【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
10 Feb 2025

"अब ‘Lady Luck’ नहीं बचाएगा! रात में भी उठाएगी Police, Madras High Court का धमाकेदार फैसला!"
Anam Ibrahim
Journalist
7771851163
"महिला हो या पुरुष, संगीन Crime किया तो रात में भी Arrest होना तय!"
BBC OF INDIA. COM
*Madras/TN:* अब तक रात के अंधेरे में ‘Women's Safety Shield’ के नाम पर महिलाओं को Arrest से छूट मिल रही थी, लेकिन Madras High Court ने साफ कर दिया—"No More Safe Hours for Criminals!" Criminal Procedure Code (CrPC) की Section 46(4) और Bharatiya Nyaya Sanhita (BNSS) Act की Section 43(5), जो रात में महिलाओं की Arrest पर रोक लगाती थी, अब सिर्फ Guideline है, कोई सख्त कानून नहीं!
मतलब अब कोई महिला रात में Crime करके चैन की नींद सोने की सोचे तो भूल जाए! Police कभी भी उठाकर Jail में डाल सकती है!
"Crime किया? तो Day-Night, Dark-Light कुछ नहीं देखेगी Police!"
पहले क्या होता था? अगर कोई महिला रात में Crime करती थी, तो Police Magistrate की Permission के लिए फाइल लेकर दौड़ती रहती और तब तक Madam फरार!
पर Justice G.R. Swaminathan और Justice M. Jothiraman की Bench ने कहा—"Public Duty के आगे कोई बहाना नहीं!"
Court ने साफ कह दिया:
"अगर रात में कोई महिला Crime करे, तो Police को बस इसलिए इंतजार नहीं करना चाहिए कि ‘अभी रात है!’ वरना Criminal आराम से भाग जाएगी!"
अब ‘रात में Police हाथ नहीं लगा सकती’ वाली Theory खत्म! Crime किया? तो धड़ाक से Arrest!
"Night Criminals के अच्छे दिन खत्म! अब Police हर वक्त On Duty!"
Imagine करो—कोई महिला रात में Theft, Murder या कोई और Crime करके मस्त सोने की तैयारी में है, और Police कह रही है—"Madam, सुबह मिलते हैं?"
अब ऐसा नहीं चलेगा!
Court ने कहा—"Law and Order बनाए रखने के लिए Immediate Action जरूरी है!"
अगर Police को हर बार Magistrate की Permission का इंतजार करना पड़े, तो Criminals तो "Catch Me If You Can" खेलते रहेंगे! अब Police के पास Green Signal है—No More Waiting, Direct Arrest!
"Head Constable और Inspector की Inquiry हुई Cancel!"
इस केस में एक Head Constable और एक Inspector पर Departmental Action हुई थी, क्योंकि उन्होंने रात में एक महिला को Arrest कर लिया था!
Court ने कहा—"भाई, Head Constable से ये उम्मीद करना कि वो हर बार Senior Officer से पूछे कि Magistrate की Permission मिली या नहीं, बहुत ज्यादा हो गया!"
इसी तरह, Inspector भी बच गए, क्योंकि वो मौके पर थे ही नहीं! Court ने दोनों पर लगे Case को खत्म कर दिया!
"अब Law 24x7, Criminals की खैर नहीं!"
अब रात में भी Criminals के लिए Safe Zone नहीं बचा!
"Crime का कोई Gender नहीं, Arrest का कोई Time नहीं!"
तो Beware Midnight Mischief Makers—Police अब किसी सूरज निकलने का इंतजार नहीं करेगी!
जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
राजधानी को अमन चैन एकता भाईचारे का लिहाफ़ ओढ़ाने वाले एसपी अरविंद सक्सेना अब होशंगाबाद को नवाज़ रहे हैं वर्दी की फुर्ती
मप्र: कारोबारी को अगवा कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन किडनैपर गिरफ्तार
Mahakal Maharaja’s government- says CM Chauhan, gives the center stage seat to deity’s portrait
Women can travel free today in BCLL bus on the occasion of Raksha Bandhan
Ban on newspaper for serving street food items in Bhopal, Food Safety issues guidelines
Kohefiza police of Bhopal registeres yet another case of cheating against Haryana's Fisheries Company, cheated +50 people of MP
आज नई रेल की मिली सौगात तो बंद हुए पुरानी ट्रेनो पर उठे सवाल!!
Another love Jihad case reported in MP, police lodges FIR
आईजी की पत्नी-साली को घर के नौकरों ने बनाया भोपाल में बंधक
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
Joint team of Crime Branch & Habibganj Police in the Capital nabs duo-robbers who fled after snatching elderly women's chain in broad daylight
DGP meets DSP Vivek Sagar - member of the Commonwealth Games who won silver medal for Indian Hockey team
Theft at Damoh MLA Rambai’s residence in Bhopal, stole dry fruits & tube lights
आज दो जून की रोटी कहां खाई? जरा याद रखना!!!!
Bhopal Crime Branch arrests absconding gambling operator from Devas
Total Visitors :- 384651