अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







बदमाशों के आशियाने हुकूमती बुलडोज़र करता ज़मीदोज़, बेक़सूर परिवारों का क्या दोष?

28 Dec 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163


స్లిసీలేవార్ सरकारी बुल्डोजर बदमाशों के कर रहा આશિયાને ज़मीदोज़!!


जबलपुर/मप्र: यहां का पुलिसिया प्रचार सूबे के जनसम्पर्क विभाग को भी बोना साबित करता है। वजह राई के पहाड़ बना पब्लिक में पब्लिशिंग के मंत्र जानने वाली जबलपुर पुलिस वक़्त आने पर तिनके का ताड़ बना सकती है। मसलन सफ़लता असफ़लता दोनों ही ज़ानिब से जयजयकार की खुद के लिए आवाज़ बनती जबलपुर पुलिस इन दिनों हुकूमती सियासी फरमानों की तामीली में ज़ाहिरी तौर पर अव्वल स्थान बना ते दिख रही है लेकिन यहां की ग्रामीण व शहरी क़ानून व्यवस्था स्थानीय ताक़तों की कैद में नज़र आती है बदमाशों वजनदारो सियासी मगरमच्छों के जबड़े में दबी हुई व्यवस्थाओं के परिणामों से भला क्या अपेक्षाएं रखी जा सकती है। विगत 4 वर्षों में जबलपुर पुलिसिंग मारधाड़ ब्लात्कार प्यार व्यार अत्याचार हत्या आत्महत्या के मामलो के चलते आपस मे ही भिड़ती आई है। बाक़ी जबलपुर के बीते वर्ष तीन भागो में मैदानी वर्दी के टुकड़े होते नज़र आ गए एक वो जो लगातार मैदानी पुलिसिंग के पीछे छुपी बेनाम पुतलों की टुकड़ी है जिसे इस्तेमाल तो किया जाता रहा लेकिन वो हमेशा नाम की मोहताज बेदाग़ बे पृस्कार ही रही। दूसरा वो वर्दीधारी तपका जिसने अपनी पोस्टिंग ससुर, पिता या चमड़ी दमड़ी के दम पर करवाई हो। वैसे बता दूं की ये जो दूसरे नम्बर के लोग होते हैं न वो ज़्यादा निकम्मे बेशर्म और ग्वार क़िस्म के लोग होते हैं। खैर अब रही वर्दी के तीसरे हिस्से की ख़ासियत की बात तो उनका क़िरदार इस ख़बर में अधूरा रह जाएगा उनकी वर्दी के प्रति वफ़ादारी और जनता के अंदर उनके लिए विस्वास के थोकबंद किस्से जल्द पढ़े सिर्फ़ जनसम्पर्क life में 

जबलपुर को बदमाशो के घरों को रौंदते बुलडोज़र की अधूरी कहानी को सिर्फ एक क्लिक में पूरा पढ़े..

दरअसल लंबे वक़्त से बदमाशों के आशियानों को ज़मीदोज़ करने की सरकारी मुहिम तो देश के कई राज्यो में लगातार चल ही रही है लेकिन इसी आड़ में कई बाहुबली विधिप्रिय आंदोलनकारी जागरूक विचारधारा के नागरिक भी सियासी इसारो पर बुल्डोजर की चपेट में आ रहे हैं जिसका खुलासा जल्द जनसम्पर्क life करेगा। वैसे अभी जबलपुर पुलिस व प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही की चपेट में आज फिर बदमाशों के दो मकान जमींदोज कर दिए गए तक़रीबन 3800 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत का अंदाज़ा लगाया जाए तो ये मकान तक़रीबन सवा करोड़ रूपये का आंका जा रहा है जिस क़ीमती मकान को कब्जा मुक्त करवाने के नाम पर ये अचानक हुई कार्यवाही ने जन्म लिया था आगे पुलिस की माने तो शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया के द्वारा शासकीय 3 हजार वर्ग फुट भूमि पर एवं राहुल कॅहार के द्वारा 800 वर्ग भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण किया गया था दोनों के निर्माण सहित शासकीय भूमि की कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये लगभग थी जिसे आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त करवाया गया।


बता दें कि ये कार्यवाही सम्पूर्ण मप्र में मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही है जिसमे राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरी, भू-माफियाओं की गिरेबां,चिटफंड कंपनी के ठगों की शिनाख़्त एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस , प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस तरह के माफियाओं की लिस्ट व उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 28-12-2022 को कलेक्टर जबलपुर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा आशीष वरिष्ठ के अधिकारी की सरपरस्ती में शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया जिसके विरूद्ध लगभग 24 अपराध हत्या का प्रयास ,अपहरण कर बलात्कार, अवैध वसूली, बलवाकर घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, सट्टा आदि के प्रकरण दर्ज हैैं एंव बदमाश राहुल कॅहार जिसके विरूद्ध 13 अपराध जिसमें हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट आदि के प्रकरण दर्ज हैं, बदमाश अन्नू कनौजिया के द्वारा संजय नगर इण्ड्रस्टी एरिया में लगभग 3 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रूपये है पर अवैध कब्जा कर 10 लाख रूपये की लागत से एवं बदमाश राहुल कनोजिया द्वारा संजय नगर शंकर चौक के पास लगभग 800 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है पर कब्जा कर 7 लाख रूपये की लागत से मकान का निर्माण किया गया था केा आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान ए.डी.एम. नमः शिवाय अरजरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल, एस.डी.एम. ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका किरचाम, नगर पुलिस ओमती आर.डी. भारद्वाज, तहसीलदार राजेश सिंह , मुनव्वर खान, थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोरखपुर एस.पी.एस.बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बेलबा प्रियंका केवट, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे, अपराध थाना से निरीक्षक सरिता बर्मन , थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा , नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, सुरेश सोनी तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

MP Congress leader arrested with narcotics worth Rs 15 Lakh in Capital Bhopal, BJP puts out photos of accused


No img

इंदौर के होटल में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील के साथ बलात्कार


No img

इंदौर पुलिस के हाथ लगी महिला क्रिकेटर्स पर दाव लगाने वाली ऑनलाइन सट्टेबाजो कि गैंग!!!


No img

PS अशोका गार्डन: चाकूओं से गोदकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, पुलिस जांच जारी


No img

PFI member arrested by STF sent to 5 days of police remand


No img

Officers at PHQ Bhopal MP plant 15000 plant saplings through the Miyawaki technique of Japan


No img

थाना कमला नगर में दो गुटों के बीच घमासान हुआ बलवा कायम !!


No img

JMB terrorists arrested from Bhopal were on police radar since March, objectionable material found with them: Narottam


No img

Politics in MP over Murugan’s nomination, congress alleges BJP of weakening the voice of MP


No img

Election commission writes letter to Bhopal police for transfer of Hanumanganj TI


No img

3rd day of 73rd Tabliqui Ijtima today in capital Bhopal of Madhya Pradesh, Know the details here


No img

Firefighter in Bhopal falls victim to mobile phone hack and fraud


No img

Biker स्नैचर गैंग का ख़ौफ़ इंदौर की महिलाओं के अंदर अब भी बरक़रार!!


No img

Jagdish Rathi, assistant excise commissioner to face corruption FIR after 10 years of investigation in Lokayukta


No img

Delhi High Court orders Sudarshan News to remove video calling Muslim man 'Jihadi', accusing him of forceful conversion