【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Sep 2022
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर/मध्यप्रदेश: इन दिनों जबलपुर अंधे अपराधों में अव्वल मकां बनाने की जैसे ही कोशिश करता है वैसे ही पुलिस अंधे अनसुलझे मामलों पर कार्यवाही की टॉर्च से रौशनी बिखेर देती है। चाहे अंधे क़त्ल का अनसुलझा मामला हो या हो करोड़ो की चोरी सब का ख़ुलासा यहां बहुगुणा है तो मुमकिन है, आज थाना मदनमहल में दर्ज़ हुई उस चोरी की वारदात का भी खुलासा हो गया जिस की रपट थानेदार के पास दर्ज़ करवाए हुए हफ़्ता भर गुज़र चुका था ।
पूरी ख़बर की मुक़म्मल कारगुज़ारी की उधेड़बुन करने के लिए हल्का स क्लिक करें ..
जबलपुर: सूने मकान का ताला कुंदा तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , चुराये हुये नगदी रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना मे प्रयुक्त औजार भी जप्त कर लिए गए हैं दरअसल थाना मदनमहल में दिनांक 22-8-22 की सुबह तक़रीबन 10-30 बजे मुकेश उपाध्याय उम्र 53 वर्ष निवासी रानीपुर सुदामानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20-8-22 की शाम लगभग 6 बजे वो अपने घर मे ताला लगाकर परिवार सहित ससुराल पनागर चले गए थे , आज सुवह लगभग 7-15 बजे घर वापस आया तो देखा कि दरवाजे का ताला एवं कुंदा टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारियां खुली थी सामान बिखरा पड़ा था पहले कमरे की आलमारी में अंदर लॉकर में रखी 3 जोड़े कान के बाले, 3 मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के , चूड़ियां, चम्मच कटोरी, नगदी रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, फुटेज मे घटना कारित करने वाला आरोपी लेडिज कपडे पहने हुये था, जिस कारण किसी किन्नर या महिला पर संदेह हो रहा था, बारीकी से देखने पर एकसीसीटीव्ही फुटेज मे आटो से एक काले कलर के कपडे मे आता हुआ एवं घर मे घुसते हुये एक व्यक्ति दिखा , सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये आटो का रूक क्लीयर किया गया, एवं आटो वाले की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि एक आटो वाला आता जाता है एवं जुआ भी खेलता है। आटो वाले के चलने के तरीके से आटो वाले की पहचान की गयी एवं घटना स्थल पर मिली हथौडी की पहचान करायी गयी तो बताया गया कि इस प्रकार की हथौडी खेमसिंह मरावी रखता है। खेमसिंह मरावी की तलाश की गयी जो घर से गायब मिला। पतासाजी करते हुये संदेही आटो चालक खेम सिंह मरावी उर्फ संजय ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी रैगवॉ शहपुरा डिण्डोरी हाल निवासी कैलाश आटा चक्की के पास मदनमहल को डिण्डेारी से पकडकर लाया गया एवं सघन पूछताछ की जिसने चोरी करना स्वींकार करते हुये बताया कि 3 वर्ष पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये उसने चोरी की थी। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये नगदी रूपयो में से नगद 2260 रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त औजार जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।
पति से प्रताड़ित पत्नी ने तेज़ाब के घुट पी देदी जान,मुक़दमा दर्ज़!
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
आपसी रंजिश में हुई हाथापाई का बदला लेने की गरज से कर दी हत्या !!
Bhim Army organization demonstrates strength in the capital Bhopal , grand convention organized at BHEL Dussehra ground
Bhopal: Brawl over Digvijay’s letter, convicted in a murder case Chaurasia a BMC employee
?संतोष कुमार सिंह चंबल आईजी को सालगिराह का सलामती भरा सलाम?
New BJP Office to be built in Bhopal worth Rs 100 Crores, Congress alleges corruption in hospital construction
Corona cases again increase in major cities of MP, Bhopal-Indore with higher rates
Ps Kamla Nagar (Bhopal) : Six Itarsi residents attempt to murder on rented cab driver
उम्मीदों का कारख़ाना मौहल्लों में मुम्किन नही साहेब !!!!
MP: A day before his cycle rally Assembly Speaker Girish Gautam’s son’s audio goes viral, abuses toll manager
Today marks the last day of 17th Pravasi Bharatiya Diwas in Indore, President Murmu to address the event today
शहर में भूमाफियाओं का फैलता मायाजाल, जाली लेंड के दस्तावेज तैयार कर बटोरते माल!!
From lady singham popular in Mumbai to bribery queen, the saga of SP Bahuguna & TI Archana Nagar
ADG - IG आदर्श कटियार ने क़िया पुराने दफ़्तर का वार्षिक निरीक्षण!!