपयोग कर आरोपी अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी EWS-57 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, को इंदोर-भोपाल बायपास, सरकार ढाबा के पास से पकड़ा गया।


*नाम आरोपी-*


 अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी EWS-57 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, भोपाल।


आपराधिक रिकार्ड


SN NO., CRIME NO, SECTION, POICE STATION, REGISTERED DATE


1- 139/17

25 ARMS ACT

BAGSEWANIYA

21.02.17


2- 260/19

25 ARMS ACT

KATARA HILLS

04.12.19


3-278/19

294,323,427,506,34 IPC

KATARA HILLS

22.12.19


4- 22/20

36(B) MP EXC ACT

KATARA HILLS

12.02.20


5-194/20

34 EXC ACT

KATARA HILLS

07.10.20


6-439/21

294,324,327,506,34 IPC 25 ARMS ACT

MP NAGAR

04.08.21


7-440/21

323,34,354,452 IPC

MP NAGAR

04.08.21


8-465/21

294,323,506,34 IPC

JAHANGIRABAD

22.05.21


9-747/21

294,323,34,506 IPC AND 25 ARMS ACT

GOVINDPURA

01.10.21


10-781/21

25 ARMS ACT

AISHBAGH

15.12.21


11-881/21

294,323,324,34,427,506 IPC

BAGSEWANIYA

02.12.21


12- 35/23

420,506,34 IPC

PS CRIME BRANCH

11.04.23


13- 210/23

224 IPC

KOH-E-FIZA

12.04.23



*पुलिस टीम:-*


सायबर क्राईम - उनि देवेंद्र साहू, उनि भरत प्रजापति, उनि विवेक आर्य, उनि पारस सोनी, उनि रमन शर्मा, उनि सुशील, उनि सुबोध गौतम,  ASI P. चिन्नाराव, प्रआर. आदित्य साहू, प्रआ. प्रतीक उईके, प्रआर. महेंद्र चौहान, प्रआर. नईम खान, प्रआर. जावेद,  प्रआर. जसवंत, प्रआर. राधेश्याम पाल, आर. तेजराम सेन, आर. रामकृष्ण पटेल, आर. सुरेंद्र लामकूचे, आर. प्रशांत शर्मा, आर. यतिन चौरे, आर. प्रताप, आर. रविंद्र रघुवंशी, आर. राघवेंद्र दांगी, आर. अशोक शर्मा, आर. रवि शिल्पी, आर. अभिषेक चौधरी, आर. नीलेश साहू, आर. लवकुश, आर. जीतेद्र मेहरा, आर. अंकित मिश्रा, आर. अंकित सिंह, आर. सुनील सिलावत, आर. हरीश, आर. धीरेंद्र यादव


थाना क्राईम ब्रांच- उनि अंकित नायक, सउनि अनिल दुबे, सउनि राजकुमार, प्रआर श्याम, आर. महावीर।

पूरी खबर पढ़ने के लिए ज़हमत उठाइये लिंक पर क्लिक कर अंदर आइये

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत


Latest Updates

No img

Madhya Pradesh Government Extends Chief Secretary Iqbal Singh Bais' Tenure Amidst Upcoming Assembly Elections


No img

शहर की होटलों में लगातार बलात्कार देहव्यापार मैदानी पुलिस बताए कौन जुम्मेदार?


No img

आंसुओ की कीमत


No img

निक़ाह का लालच दे लूट ली आबरू मामला पहुँचा कोतवाल के पास!!!


No img

Food Security Administration Develops Informer System to Combat Adulteration of Milk Products in Capital


No img

अज्ञात अपहरणकर्ता ने नाबालिक को बहला फुसलाकर किया अगवा!!


No img

Rape accused out on bail gang rapes victim & shoots video to pressure her into withdrawing case in Jabalpur


No img

पैसों के लिए दोस्त बना दुश्मन, कैंची से मारकर उतारा मौत के घाट


No img

कलेक्टर का आदेश, भोपाल के स्कूल खुलेंगे साढ़े 8 बजे


No img

No Egg-Chicken for malnutrition kids in MP: HM Narottam Mishra


No img

Man attacked with knife by 4 assaulters in the Capital's Awadhpuri area, admitted to ICU of Hamidia Hospital


No img

President Kovind to arrive tomorrow in Jabalpur along with Governor and CJI, Narmada coast dazzles with lights


No img

Collector Lavania to hear the matter of Congress candidate Santosh’s OBC certificate dilemma


No img

नशे में धुत रहने वाला बेटा 3 माह से अपनी माँ के साथ बना रहा था जिस्मानी रिश्ता, मामला पहुंचा थाने


No img

PHQ की कैंटीन में चल रहे घरेलू सिलेंडर!!!