【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Sep 2022
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर/मध्यप्रदेश: इन दिनों जबलपुर अंधे अपराधों में अव्वल मकां बनाने की जैसे ही कोशिश करता है वैसे ही पुलिस अंधे अनसुलझे मामलों पर कार्यवाही की टॉर्च से रौशनी बिखेर देती है। चाहे अंधे क़त्ल का अनसुलझा मामला हो या हो करोड़ो की चोरी सब का ख़ुलासा यहां बहुगुणा है तो मुमकिन है, आज थाना मदनमहल में दर्ज़ हुई उस चोरी की वारदात का भी खुलासा हो गया जिस की रपट थानेदार के पास दर्ज़ करवाए हुए हफ़्ता भर गुज़र चुका था ।
पूरी ख़बर की मुक़म्मल कारगुज़ारी की उधेड़बुन करने के लिए हल्का स क्लिक करें ..
जबलपुर: सूने मकान का ताला कुंदा तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , चुराये हुये नगदी रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना मे प्रयुक्त औजार भी जप्त कर लिए गए हैं दरअसल थाना मदनमहल में दिनांक 22-8-22 की सुबह तक़रीबन 10-30 बजे मुकेश उपाध्याय उम्र 53 वर्ष निवासी रानीपुर सुदामानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20-8-22 की शाम लगभग 6 बजे वो अपने घर मे ताला लगाकर परिवार सहित ससुराल पनागर चले गए थे , आज सुवह लगभग 7-15 बजे घर वापस आया तो देखा कि दरवाजे का ताला एवं कुंदा टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारियां खुली थी सामान बिखरा पड़ा था पहले कमरे की आलमारी में अंदर लॉकर में रखी 3 जोड़े कान के बाले, 3 मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के , चूड़ियां, चम्मच कटोरी, नगदी रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, फुटेज मे घटना कारित करने वाला आरोपी लेडिज कपडे पहने हुये था, जिस कारण किसी किन्नर या महिला पर संदेह हो रहा था, बारीकी से देखने पर एकसीसीटीव्ही फुटेज मे आटो से एक काले कलर के कपडे मे आता हुआ एवं घर मे घुसते हुये एक व्यक्ति दिखा , सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये आटो का रूक क्लीयर किया गया, एवं आटो वाले की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि एक आटो वाला आता जाता है एवं जुआ भी खेलता है। आटो वाले के चलने के तरीके से आटो वाले की पहचान की गयी एवं घटना स्थल पर मिली हथौडी की पहचान करायी गयी तो बताया गया कि इस प्रकार की हथौडी खेमसिंह मरावी रखता है। खेमसिंह मरावी की तलाश की गयी जो घर से गायब मिला। पतासाजी करते हुये संदेही आटो चालक खेम सिंह मरावी उर्फ संजय ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी रैगवॉ शहपुरा डिण्डोरी हाल निवासी कैलाश आटा चक्की के पास मदनमहल को डिण्डेारी से पकडकर लाया गया एवं सघन पूछताछ की जिसने चोरी करना स्वींकार करते हुये बताया कि 3 वर्ष पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये उसने चोरी की थी। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये नगदी रूपयो में से नगद 2260 रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त औजार जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।
Bhopal Court grants bail to Digvijay Singh in defamation case filed by State BJP Chief VD Sharma
जैन मंदिर में लाखो की क़ीमत के भगवान की मूरत की चोरी का हुआ खुलाशा!!
Remarks against judiciary: Supreme Court upholds Bombay HC order dismissing plea filed against Jagdeep Dhankhar, Kiren Rijiju
एक रात 600 गिरफ़्तारी: अदालत के भगौड़े वारंटियों की रातमरात हुई गिरफ़्तारी!!
Cm Shivraj inaugurates IPS service Meet in Kushabhau Thackeray Stadium in the Capital Bhopal
खुली किताब की डरावनी गाथा: जब मद्रास हाईकोर्ट ने लोक सेवकों की बेनामी दौलत पर डाला प्रकाश
बदमाशों के आशियाने हुकूमती बुलडोज़र करता ज़मीदोज़, बेक़सूर परिवारों का क्या दोष?
ढाबो रेस्टोरेंट, शासकीय ठेकों से धड़ल्ले से बिकती अवैध शराब का क़सूरवार आबकारी विभाग!!
QR-code का सहारा ले क़ानून का पालन करवाने पर आमादा हुई इन्दौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली!!
भोपाल: रेलवे ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग, हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर झुलसा
साल के पहले सवेरे को सलाम इन्साफ के पहले सूरज को सलाम
४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक
Kohefiza police of Bhopal registeres yet another case of cheating against Haryana's Fisheries Company, cheated +50 people of MP
Bhopal’s Jama Masjid case gains momentum again, demand of survey for the lost Shiva temple
Capital corona toll reaches 12 positives within 12 days, 3 fresh cases found
Total Visitors :- 384651