【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
26 Oct 2022

Anam Ibrahim
7771851163
निर्धनों को जरूरतभरी दर्ददिली दिवाली मुबारक!
धनवानों को आगन की रंगोली का नूर मुबारक़!!
कच्चे मकानों के बाशिन्दों को पड़ोसियों की दहलीज़ पर रोसन जगमागते हुए दियों की रौशनी का उजाला मुबारक़!!
घर घर की दरो दीवारों पर लटकी फुलो की बेलाओ की चकाचोंद तुम्हे मुबारक़!!
गली के मोड़ के ख़स्ताहाल दरवाज़े पर खड़े बच्चो की उम्मीदें किन्हें मुबारक़!!
दीवाली के बहाने ही सहीं जवां बेटे का
बूढे माँ बाप के पास आना मुबारक़!
इस खानाबदोशी की जरुरत भरी जिन्दगी में तेरा अपनो पर किया ख़र्चा मुबारक़!!
सालभर के बाद आया घर तू इस दीवाली की रात के बाद तेरा जाना नामुबारक!
कल दीपो की रात रिश्ता मानों एक दुसरे पर रश्क कर रहा है।
आज तू जाने की जिद कर गज़ब कर रहा है!!
धड़ाधड़ फूटते फटाके व नए लिबाज़ में बच्चों के हाथों की फुलजड़ियो को देख वो बच्ची दांतो तले उंगीलिया दबा रही है !!
वो देखो न बिना सरपरस्ती के मुन्नी मन जला के कैसे दीवाली बना रही है!!
पिता की खाली जेब उस पर एहेतराज न जता के वो बड़ी बनते जा रही है!!
शाम ढलते ही वज़ीर के अफ़सरो के पास महंगी महंगी मिठाई आ रही है!!
लाखो की मिठास एक तरफ तो दूसरी
ज़ानिब मोहताजों का मन खट्टा करते चले जा रही है!!!
इन शाही सीवालियों के नसीब में चापलुसो के तोहफ़े एक तरफ़ा
दूसरी ज़ानिब मोहताजों की जरूरतें एक तरफ़ा!!
होस्पिटल के पलंग पर पसरी बीमार माँ तकलीफों से कंहार रही है!
देखना बच्चो के पिता को जेल की ये चार दीवारी सता रही है!!
अम्मा ने कहा था मासूम है ये हम सब की दिवाली!
फिर कैसे ये फरेब फैला पक्षपात ला रही है!!
जा जा चल जा अरे ओ ज़ालिम ये राहे उल्फत है!
तेरे बिना रास्ते पर बिखरी भिखारन
नही जो मांगते जा रही है!!
अरे रुक और तोहफ़ा ले जा ज़िन्दगी का
बहाना ही सहीं तू खुशी तो ला रही है....
आप सब साथी दोस्त व सांप सपोलो को
आस्तिन के अंदर ही सहीं दीपवाली की मुबारक!
Blog मज़हब हिन्दू ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
इंदौर मे फिर उठे सवाल: क्यों बार-बार छूट जाता है 'तस्कर बबलू'?
Asad son of Atiq Ahmed and shooter Ghulam - both wanted in the Umesh Pal murder case of Prayagraj killed in an encounter with the UP Police Special Task Force (UPSTF)
Indore RTO bans entry of agents and touts inside the premises
मध्यप्रदेश विधानसभा: हिंदी के अलावा उर्दू-सँस्कृत भाषा में भी विधायकों ने ली शपथ!
After tax invasion accusations Sonu Sood has a different story to tell, posts on twitter
दिनदहाड़े डकैती डाल ने के ईरादे से मय हथियारों के 4 डकैत बैंक में घुसे।
Bhopal: Berasia to vote for 18 ward councillors today, security beefed up at sensitive locations
उम्मीदों का कारख़ाना मौहल्लों में मुम्किन नही साहेब !!!!
‘Insult of tribals’ when MP’s minister Vijay Shah stopped from entering into Amit Shah’s venue?
ए तकब्बुर, रावण को तो राम ने मार दिया! सोचता क्या है, तू भी अंदर के रावण को मारदे!!
जबलपुर: पुलिस कप्तान उपाध्याय ले रहे थानो का जायज़ा,मालखाने और हवालातो का भी कर रहे निरीक्षण,*
थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!
Monsoon Assembly session ends within 3 days in MP, know what speaker Gautam have to say about it
Teachers to be vaccinated till 5th Sept, Government issues important instructions
MP: Soon decision likely on transfer orders by the Shivraj Govt, no official statement yet released
Total Visitors :- 384651