अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







सफ़ल रहा इंदौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली में आज जनसुनवाई का दिन!

06 Sep 2022

no img

इंदौर/मध्यप्रदेश: मंगलवार आज का दिन हनुमानजी की पूजा, परस्ती करने वालो के लिए लेकिन मंगलवार का ये दिन इंसाफ़ के लिए भटक रहे  पीड़ित निर्धन फरियादियों के लिए भी ख़ास है क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का निराकरण भी जनसुनवाई के ज़रिए आज ही होता है, पहले प्रदेश भर के सभी आला अफसरों के दफ़्तरों के दरवाज़े पर आज ही के दिन फ़रियादीयों की एक लंबी क़तार लगी दिखती थी लेकिन धीरे-धीरे जनसुनवाई के दिन असफ़रो के दफ्तरों के आगे सूनापन देखने को मिलने लगा बहरहाल बदहाल बने जनसुनवाई के इस दिन को पीड़ित दुहाई देते नज़र आने लगते है। थाने स्तर पर जब सुनवाई नही होती है तो फरियादियों के पास एक रास्ता तो बचा रहता है कि वो अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई के दिन आला अफ़सरो के पास जा सकते हैं लेकिन जनसुनवाई का प्रचार-प्रसार आमजन के बीच ना होने से मंगलवार के दिन अफ़सरो के दफ़्तर पर सन्नाटे पसरे नज़र आते हैं, ख़ैर इंदौर नगरी में जैसे ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली का अमलीज़ामा ओढ़ा है वैसे ही आमनागरिको ने जागरूकता दामन थाम लिया है आज 


पूरी ख़बर की तह तक गोता लगाने के लिए लिंक पर तो क्लिक बनता है।

 इंदौर: आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर आज जनसुनवाई में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के पास। 

पुलिस अधिकारियों ने जनता की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान पुलिस को प्राप्त हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं के 35 शिकायती आवेदन पत्र।

इन्दौर दिनांक 06 सितंबर 2022-  मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का निराकरण करनें एवं समस्याओं का समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जा रही  हैं और जनसुनवाई को लेकर आमजन में जागरूकता भी लाई जा रही है। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन  एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर व अति पुलिस आयुक्त इंदौर (कानून व्यवस्था)  मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा हैं।  

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 23.08.22 को पुलिस सभागृह रानी सराय रीगल चौराहा इन्दौर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्य़ालय) इंदौर राजेश हिगंणकर की उपस्थिति में अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस उपायुक्त जोन- 1  जयवीर सिंह भदौरिया, निरीक्षक राधा डामोर, महिला थाना उपनिरीक्षक रूपाली भदौरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की शिकायत एवं समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने के लिये उचित कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक को कुल 35 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हे जनसनवाई मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 जनसुनवाई मे प्रमुख रूप से धोखाधड़ी, जमीन संबंधी विवाद, आपसी विवाद, महिला अपराध संबंधी सहित अन्य शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकण हेतु तत्काल कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर आवेदकों को संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्यवाही के लिए बताया गया। ये तो रहा इंदौर बस थोड़ी देर बाद अब भोपाल,जबलपुर की जनसुनवाई की ख़बरों के साथ मिलते हैं। 

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय


Latest Updates

No img

वर्दी की गर्मी बेबस महिला पर उतारते सागर पुलिस के नामर्दा जवान!


No img

कृष्ण जन्माष्टमी के मौक़े पर हर जगह बीजेपी के लगे बैनर, कांग्रेस का नही लगा कोई भी होडिंग पोस्टर


No img

मानव सेवा ही नारायण सेवा। मंदिर हुआ कोविड अस्पताल में तब्दील!


No img

पति ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, पत्नी ने फिर से शुरू किया रेप केस।


No img

शहर के शाही दरबार जहांनुमा में नाथ कर रहे है निवेशक मुखियाओं का हौसला अफ़ज़ाई


No img

Thief arrested in Bhopal after six-month-long of stealing spree, police manages to recover goods worth of only 1 Lakhs Rupees


No img

181 Chitals sent from Chidikho Sanctuary of Rajgarh to Kuno National Park to satiate the hunger of cheetahs arriving from Namibia


No img

Former Bishop PC Singh's wife issued notice by EOW, secretary too brought under questioning


No img

आपसी रंजिश में हुई हाथापाई का बदला लेने की गरज से कर दी हत्या !!


No img

Jabalpur police hoists flag at various locations in it’s offices, celebrates ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’


No img

Bhopal: State Cyber ​​Police conducts workshop with E-Commerce platforms, better co-ordination in crime investigation expected


No img

अनजान एप्प डाउनलोड करते ही हो सकते हे ठगी का शिकार!


No img

Water-filled Rudrasagar of Narmada-Shipra being re-emptied to construct foot bridge in Ujjain


No img

Blind Kidnappers की collar पे पहुँचा भोपाल पुलिस का हाथ!!


No img

Bajrang Dal members stage protest against namaz inside DB mall of Bhopal by singing bhajans