अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







इंदौर के वफ़ादार: शहर छोड़कर चोरी करने वाले चोर क्राइम ब्रांच के चढ़े हत्ते!!

17 Aug 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163


मध्यप्रदेश/इंदौर: कहावत पुरानी है डायन भी सात घर छोड़कर झूमती है। ये कहावत पर आज इंदौर के दो चोर खरे उतरेजो  इन्दौर शहर मे रहकर दूसरे शहरो मे चोरी करने के आदतन आदी थे आज इन दो शातिर चोरों को क्राईम ब्राँच इन्दौर ने धर-दबोचा कैसे दबोचा? क्या है पूरा मामला ??


 क्लिक करें और जाने 

इंदौर: जब चोरी के आरोपीयों से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की तो चोरों ने नीमच व विदिशा शहर के सूने घरों में चोरी की कई वारदाते करना क़बूल लिया सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चुराना भी  स्वीकार किया । आरोपियो के पास से सोने व चांदी के जेवरात जिनकी किमती 4 लाख रुपये) एवं वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। जिनमे से आदतन आरोपी सुरज के ख़िलाफ़ थाना हीरानगर थाना बाणगंगा में जुआ, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, बलात्कार व पास्को एक्ट के तक़रीबन 11 संगीन अपराध पहले से ही दर्ज पाए गए । दूसरा भी चोर आदतन आरोपी राहुल प्रजापति के विरुद्ध थाना बाणगंगा जिला इन्दौर में चोरी व नकबजनी के 3 अपराध पहले से हैं पंजीबद्ध। आरोपियों से पूछताछ में अन्य शहरों में की गई वारदात का खुलासा होने  की  अभी भी संभावना बनी हुई है। बहरहाल इस चोरी की कड़ी को जोड़ते हुए कार्यवाही करने वाली क्राइम ब्रांच को आज दिनांक को मुखबीर के  मार्फ़त सूचना हासिल हुई थी कि थाना हीरानगर का पुराना नकबजन आरोपी इन्दौर शहर मे अपने साथी के साथ मोटर सायकल पर सोने के आभूषण सस्ते में बेचने के लिये घुम रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबीर के बताये ठिकाने पे घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछा तो  उसने अपना नाम राहुल प्रजापत पिता स्व. पप्पु प्रजापत उम्र 22 साल नि. भानगाड अमरापुरी इन्दौर बताया तो वहीं दूसरे ने अपना नाम सुरज पिता सुभाष मराठा उम्र 27 साल नि. 49 ए माँ शारदा नगर सुखलिया इंदौर का होना क़बूल किया । लिहाज़ा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से सोने व चाँदी के आभूषण मिले जिसका बिल पूछने पर  कोई बिल नही होना पाया गया।  सोने व चाँदी के सामान के बारे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर  उनके द्वारा बताया गया की दिनांक 31/07/2022 के दिन चोरी करने के लिये दोनो आरोपी सुरज मराठा व राहुल प्रजापत , मोटर सायकल से देवास, उज्जैन होते हुये रात्रि मे नीमच पहुंचने के पहले उज्जैन व देवास मे भी चोरी करने की कोशिश की थी पर उनको वहां पर कुछ माल मिला नहीं, जिसके बाद दोनों नीमच पहुंचे जहां पर सुने घर का ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस इंदौर आ गए थे  चुनाँचे उक्त चोरी के संबंध मे पता करने पर थाना नीमच केण्ट जिला नीमच मे अपराध धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्व होना पाया गया ,आदतन आरोपी राहुल प्रजापत  के विरुद्ध थाना बाणगंगा जिला इन्दौर ,  में चोरी व नकबजनी के 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध है, आरोपी से और सख्ती से पूछताछ में आरोपी राहुल के द्वारा जिला विदिश मे चोरी करना व विदिश की तह. गंजबसौदा मे दिनांक 23.03.22 को  सुने मकान से सोना चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी करना कबुल किया है जिसके संबंध में बासोदा देहात थाने में फरियादी के द्वारा 457,380 का अपराध पंजीबद्ध भी कराया गया था। बहरहाल आरोपी सुरज के विरुद्ध थाना हिरानगर,बाणगंगा क्षेत्र मे करीब 11 अपराध जुआ, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, बलात्कार व पास्को एक्ट के पहले से मामले पंजीबद्ध है बंदा थाना हिरानगर का लिस्टेड बदमाश भी है। आरोपी सुरज ने पुछताछ मे बताया कि जिला नीमच मे ही केट्ररिंग का काम करता था,उसी समय साथी आरोपी राहुल भी मेरे पास इन्दौर से आकर रुकता था फिर दोनो साथ मिलकर चोरिया करते थे । राहुल के साथ मिलकर मेरे द्वारा नीमच मे दो चोरिया की है। चोरी के बाद आरोपी चुराए हुए समान का हिस्सा बटवारा करना कबूला। बहरहाल चोरों ने अपने से वफ़ा का परिचय देते हुए कहा कि  हम हमारे शहर को छोड़कर चोरी करते है। 

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात चोरी ताज़ा सुर्खियाँ


Latest Updates

No img

TI posted at Bhopal police station shots himself before shooting a woman SI in indore’s Control Room


No img

trial run of e-FIR service of MP Police started from the SCRB Police Headquarters on Thursday, know who can register E-FIR


No img

Bhopal Cyber retrieves 13 Lakh in 32 complaints received, so far 51 lakh returned to complainants this year


No img

मंत्री आरिफ़ अक़ील से शहर-ए-क़ाज़ी की जान को ख़तरा: ख़ौफ़ के साए में धर्मगुरु!


No img

Fake Ayushman card racket busted in Bhopal, accused arrested


No img

कल से बजट सत्र का आगाज़, क्या है ख़ास शिवराज सरकार के पास?


No img

What the hell is going on between The Wire Vs Meta! Instagram leaks


No img

चुनाव के चलते सुबेभर में जप्त हुए 1 हज़ार गैर लाइसेंस धारी हथियार!!


No img

Director General of Police Sudhir Kumar Saxena holds meeting to maintain peace and law and order during Holi, Rangpanchami and Shab-e-Barat festivals


No img

सुने मकान का दरवाज़ा तोड़ LED, इंडक्शन व रूम हीटर ले उड़े नकबजन!


No img

Indore Crime Branch confiscates more than 7 kg of ganja from 2 smugglers of Mumbai


No img

55 वर्ष के गुमशुदा प्रॉपर्टी डीलर पति को पत्नी ने पकड़ा माशूका के साथ!!


No img

No Egg-Chicken for malnutrition kids in MP: HM Narottam Mishra


No img

Civil Judge selection process challenged in MP HC, Court to hear the matter on 25th July


No img

DIG के वाहन ने स्कूटी चालक महिला को उड़ाया फिर मनघडंत करवा दी FIR!!