【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
21 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851153
मोबाईल की दुकान का ताला तोडकर मोबाईल चोरी करने वाले 04 शातिर बदमाश, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त मे
आरोपियो से चोरी के Samsung ओप्पो वीवो कंपनी के 17 मोबाइल व 22 डमी मोबाइल तथा 5000 नगदी भी की बरामद।
इंदौर/ मध्यप्रदेश: रात भर गिरी मूसलधार बारिश के बाद जैसे ही सुबह हुई तो पुलिस थाना पलासिया में चोरी की शिकायत दर्ज़ करवाने फ़रियादी बन सुमित पिता रमेशचन्द्र खरवारे अपने मित्रों के साथ
आगे क्या हुआ ? क्लिक करें और जाने
इन्दौर के थाना पलासिया में फ़रियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की दिनांक 13.08.22 के 10.00 बजे दिनांक 14.08.22 के 10.30 बजे के मध्य रात्री मे अज्ञात बदमाशो ने दुकान के दरवाजे का ताला तोङकर अंदर रखे सेमसंग विवो आदि कम्पनियो के ओरिजनल व डमी मोबाईल फोन चुराकर ले गए । बहरहाल फरियादी की शिकायत पर थाना पलासिया में अपराध क्रमांक 369/22 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात बदमाशो के विरूध्द मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया।
नकबजनी की इस घटना को गम्भिरता से लेते हुए थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे नकबजनी के अपराधियो की धरपकङ के लिए एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीगणो की तलाश हेतु टीम को योजनाबद्ध तरीके से लगा दिया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना पलासिया की टीम के द्वारा सतत प्रयास किये गये । पतासाजी के दौरान घटना स्थल तथा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि, आरोपी खजराना तरफ के हैं। उक्त जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया कि पतासाजी करें कौन सस्ते में मोबाइल बेच रहा है । पतासाजी करने पर थाना पलासिया पुलिस को सफलता मिली और चोरी के आरोपी की पहचान 01. अकरम उर्फे अक्की शाह पिता रसीद शाह उम्र 25 साल निवासी तंजीमनगर,खजराना ,इन्दौर 02.अशरफ उर्फे बाला पिता रसीद शाह उम्र 22 साल निवासी तंजीमनगर,खजराना ,इन्दौर 03. शाहनवाज उर्फे शानु पिता कल्लु खान उम्र 32 साल निवासी सम्मा नर्सेरी गार्डन के पास,झुमरु कालोनी ,खजराना इन्दौर 04. हर्ष उर्फे सोनु पिता रमेश दावले उम्र 19 साल निवासी 22/5 परदेशीपुरा,इन्दौर को पकङा गया। आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना कारित किया जाना बताया ।उक्त सभी आरोपियो से 17 ओरिजनल मोबाईल अलग अलग कम्पनियो के व 22 डमी मोबाईल किमत करीबन 220000 (दो लाख बीस हजार) रुपये के बरामद किये गये है ।सभी चारो आरोपियो से अन्य अपराधो मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस , उप निरीक्षक अन्तरसिंह सोलंकी ,उप निरीक्षक दिनेश कलेश ,प्र.आर.1749 देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट चोरी ताज़ा सुर्खियाँ
Deadly Happiness: Newly elected councillor’s son dies due to heart attack in MP
Two fake policemen again arrested in the Capital, posed ID cards of SI
SC issues notice to MP govt on plea filed by whistleblower Anand Rai against MP HC's judgment
Kohefiza police still probing the matter of youth found dead on railway track, suicide or accident still unknown
Katara Police registers case under sections of Rape POCSO after 22 days of minor girl's death, was 4 months pregnant
Kamalnath writes to all SPs of MP, telling not to register false cases against congress workers
छग: घर के बाहर खेल रहे व्यापारी के बेटे को अगवा करने वाले गिरफ्तार
Cultural program organized at the Kushabhau Thackeray International Convention Center on Saturday, 2nd day of the IAS Service Meet in Bhopal
MP HC quashes assault FIR against Bhopal ADRM who was transferred to Chennai, 'attempt to harass ADRM because of his senior position' states judgement
जुए-सट्टे के गोरखधंधे पर इंदौर अपराध शाखा की दिखावेदार कार्यवाही क्या ऊंट के मुँह में जीरा समान?
Bhopal police to wear Angola shirts and jerseys from tomorrow as a part of winter uniform
Report analysis of Bhopal Cyber Crime shows phone call fraudsters most active in the afternoon
दूध डेरी संचालक के पास से देशी कट्टा ज़िंदा कारतूसों के जप्त किया!
ससुर-बहु की लव स्टाेरी का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने ले ली प्रेमिका की जान
कांग्रेस ने किया 4 लाख मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण कर बनाया रिकॉर्ड