अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!

10 Jan 2024

no img


Anam Ibrahim
7771851163



*भोपाल/मप्र:* खेमे के मालखानो के रखवाले राजदारों की अगर नियत में खोट आ जाये तो लाज़मी है कि दौलतखाने लूटेंगे ही ऐसी ही एक संगीन हेराफेरी की वारदात को भोपाल के ICICI बैंक के अधिकारियों ने सोनार व ग्राहकों के साथ मिलकर अंज़ाम दिया दरअसल नकली सोना बैंक में गिरवी रख 4 करोड़ 63 लाख का बैंक को चुना लगा दिया जब मामला पंहुचा भोपाल अपराध शाखा के पालने में तो खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने ज़ुर्मनामा नम्बर 06 पर ताजरातेहिन्द की दफ़ा 409,420,120 पर 17 मुजरिमो पर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया 

```पूरी ख़बर को मुक़म्मल पढ़ने की मंशा रखने वाले क्लिक करें सिर्फ जनसम्पर्क  Life की लिंक पर ```





पुलिस ज़ुबानी हेराफेरी के अपराध की कहानी


क्राइम ब्रांच, भोपाल 

*आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना गिरवी रख 4 करोड़ 63 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले चार बैंक अधिकारियों, तीन सुनारों सहित सत्रह आरोपियों के खिलाफ क्राईम ब्रांच में दर्ज हुई है एफआईआर, चार आरोपी गिरफ्तार।*

17 आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज । 

अपराध क्र 06ध्24 धारा 409, 420, 120-बी भादवि पंजीबद्ध कर अपराध को विवेचना में लिया गया है ।

आरोपियो के साथ सोने का मूल्यांकन करने वाले सुनारो की भी है मिली भगत ।

बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों/सुनारों तथा ग्राहकों द्वारा रचा गया फर्जी गोल्ड लोन षडयंत्र।

  शहर में फ्राड करने वाले अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को नकली गोल्ड बैंकों में गिरवी रख कर करोडों का फ्राड करने वाले गिरोहों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

*घटना का विवरणः-* आईसीआईसीआई बैंक भोपाल रीजनल हेड, सुश्री कंचन राजदेव, एम.पी. नगर, जोन-01 भोपाल, तथा एरिया मैनेजर श्री भानु उमरे द्वारा थाना कोलार रोड में षिकायत की कि, उनकी कोलार रोड स्थित ब्रांच में आकस्मिक निरीक्षण/आडिट में पाया गया है कि शाखा में बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वर्ण का मूल्यांकन करने वाले अधिकृत सुनारों (एवरेजर) की मिली भगत से संदिग्ध ग्राहकों के माध्यम से बैंक शाखा में नकली सोना (फेक गोल्ड) गिरवी रखकर करोडों का गोल्ड लोन स्वीकृत कर बैंक को लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की हानि पहॅुचाई गई है तथा इन लोगों ने आपस में मिली भगत कर करोडों का फायदा उठाया है। 

थाना कोलार में शिकायत प्राप्त होने पर उनि-मनोज रावत द्वारा प्रारंभिक जाॅच पड़ताल की गई। जिसमें प्रारंभिक रूप से जाॅच करने पर करोड़ों का घोटाला पाया जाने पर पुलिस कमिश्नर, भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जाॅच क्राइम ब्रांच भोपाल को दी गई। 

क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा घोटाले की विस्तृत एवं सूक्ष्म जाॅच की गई तो पाया गया कि उन्हीं की बैंक की कोलार शाखा के चार अधिकारी/कर्मचारी सहित स्वर्ण का मूल्यांकन करने वाले अधिकृत तीन सुनारों (एवरेजर) द्वारा मिली भगत कर 10 ग्राहकों के 36 खातों में नकली सोना (फेक गोल्ड) गिरवी रख कर बैंक को 4,32,32,82/- रूपये का नुकसान पहॅुचाया गया है। इनमें से 22 खाते ऐसे है, जिनमें नकली सोना गिरवी रखकर लोन स्वीकृत किया गया तथा 14 खाते ऐसे है जिनमें आष्चर्यजनक रूप से बिना कोई सोना गिरवी रखे ही गोल्ड लोन स्वीकृत कर दिया गया तथा ग्राहकों द्वारा भारी धनराशि का फायदा उठाकर कम व्याज पर गोल्ड लोन लेकर बाजार में अधिक दर पर फायनेंस कर करोड़ों का फायदा उठाया गया है।
 
उक्त जाॅच के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच में 04 बैंक अधिकारियों 03 एवरेजर एवं 10 संदिग्ध ग्राहकों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्र0 06ध्24 धारा 409, 420, 120-बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है और वारदात में शामिल 04 आरोपियों को अभी तक क्राइम ब्रांच द्वार गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगातार धरपकड़ में लगाई गई है। 

*ऐसे होता था फर्जीवाड़ाः-* आईसीआईसीआई बैंक की कोलार रोड शाखा की सेल्स मैंनेजर सौरभ खरे तथा रिलेशन शिप मैनेजर पवन सेन ग्राहक लाते थे तथा उनके द्वारा बैंक में गिरवी के रूप में रखे जाने वाले गोल्ड की जाॅच बैंक के अधिकृत सुनारों (एवरेजर) राम कृष्ण, राकेश सोनी एवं जगदीश कुमार सोनी से कराकर नकली अथवा कम कैरेट के गोल्ड को अधिक प्रमाणित कराकर बैंक मैंनेजर अमित पीटर तथा डिप्टी मैंनेजर दीक्षा मीणा की मिली भगत से गोल्ड लोन स्वीकृत कराया जाता था। एक-एक ग्राहक को छः-छः सात-सात गोल्ड लोन दिये गये। 14 गोल्ड लोन बिना गोल्ड गिरवी रखे ही दिये गये। 

*आरोपियों का विवरणः-*
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक शाखा कोलार रोड भोपाल के अधिकारी/कर्मचारी-

01 अमित पीटर पिता स्व.सी पीटर उम्र 42 साल निवासी 06 थियेटर रोड, इस्ट छाया, केन्ट सदर लेव, कंम्पाउन्ढ, जबलपुर म.प्र 482001 (ब्रांच मैनेजर आईसीआईसीआई बैक शाखा कोलार रोड भोपाल)।

02 दीक्षा मीणा पुत्री श्यामसिंह मीणा, उम्र 29 साल, निवासी डी-133, एमआईजी, थाना अयोध्या नगर, जिला भोपाल, म.प्र. (डिप्टी ब्रांच मैनेजर, आईसीआईसीआई बैक, शाखा कोलार रोड, भोपाल)।

03 सौरभ खरे पिता सतीश चंन्द्र खरे, उम्र 35 साल, निवासी म.न 08, भावना परिसर, ग्राम नीलबड, थाना रातीबड, जिला भोपाल, म.प्र. (सेल्स मैंनेजर, गोल्ड लोन, आईसीआईसीआई बैंक, शाखा कोलार रोड, भोपाल)
04 पवन सेन पिता शिवकरण सेन, उम्र 35 साल, निवासी म.न. एमआईजी बी-45, गणपति इन्क्लेव, कोलार रोड, भोपाल ( रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैक, शाखा कोलार रोड, भोपाल )  

एवरेजर (सोने की जांच करने वाले बैंक के अधिकृत सुनार)

05 सुनार राम कृष्ण पिता कल्याण सिंह राजपूत, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम खैरी प्रताप सिंह, थाना बरेली,  जिला रायसेन हाल निवासी म.न. 133 ए-02, राजहर्ष काॅलोनी, कोलार रोड, भोपाल। 
06 सुनार राकेश सोनी पिता गोपीकिशन सोनी, उम्र 54 साल, निवासी म.न 189, अखाडा के सामने, इब्राहिमगंज, थाना हनुमानगंज, मेन रोड, तहसील हूजूर, भोपाल, म.प्र.। 
07 सुनार जगदीश कुमार सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी, उम्र 55 साल, निवासी म.न. 1545, जैन धर्मषाला के पास, शंकराचार्य नगर, स्टेशन ऐरिया, थाना बजरिया, जिला भोपाल, म.प्र.।
 
आईसीआईसीआई बैंक शाखा कोलार रोड भोपाल के कस्टमर (गोल्ड लोन खाता धारक)
08 मोहम्मद उमर फारुख खान पिता रफत अजीज खान, उम्र 36 साल, निवासी बार्ड न. 898, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बैरसिया रोड, करोंद, थाना निशातपुरा, भोपाल म.प्र.। 
09 शोभित कुमार जैन पिता स्व. शोभालाल जैन, उम्र 31 साल, निवास म.नं. 141, बार्ड न. 05, महावीर मार्ग,जैन मंदिर के पास, बड़ा धूवारा, तहसील जिला छतरपुर, म.प्र.।
10 हिमांशु मालवीय पिता राधेश्याम मालवीय, उम्र 22 साल, निवासी म.नं. 02, वार्ड न.02, पी.डब्ल्यू.डी. कालोनी, औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन म.प्र.। 
11 अक्षय कुमार जैन पिता महेश कुमार जैन, उम्र 28 साल, निवासी म.नं.-ग्राम छुवारा, बार्ड न. 05, बडा तालाब मोहल्ला, जिला छतरपुर म.प्र.।
12 करण सिंह पिता शंकर लाल सिंह जाटव, उम्र 34 साल, निवासी 36, एम.पी. नगर, चेतक ब्रज के पास, शिक्षा मंडर के पास, भोपाल, म.प्र.
13 शक्ती सिंह तोमर पिता सरदार सिंह तोमर, उम्र 27 साल, निवासी पोस्ट बरेठ, जिला विदिशा
14 श्रीमती मीना शर्मा पति संतोषीलाल शर्मा, निवासी बी-55, बारह बीघा कालोनी, विनय नगर-4, कोठेश्वर ग्वालियर रोड, ग्वालियर म.प्र.।
15 अंकित श्रीवास्तव पिता स्व.रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उम्र 35 साल, निवासी-एच.आई.जी.-133, के. सेक्टर, अयोध्या नगर, इसरो सेन्टर के पास, भोपाल।
16 रवि गुप्ता पिता कौशल प्रसाद गुप्ता, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम देवा, पोस्ट टिंगवाह, तहसील उस्मी चिंगवा मझोली, जिला सीधी म.प्र.।
17 अरुण शर्मा पिता संतोषीलाल शर्मा, निवासी 140, फ्लाॅवर सिटी के पास, होशंगाबाद रोड, मीनाक्षी प्लेनेट के पास, भोपाल म.प्र.। 

*गिरफ्तार आरोपीगणः-*

01 सुनार राकेश सोनी पिता गोपीकिशन सोनी, उम्र 54 साल, निवासी म.न 189, अखाडा के सामने, इब्राहिमगंज, थाना हनुमानगंज, मेन रोड, तहसील हूजूर, भोपाल, म.प्र.। 
02 सुनार जगदीश कुमार सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी, उम्र 55 साल, निवासी म.न. 1545, जैन धर्मषाला के पास, शंकराचार्य नगर, स्टेशन ऐरिया, थाना बजरिया, जिला भोपाल, म.प्र.।
03 शोभित कुमार जैन पिता स्व. शोभालाल जैन, उम्र 31 साल, निवास म.नं. 141, बार्ड न. 05, महावीर मार्ग,जैन मंदिर के पास, बड़ा धूवारा, तहसील जिला छतरपुर, म.प्र.।
04 अरुण शर्मा पिता संतोषीलाल शर्मा, निवासी 140, फ्लाॅवर सिटी के पास, होशंगाबाद रोड, मीनाक्षी प्लेनेट के पास, भोपाल म.प्र.। 

*सराहनीय भूमिकाः-* (01) मुख़्तार कुरैशी सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध भोपाल, (02) थाना प्रभारी अशोक मरावी (03) निरीक्षक किरण मरावी (04) उनि-मनोज रावत थाना कोलार (05) सउनि-जुबैर अहमद (06) प्रआर-संतोष परिहार (07) प्रआर-अनंत सोमवंशी (08) प्रआर-सुनील चंदेल (09) प्रआर-नीतेश सिंह (10) प्रआर-विक्रम पचवारिया (11) प्रआर-योगेन्द्र पंथी (12) ऋषिकेश त्यागी।

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

Rajni Nair- Vice Principal of Gandhi Medical’s Nursing College removed from post after student strike in the capital


No img

Daughter of former jail SP Usha Raj, arrested in connection with Rs 15 crore DPF-GPF scam of Ujjain's Central Bhairavgarh Jail.


No img

स्कूल के नीचे बेक़री में लगी आग बाल-बाल बचे विद्यालय के बाल!!!


No img

भोपाल बैतरतीब बैरिकेट का बवाल DIG की कर्फ्यू व्यवस्था बदहाल!!


No img

Tamil delegates going to Varanasi surprises with traditional dance performance at Jabalpur Railway station, Ministry tweets


No img

Sad by family member's demise due to lack of injection, BJP leader calls CM Shivraj 'Nikamma'


No img

थाना पिपलानी नखली हस्ताक्षर कर सम्पत्ति हथियाने का मामला आया सामने!!


No img

थोकबंद अंधे मामलों के खुलासे, चप्पल गैंग के डकैत चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे!!


No img

Indore police to present accused in the nine yr old rape case today in court


No img

Ashoka Garden police nabs fraudster who gave flipkart delivery boy fake notes, accepts doing other such frauds too


No img

Upset with the recent developments, Jammu Congress workers burn Ghulam Nabi Azad's effigy


No img

Roof of sub-health centre collapses in Kondia village of Bhopal


No img

Man kills his wife in Nishatpura area of Bhopal over petty dispute


No img

Indore to witness a hike in loose milk prices by Rs 2-3 following increase in packaged milk prices by Amul and Sanchi


No img

भोपाल जेपी अस्पताल: जीवित बच्चे को टेबल पर रख बोले डॉक्टर 'बच्चा मर गया, लो अब जीभर कर देखो इसको'