【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
20 Jan 2021
राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। बालिका गृह में रह रही एक पीड़िता ने नींद की गोलियां खा लीं। उसे सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालांकि इस मामले में बाल गृह के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बाल गृह पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सवाल उठाए कि गोलियां बालिका गृह में कैसे पहुंची?
पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन घंटे भर्ती करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। बालिका गृह में रह रही एक पीड़िता ने नींद की गोलियां खा लीं। उसे सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालांकि इस मामले में बाल गृह के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बाल गृह पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सवाल उठाए कि गोलियां बालिका गृह में कैसे पहुंची?
पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन घंटे भर्ती करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध
रिश्वतख़ोरी का खलनायक ख़ाकीदारी टीआई के लेनदेन का ख़ुलासा!!
Ps MP नगर: सलाखों के पीछे जाने से पहले बेवफ़ा आशिक़ हुआ छू!!!!
Gun shot fired at pan shop owner in Jahangirabad area of Bhopal, miscreants flea; owner narrowly escapes
Teachers to be vaccinated till 5th Sept, Government issues important instructions
Does India deserves such civil servants? MP IAS makes villager go nude in public
राहगीर का चेहरा EOW दफ्तर के पास अज्ञात हमलावरो ने धारदार खंज़र से फाड़ डाला!!!
UP police’s constable Mohit’s monkey love applauded
Dog owner beats up & abuses retired person after objecting over making dog defecate in front of his house
PS बिलखिरिया: हथकड़ी तोड़कर भागे कैदी को पुलिस ने खेत से पकड़ा
Fraudster held by Bhopal Cyber Police who used to lure targets in the name of home loans from Pune, Maharashtra
Pre-order promotion to 31 soldiers of Madhya Pradesh State by CM
संविधान के सम्मान पर जोर: दुर्गेश केसवानी ने सोच-समझकर बयान देने की अपील की!"
समर्पण और सेवा के आदर्शों से सजा पुलिस प्रशिक्षण का समापन
अज्ञात अपहरणकर्ता ने नाबालिक को बहला फुसलाकर किया अगवा!!
Capital’s AQI reaches upto 500, Bhopal’s air index poor and not even breathable