अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







करोड़ो के नशीले चरस की खैप अड्डे तक पहुचने से पहले चढ़ी क्राइम ब्रांच के हथते !!!

19 Jan 2024

no img

Anam Ibrahim

7771851163


drug smuggler को रंगेहाथ मय 12 करोड़ 50 लाख की मशरूका के साथ crime branch की टीम ने दबोच लिया !!



जनसम्पर्क Life

National News Agency & Newspaper





भोपाल/मप्र: शहर में नशे की खपत का अंदाज़ा क्राइम ब्रांच की इस बड़ी कार्यवाही से लगाया जा सकता है कि एक खैप मे 12 करोड़50 लाख रुपये की चरस के साथ दो नशे के सौदागरो को अपराध शाखा की एक टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया,मामला कुछ यूं हुआ की चुगलखोर मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना दे बताया कि  दो बाहरी नुमाइंदे ......................



आगे क्या हुआ अधूरी खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें  जनसम्पर्क Life की लिंक पर 










 दरअसल पुलिस ने प्रेसवार्ता के जरिए मीडिया को बताया कि आरोपियो के पास से 36.18 कि.ग्रा चरस जप्त की गई है जिसकी कीमत तक़रीबन  12 करोड़ 50 लाख रूपये आंकी जा रही है साथ चरस तस्करी में दो अंतर्राज्यीय आरोपियो  को भी मौक़ा ए वारदात  गिरफ्तार किया गया।

पुछताझ में आरोपियों ने बताया कि  सस्ते दामो पर बिहार के रास्ते नेपाल से लाते है अवैध मादक पदार्थ चरस ।

आरोपियों द्वारा कई किलो चरस भोपाल में पहले भी सप्लाई की जाती रही  है ।लीहाज़ा इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा नेपाल से लाई गई कुल 23 किलो चरस की बड़ी खेप को पकड़ा जा चुका है  । चुनांचे

लगातार शहर में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने की मंशा से  पुलिस आयुक्त भोपाल  हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए मैदानी पुलिस को ताकित किया जाता रहा है  ।

उन  निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त  श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध  शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त  मुख्तार कुरैशी ने अपनी ज़ेर-ए-निगरानी में मार्गदर्शन करते हुए थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश   में तफ़्तीश के लिए  लगाया  था । फिर क्या था कि टीम अभी नशे के सौदागरों की तलाश में नए मंसूबे बना ही रही थी कि क्राइम ब्रांच  के पास खुद ख़ास मुखबिर आ दमका जिस ने  आकर बताया कि अवैध मादक पदार्थो के दो बाहरी तस्कर बडी मात्रा में अवैध रुप से मादक पदार्थ चरस लेकर अयोध्या बायपास के पास कोच फ्रेक्ट्री के निकट जंगल में बैठे है, जो किन्ही बाहरी तस्करो को चरस देने के लिये उनका इंतजार कर रहे है, उनमें से एक तस्कर का नाम विजय शंकर यादव है जिसके बदन की चमड़ी का रंग गेहुँआ है व नीले रंग का सफेद पट्टी वाला शर्ट पहना हुआ है व भूरे रंग की पेन्ट पहने हुए है साथ ही आँखो में पावर वाला ऐनक लगाया हुआ है जिसके हाथ मे काले रंग का पिट्टू बैग भी  है, तो वहीं दूसरे नशे के तस्कर का नाम हरकेश चौधरी है जो  दुबला पतला सा है जिसके जिश्म पर कपड़े का हुलिया काली जर्किन व नीले रंग की पेन्ट है साथ उसके पास भी अपने  काले रंग का बैग मौज़ूद है । मुखबिर के राज उगलते ही क्राइम ब्रांच की टीम हरक़त में आगई व मौक़ा ए वारदात के लिए रवाना हो गई मुखबिर  नशे की ख़ेप लाने वालो कि तमाम जानकारी से वाक़ीब था जिसने बताया की दोनो व्यक्ति बिहार के रहने वाले है । जिनके पास बैगो मे चरस रखी है जिन्हे तत्काल पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस हासिल की जा सकती है, अगर वक़्त रहते नही पकडा तो वह चरस लेकर भाग जायेंगे या चरस को इधर- उधर बेच के भाग जाएंगे। लीहाज़ा सूचना की तस्दीक़ पर यक़ीन करते हुए मैदानी आला अफसरों को अवगत कराया गया फिर  मुखबिर द्वारा बताई गई जगह  अयोध्या बायपास के पास जंगल स्टेशन बजरिया भोपाल के लिए टीम रवाना हो गई  । 


मौक़े पर पहुच देखा कि मुखबिर  द्वारा बताए हूबहू हुलिए के दो व्यक्ति मौज़ूद थे जिनके पास काले रंग के पिट्टू बैग थे जो पुलिस को देखकर भागने की नाकाम कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस स्टाफ व गवाहो की मदद से घेरबंदी कर पकड़कर दबोचा गया जब उनके नाम पते पूछे तो गेहुँआ रंग, नीले  रंग का सफेद पट्टी वाला अपर व भूरे रंग की पेन्ट पहने तथा आँखो में पावर वाला चश्मा लगाये व्यक्ति ने अपना नाम विजय शंकर यादव पिता हजारी यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम शीतल बरदाहा थाना उचायकोट जिला गोपालगंज बिहार तथा साँवले रंग के दुबला पतले, काली जर्किन व नीले रंग की पेन्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम हरकेश चौधरी पिता सुदामा चौधरी उम्र 35 निवासी ग्राम हेम बरदाहा थाना उचायकोट जिला गोपालगंज बिहार का होना बताया अलग अलग दोनो के पास रखे काले रंग के पि…

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

Officers at PHQ Bhopal MP plant 15000 plant saplings through the Miyawaki technique of Japan


No img

फ़िल्मी अंदाज़ में चोर ने लगाई चपत, बंद एक्टिवा को स्टार्ट कर हुआ फुरररर!!


No img

पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!


No img

रूस की हुकुमत ने मुक़ामी मीडिया के डिजिटल सोर्स FB, Twitter के इस्तेमाल पर क्यों कसी नकेल?


No img

Final dress rehearsal concludes in Capital’s Motilala Nehru Stadium for 75th Independence day


No img

पीसी शर्मा ने CAB और यूरिया को लेकर केंद्र पर साधा निशाना


No img

25 हज़ार के ईनामी अंतर्राजीय गैंगस्टर की गिरेबां पर इंदौर crime branch ने डाला हाथ!


No img

पुराने शहरवासियों और पुलिस के दरमियां अब होगी दूरियां कम।


No img

Lawyers Should be Allowed to Use iPads for Work During Proceedings, Trusting Responsibility: CJI DY Chandrachud


No img

तेजधार छुरी से पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला फ़रार पति हुआ गिरफ़्तार!


No img

Open fire at petrol pump in Indore, accused loot cash from employees on Friday evening


No img

गर्मी में वक़ालत करते वकीलों को काले कोट उतारने की मिली आज़ादी!


No img

रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!


No img

Victim's condition critical, friends try to electrocute him; police registers attempt to murder on 4 friends


No img

भोपाल गैस पीड़ितों ने मध्यप्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, वर्तमान मालिक डाव से साठ गांठ के भी आरोप