【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
29 Aug 2023

Anam Ibrahim
7771851163
इन्दौर/मप्र: वैसे तो इस दौर में अकेले हीरोगिरी दिखाने से अक्सर पुलिस परहेज़ करती है लेकिन कई बार कई मौक़ो पर साला अंदर का हीरो जाग ही जाता है फिर चाहे सामने हथियारों के साथ बदमाश खड़ा हो या गहरा पानी हो या भड़कती हुई आग हो ऐसे वक़्त पर मौज़ूद सौ की भीड़ में से एक नर का बच्चा तो आगे आता ही है जो आग के सुलगते शोलो से जूझ पड़ता है पानी की गहराई में कूद पड़ता है मौत बनकर खड़े हथियारी बदमाशो पर टूट पड़ता है ऐसा ही एक कारनामा इन्दौर के एक थाना प्रभारी ने कर दिखाया ।
दरअसल थाना प्रभारी जूनी इन्दौर द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर आरोपी को चाकू सहित धरदबोचने के दावे थाना पुलिस के हैं।
इन दिनों इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण पाने की गरज़ से लूट, चोरी व नकबजनी, चाकू बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को तत्काल पकड़ा गया है।
दिनांक 27 अगस्त 2023 की रात्रि करीबन 09.30 बजे एक बदमाश हाथ में चाकू लिये कलेक्टर कार्यालय के पास कैफे संचालक से चाकू दिखाकर 600 रुपये एवं हाथ घड़ी ओर ब्लुटूथ छीन लिया था, फरियादी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की चाकू से वार कर घायल कर दिया । रिपोर्ट पर से अपराध धारा 394 भादवि का कायम किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी स्वयं घटना स्थल के पास पहुचे फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के सदिग्ध को घटना स्थल के पास से चाकू सहित पकड़कर थाने लाया गया आरोपी का नाम पता पूछते आरोपी द्वारा अपना नाम *गुलशन पचौरिया निवासी इंदिरा नगर इन्दौर* का होना बताया गया । आरोपी आदतन अपराधी होकर शहर के अन्य थानों में आपराधिक रिकार्ड है एवं थाना मल्हारगंज द्वारा जिलाबदर प्रभावी हैं ।
आरोपी से लूट की राशि एवं लूट का माल व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया आरोपी को लूट के साथ-साथ जिला बदर उल्लंघन की धारा में अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया हैं ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि सौरभ कुशवाह, उनि दीपक जामौद, आरक्षक रामनिवास निगम, आरक्षक रामप्रसाद बामने की महत्वपूर्ण भूमिका रही । लेकिन सफ़लता का सहरा सिर्फ़ थाना प्रभारी के सर पर चढ़ा क्योंकि थाना प्रभरी ने जान कि परवाह किए बगैर मौत बन कर खड़े चाकुबाज़ बदमाश को अकेले ही दबोच लिया
लूट गम्भीर अपराध जुर्मे वारदात
पति पत्नी मे हुई तकरार का उठाया फरैबी दोस्त ने फ़ायदा, दोस्त की पत्नी से किया होटल के कमरे ब्लात्कार!!
Annupur: After SP’s imbecility, Collector and Excise Commissioner handles situation; traders to open shops again
थाना तलैया इलाक़े में सरेराह अंधा क़त्ल, इलाका हुआ पूरी तरह भयज़दा !!!
सब्जीवाला बना सक्रिय जासूस गुमसुदा नाबालिक को किया पुलिस के हवाले!!
जमीअत उलमा-ए-हिन्द का अमन मार्च
Accident leaves one devotee dead, 8 injured in Pandit Pradeep Mishra’s Ashram
आधा दर्ज़न पाईप चोरों को मय मशरुका के थाना बरेला पुलिस ने किस तरह दबोचा?
Criminals and gentlemen can be identified through fingerprints- Director of Madhya Pradesh Fingerprint Bureau, Ganesh Singh Thakur
Police failure to arrest rape accused sparks victim's concerns in Bhopal
MP: 131 corona patients under treatment in the state; 8 new cases of infection found
नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!
नगर निगम ने कराया सड़क निर्माण,पहली बारिश में ही उख़ड़ने लगी सड़क!
यतीम नाबालिग की मजबूरियों का फ़ायदा उठा वहशियों ने किया बार बार बलात्कार!
Semi naked contractors demonstrate in front of Bhopal Municipal Corporation office
क़्या जबलपुर का नंबर 1 फ़रार 'बदमाश' मय 'हथियारों के साथ पुलिस हिरासत मे खुद आ गया या पकड़ा गया?”
Total Visitors :- 384651