अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







जबलपुर पुलिस के "Operation शिकंजा" को मिला लाभ, लाखों की कीमत के चोरी हुए वाहन जप्त!!!

12 Apr 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163 

जबलपुर/मप्र: लंबे समय से अंगत के पाओं बनी अफ़सर की कप्तानी जैसे ही शहर से तबादले की शक़्ल में तब्दील हुई तो शाहर भर के हादसों में इज़ाफ़ा नज़र आने लगा इसका कारण पूर्व एसपी सिद्धांत बहुगुणा का मीडिया मैनेजमेंट था। जो राई का पहाड़ बनाते थे मतलब छपाक के रोग के शिकारी थे लेकिन पूर्व एसपी बहुगुणा के चले जाने के बाद बनावटी वाहवाही के सिलसिले को विराम लग गया। अब नए एसपी का काम ज़्यादा और नाम कम मीडिया में दिख रहा हैै। हाल ही में जबलपुर मैदानी कप्तान के निर्देश पर ऑपरेशन शिकंजा के तहत लाखों के वाहन चोरों के गिरोहबाजों को जबलपुर पुलिस ने धर दबोचा है ।


इस ख़बर को अंत तक पढ़ने के लिए क्लिक करें 


जबलपुर ऑपरेशन शिकंजा’’ के तहत जारी चैकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर दबोच लिए गए जिन्होंने चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन को कबूल ही नही करा बल्कि चोरी करे वाहन भी जप्त करवा दिए जिनकी कीमती 4 लाख रूपये से ज़्यादा आंकी जक़्क़ रही है।बहरहाल इस प्रकरण मे थाना लार्डगंज पुलिस ने अपराध .क्रमांक 02/2023 धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि के तहत मामला क़ायम किया है लिहाजा गिरफ़्तार हुए आरोपियों की नामजद शिनाख़्त कुछ यूं हुई 1-आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज जबलपुर है तो वहीं दूसरा - 17 वर्षिय अपचारी बालक है इनके पास से मशरूका जप्ती में हासिल हुआ चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन जिनकी कीमती 4 लाख रूपये आंकी जा रही है ।

  दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के ज़रिए जिले मे ओहदेदारी संभाल रहे सभी राजपत्रित अफ़सरो व थाना प्रभारियों को जगह बदल-बदल कर हररोज थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर बिना नम्बर व आडे तिरछे नम्बर लिखे हुये वाहनों में सवार संदिग्ध की चैकिंग के लिए आदेशित दिए गए थे।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला की सरपरस्ती में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस द्वारा उजार पुरवा में चैकिंग की जा रही थी जिस चैकिंग के दौरानएक मोटर सायकिल में आ रहे 2 युवकों को रोक लिया गया जिनके नाम पता पूछने पर पता चला कि मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 23 साल निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज बताया साथ ही पीछे बैठे युवक ने अपनी उम्र 17 वर्ष बतायी।

  मोटर सायकिल चालक आनंद पटेल ने मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताया, फिर क्या था शक की बुनियाद पर सघन पूछताछ की गयी तो वो मोटर सायकिल चोरी की होना बताते हुये और अन्य 4 मोटर सायकिलें एवं 1 एक्सिस चुराकर 17 वर्षिय किशोर के साथ मिलकर अपने घर के पीछे तलैया के पास छुपाकर रखना बताया।

           आरोपी आनंद पटेल से ली हुई मोटर सायकिल तथा निशादेही पर घर के पीछे तलैया में छिपाकर रखी अन्य 5 दुपहिया वाहन (1) बजाज डिस्कवर व्लेक रंग की एमपी 20 एमबी 0386 (2) होण्डा स्टेनर सीबीएफ व्लेक कलर की विना नम्बर की (3) हीरो होण्डा करिस्मा एमपी 20 एमएन 3313 (4) हीरो कंपनी की सी डी डिलक्स व्लेक रंग की विना नम्बर की (5) हीरो कंपनी की सी डी डिलक्स व्लेक रंग की विना नम्बर (6) एक्सेस व्लेक रंग की विना नम्बर की कीमती 4 लाख रूपये की जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।


*उल्लेखनीय ख़ास क़िरदार :-* शातिर वाहन चोरों से चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन जप्त करने में वैसे तो थाना प्रभारी लार्डगंज संघ्या चंदेल मुशायरा लूटते नज़र आ रही है साथ ही चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, बालगोविन्द, नीरज तिवारी, प्रभात सिंह , आरक्षक जयप्रकाश का ख़ास क़िरदार बताया जा रहा है। लेकिन यह चोरी का ख़ुलासा तो महज वाहन चैकिंग से हुआ है बतादें की सम्भदित थाने में सैकड़ो अपराध ऐसे दर्ज़ है जो अभी तक पुलिस सुलझाने में असफ़ल है व कई अंधे मामले तो ख़ुलासे के मोहताज़ बने हुए है ऐसे में चिन्दी चोरी  

पर वाहवाही लूटना इस थाने के लिए अधूरा लगता है। बने हमारे साथ जबलपुर जिले की हर बस्ती से हम कराएंगे हम आप को रूबरू

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

PS टीटी नगर: पुराने विवाद पर नाबालिग को मारी तलवार, एक गिरफ्तार


No img

पत्रकारों के दरमियाँ निष्पक्ष ईमानदारी का वसीला पत्रकार जितेंद्र शर्मा!!


No img

अशोका गार्डन: फेमस जूस कार्नर पर हुई छापेमार कार्यवाही !


No img

PS गांधीनगर: तेलंगाना से भोपाल पढ़ाई करने आए छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


No img

Rewa Jail Deputy Superintendent Ravi Shankar Singh attached to Jail Headquarters Bhopal due to indiscipline.


No img

Dog owner beats up & abuses retired person after objecting over making dog defecate in front of his house


No img

क़ातिल बना पति, शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट!!!


No img

Arvind Kejriwal’s entry in Madhya Pradesh civic poll elections, campaign to start from Singrauli


No img

Stopping increment of an employee beyond the jurisdiction of the Collector: MP HC


No img

Eid-Ul-Adha today, Muslims offer namaz amidst light showers and cold weather; 42 slaughter houses in Bhopal


No img

Women Organize Bike Rally on International Women's Day to Promote Equality in the capital


No img

Director General of Police Sudhir Kumar Saxena holds meeting to maintain peace and law and order during Holi, Rangpanchami and Shab-e-Barat festivals


No img

Gang smuggling ganja arrested by crime branch team Bhopal, 135 kg ganja worth Rs 14 lakh


No img

°आप° के बाप केजरीवाल को पानी प्याज़ के मुद्दे पर घेरती भाजपा उतरी दिल्ली की सड़को पर!!


No img

Woman posted at Revenue Department raped by her relative, police registers FIR