अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







लाखो की नशे की खैप अड्डे तक पहुचने से पहले चढ़ी क्राइम ब्रांच के हत्ते!

16 Jun 2022

no img


Anam Ibrahim

7771851163

भोपाल: शहर की सरहदों में सिलसिलेवार दाख़िल होती मादक प्रदार्थ की खैप को रोकना पुलिस के लिए कई दशक से लोहे के चने चबाने जैसा साबित होता आया है खेर ऐसा भी नही है कि पुलिस नशे के तस्करों पर नकेल कसने की क़वायद नही करती पुलिस के हरचंद प्रयासों के बाद भी नशे के कारोबारी दिन दुगनी रात चौगनी तरक़्क़ी करते नज़र आते है। शायद यही वजह है कि गांजा, अफ़ीम, चरस स्मैक के सेवन करने वालो की संख्या बढ़ते ही चले जा रही है। बूढ़े बुज़ुर्ग व बर्बाद अधेड़ों के नशे से शायद समाज को इतना फ़र्क़ नही पड़ता लेकिन अफ़सोस तब होता है कि जब नाबालिग़ व छात्रों को इस नशे की दुनिया मे पुरजोशी से दाख़िल होते देखते है वैसे तो इस शहर में नशे के बारा जिंदा बाज़ार मौज़ूद है और इन बाज़ारो को आबाद करने के लिए नशा तस्कर अन्य राज्यो से गांजा, चरस भारी मात्रा में लाकर नशे की मंडियों में नीलाम करते हैं लंबे वक़्त से मादक प्रदाथ के तस्कर आसानी से सफ़लता के साथ भोपाल गांजा पहुचाया करते थे लेकिन इस बार भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे की एक लंबी खैप अड्डे तक पहुचने से पहले ही उतार ली। मामला कुछ यूं हुआ कि पुलिस कमिश्नर मकरन्त देउस्कर व एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर के द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा था जिनके नक्श-ए-क़दम पर सायबर क्राइम DCP अमित कुमार व एडिशनल DCP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गांजा तस्करो की धड़पकड़ करने के लिए एक टीम तैयार की जिसको देर से सहीं मगर भारी सफ़लता हाथ लगी क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि ट्रेन के रास्ते बहुत बड़ी मात्रा में गांजा भोपाल में उतारा गया है। लिहाज़ा समय ना गवाते हुए क्राइम ब्रांच के नुमाइंदों ने गली मोहल्लों की ख़ाक छानना शुरू करी तभी नशे की सबसे बड़ी मंडी इतवारा के पीछे सेन्ट्रल लायबेरी के पास 6 महिलाओं और दो युवकों को दबोच लिया जिनके पास से 135 किलो गांजा बरामद हुआ जिस की क़ीमत तक़रीबन 14 लाख रुपए आंकी जा रही है बता दें कि ये गांजा आंध्रा प्रदेश के विशाखापत्तनम से ट्रेन के रास्ते लाया गया था। 



खबर अभी बाकी है हल्का सा क्लिक करें और जाने वारदात का मुकम्मल मज़मून- 

भोपाल पुलिस द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति : 

प्रेस नोट, क्राईम ब्रांच, भोपाल🚔


*क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार, 135 किलो गाँजा कीमती 14 लाख रुपये* 


आंध्रप्रदेश  विशाखापट्नम  से भोपाल की जाती थी गाँजे की तस्करी 


भोपाल: दिनांक 16.06.2022 - वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध  मादक पदार्थ की तस्करो की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था।


जिसके तारतम्य में जरिये मुखबिस सूचना मिली कि दिनांक 14/06/22 मुखबिर सूचना पर थाने से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से रवाना होकर मय मौके पर सेन्ट्रल लायब्रेरी ग्राऊण्ड के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आठ लोग जिसमें दो पुरुष एवं छः महिलायें मिलीं जिन सभी संदेहियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी एवं हकमत अमली से पकड़ कर नाम पता पूछने पर एवं विवेचना के दौराने उनके पास से महिलाओं की तलाशी महिला की गरिमा का ध्यान रखते हुये उनकी तलाशी महिला प्रधान आरक्षक क्रमशः 1 फुलोबाई कुचबंदिया पनि राजु कुचबंदिया उम्र 50 साल निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से प्लास्टिक की बोरी के अन्दर 4 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट जिन्हें खोलने पर प्रत्येक पैकेट में हरे काले रंग का मटमैला नमी एंव गंधयुक्त गांजा जैसा पदार्थ वजन 07.800 किलो रखा मिला इसी प्रकार 2- नीतु कुचबंदिया पनि राजा कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 9 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन ग्राम वजन 17.400 किलो ग्राम, 3- सीमा कुचबंदिया पनि स्व. पवन कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 9 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन 18.600 किलो ग्राम, 4-रिया कुचबंदिया पत्नि मन्ना कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी प्रेमनगर नारियलखेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 10 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन वजन 20.500 किलो ग्राम, 5- कविता कुचबदिंया पत्रि बबलु कुचबंदिया उम्र 34 साल निवासी गणेश नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास बोरी के अन्दर 09 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट 17.400 किलो ग्राम, 6 - रानी कुचबंदिया पनि मनोज कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी छोला थाने के सामने झुग्गी थाना छोला मंदिर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 9 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन वजन 17.200 किलो ग्राम एवं पुरुषों में 7 अभिषेक मेसकर पिता अजबसिंह मेसकर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जमुनिया तालाब सिहोर थाना मण्डी जिला सिहोर के पास से मिले 10 खाकी रंग के पैकेट में रखे 19.400 किलो ग्राम, 8- मनीष मारन पिता सुरेश मारन उम्र 20 साल निवासी ग्राम जमुनिया तालाब सिहोर थाना मण्डी जिला सिहोर के पास से मिले 09 खाकी रंग के पैकेट में 17.650 किलो ग्राम को अपने कब्जे में रखते हुए सभी के पास से कुल 135.950 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14,00,000 रुपये रखा पाया गया जिससे सभी संदेहियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणों के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा, को मौके पर विधिवत् जप्त कर समस्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया । थाने पर अपराध क्रमांक 101/22 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण से पूछताछ जारी है।


*गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-*


क्र नाम आरोपी पता शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय


1. फुलो बाई कुचबंदिया पत्नि राजु कुचबंदिया उम्र 50 साल निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल। अशिक्षित फेरी लगाकर बर्तन बेचना ।


2. नीतु कुचबंदिया पत्नि राजा कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल। अशिक्षित फेरी लगाकर बर्तन बेचना।

 

3. सीमा कुचबंदिया पत्नि स्व. पवन कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल।अशिक्षित फेरी लगाकर बर्तन बेचना ।


4. रिया कुचबंदिया पत्नि मन्ना कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी प्रेमनगर नारियलखेडा थाना गौतम नगर भोपाल 11 वीं फेरी लगाकर बर्तन बेचना ।


5. कविता कुचबदिंया पत्नि बबलु कुचबंदिया उम्र 34 साल निवासी गणेश नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल।अशिक्षित फेरी लगाकर बर्तन बेचना।


6. रानी कुचबंदिया पत्नि मनोज कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी छोला थाने के सामने झुग्गी थाना छोला मंदिर भोपाल। अशिक्षित फेरी लगाकर बर्तन बेचना।  


7. अभिषेक मेसकर पिता अजबसिंह मेसकर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जमुनिया तालाब सिहोर थाना मण्डी जिला सिहोर। 12 वीं मजदूरी।


8. मनीष मारन पिता सुरेश मारन उम्र 20 साल निवासी ग्राम जमुनिया तालाब सिहोर थाना मण्डी जिला सिहोर,12 वीं मजदूरी, जप्त मादक पदार्थ।

   

*सराहनीय भूमिका –* निरीक्षक अनूप कुमार उइके , उनि शिवभानु सिंह ,उनि शिवराज सिंह, उनि मितेश मुजाल्दे ,सउनि. लोकपाल, सउनि प्यारेलाल, प्र.आर. गजराज सिंह प्रआर. विजयवरन,प्र.आर.  प्रतीक सिंह, प्रआर.  दिलीप बाक्सर,प्रधान  आरक्षक सुमित शाह आर. शाहदाब, आर. महावीर, आरक्षक  राजेन्द्र राजपुत ,आर. सलमान खान आऱ  विवेक नामदेव ,आर. जितेन्द्र चंदेल, म प्रआऱ  संतोष तनवे , म.आर  पूजा अग्रवाल थाना क्राइम ब्रांच की सराहनीय भूमिका रही।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत


Latest Updates

No img

PM Modi reviews security situation and operational readiness of the Armed Forces during the valedictory session of Combined Commanders’ Conference 2023 in Bhopal


No img

देर रात लूट की वारदात: अज्ञात बाइक सवार लुटेरे को मिली सफ़लता!


No img

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाई अफवाह पर रोक- आदिवासी की ज़मीन नहीं खरीद सकते गैर आदिवासी या सामान्य लोग


No img

झाबुआ पहुँच उप चुनाव में प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता करवा रहे है अपनी मौज़ूदगी दर्ज़!!


No img

Al Qaeda operative arrested from India, police registers FIR under sec 4, 13 & 20


No img

Why are MANIT students protesting since Wednesday in Bhopal? Know all details here


No img

Honeytrap Case: While matter being heard in Bhopal court scratched CD didn’t worked


No img

DIG के वाहन ने स्कूटी चालक महिला को उड़ाया फिर मनघडंत करवा दी FIR!!


No img

सब्जीवाला बना सक्रिय जासूस गुमसुदा नाबालिक को किया पुलिस के हवाले!!


No img

थाना तलैया इलाक़े में सरेराह अंधा क़त्ल, इलाका हुआ पूरी तरह भयज़दा !!!


No img

Domestic gas cylinders to cost upto Rs 800 in Bhopal, third price hike within a month


No img

शहर के शाही दरबार जहांनुमा में नाथ कर रहे है निवेशक मुखियाओं का हौसला अफ़ज़ाई


No img

मातृ वंदना योजना आख़िर क्या है? क्या दी प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने जानकारी?


No img

आशिक़ ने दिया मोहब्बत में धोखा पहले ब्लात्कार फ़िर माशूका को दूसरी शादी से रोका !


No img

PS छोला मंदिर: एक कप चाय के लिए दोस्त पर जानलेवा हमला