अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







अनजान एप्प डाउनलोड करते ही हो सकते हे ठगी का शिकार!

02 Dec 2023

no img

फिरदौस अंसारी


अनजान कॉल से रहे सावधान 

क्राइम ब्रांच ने साइबर क्राइम मामले में ठगो से वसूले 3 करोड़ से अधिक की राशि 


*जनसम्पर्क Life*

न्यूज़ नेटवर्क


*इंदौर मप्र:*. हेलो में बैंक से बात कर रहा हू, आप अपने बैंक कि क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हे, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हे, बस एक एप्प डाउनलोड करले. जिससे आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी, जिसका लाभ आप ले सकते हे. इस तरह के कॉल आपके पास आये तो सावधान हो जाये. जरा सी लापरवाही आपको भारी नुक्सान पहुंचा सकती हे. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इसी तरह के कुछ मामलो का खुलासा किया हे. ठगी का शिकार हुए 5 लोगो की किस्मत अच्छी रही जिन्होंने समय पर पुलिस की मद्दद ली.त्वरित कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने 6 लाख 70 हज़ार 500 रूपए की राशि फरियादीओ को वापस लौटा दी जो बदमाशों ने इनसे ठगी थी. 


-phone-pe पर ट्रांसफर करा कर ठगे रूपए -


ठगी का शिकार हुए चद्रकांत इंदौर के महू इलाके में रहते हे. उनका प्रॉपर्टी का कारोबार हे. उनके मोबइल पर अनजान व्यक्ति का कॉल आया. उसने चंद्रकांत को अपने बचपन का दोस्त बताते हुए अपनी बातो के जाल में फसा लिया. चंदकांत को भरोसे में लेने के बाद शातिर बदमाश ने phone-pe वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस कराते हुए 1 लाख 98 हज़ार रूपए ठग लिए. इसी प्रकार कारपेंटर का काम करने वाले चेतन से शातिर बदमाशों ने phon-पे वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस कराते हुए 72 हज़ार रूपए ठग लिए थे. अनजान व्यक्ति ने अपने आप को चेतन का मित्र बताकर ठगी को अंजाम दिया. 


- सोफ्टवेयर इंस्टाल कराकर ठगी 1लाख रूपए से अधिक की राशि -


निजी कंपनी में काम करने वाले इंदौर निवासी अमरनाथ में पास बैंक से एक अधिकारी का कॉल आया. उसने अमरनाथ को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए मोबइल में एक सोफ्टवेयर इंसटाल करने को कहा. कॉल करने वाला फ़र्ज़ी अधिकारी था, जिसकी तस्दीक अमरनाथ ने नहीं की और उसकी बातो में आकर सोफ्टवेयर डाउनलोड कर लिया. इसके बाद फ़र्ज़ी अधिकारी ने अमरनाथ के बैंकिंग की जानकारी प्राप्त कर उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 20 हज़ार रुपय गायब कर दिए. 


- बिजली कनेक्शन काटने का मेसेज देकर ठगे एक लाख पचास हज़ार रूपए -


बिजली बिल तत्काल अपडेट करे अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह मैसेज सीनियर सिटिज़न रघुनन्दन के मोबइल पर आया जिसमे एक मोबाइल नंबर भी था. जिसपर रघुनन्दन ने विद्युत्त विभाग का नंबर समझ कर कॉल किया. कॉल पर बात करने पर उन्हें एक एप्प डाउनलोड करते हुए बिल उपडेट करने का कहा गया. कनेक्शन ना कटे इसलिए रघुनन्दन ने एप्प डाउनलोड कर लिया. जिसका फ़ायता उठाते हुए ठगो ने बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर क्रेडिटकार्ड खाते से 1लाख 50 हज़ार रूपए निकाल कर अन्य खाते में ट्रांसफर करा कर ठग लिए. 


- सोशल मीडिया पर पोस्ट देख किया संपर्क, गवाए एक लाख तीस हज़ार -


सोशल मीडिया पर पोस्ट देख इंदौर निवासी राजकुमार ने कपूर, अगरबत्ती, मोमबत्ती आदि के रॉ मटेरियल खरीदने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जिस पर उन्हें बहुत सस्ते में माल देने का भरोसा दिया गया. डील फाइनल होने पर ठगो ने एडवांस पेमेंट 1लाख 30 हज़ार 500 रूपए लेने के बाद अपना मोबइल बंद कर दिया. 


ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने 5 आवेदकों से ठगे गए 6 लाख 70 हज़ार 500 रूपए वापस कराये. गौरतलब हे की क्राइम ब्रांच इंदौर ने इस वर्ष में अभी तक cyber helpline के माध्यम से प्राप्त पर कार्यवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख से अधिक की राशि रिफंड कराई हे. ठगी का शिकार हुए लोगो की मदद के लिए क्राइम ब्रांच ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 जारी कर रखा हे, जिसपर शिकाय की जा सकती हे.

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

IPS रश्मि शुक्ला के सर पर लटकी कार्यवाही की तलवार!


No img

आधा दर्ज़न पाईप चोरों को मय मशरुका के थाना बरेला पुलिस ने किस तरह दबोचा?


No img

थाना टीटी नगर में गुज़री लूट की वारदात


No img

AIMIM party wins three seats in civic body polls in Madhya Pradesh


No img

12 people die of rain & thunderstorms in the State along with a 6 yr old girl


No img

Transport Ministry issues fresh rules, no need of re-registration of vehicle is transferred to another state


No img

The cold tea sip drama in MP, Collector revokes notice given to food inspector by SDM


No img

Who is professor Ujjwal Kumar Kalla? These 2 MANIT research scholars sit on dharna everyday to make the matter hear


No img

Will the Bhopal Police bring alive ‘Harassment at Workplace’ law in Rani Sharma’s case?


No img

Girls married under Kanyadan Yojana have kids now but financial aid still awaits in MP


No img

Tribal youth beaten with plastic pipes & belts at liquor shop after asking why the owner was over-charging him


No img

‘जय श्रीराम’ नारा राजनैतिक है, अब हमे जय सियाराम बोलना चाहिए: दिग्विजय!!


No img

EOW raids Pollution Control Board’s scientist, 30 lakhs cash, jewellery recovered; Farm house under scanner


No img

दिनदहाड़े महिला के जिस्म को धारदार औज़ार से किया छलनी-छलनी!!


No img

South African cheetahs into a wildlife sanctuary in Madhya Pradesh by August