अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







Online हाईटेक सट्टा माफ़िया लाखो की नगदी रक़म के साथ गिरफ्तार!!

14 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


6 लाख 96 हजार 100 रूपये के करारे नोट 14 मोबाईल, 4 लैपटाप व सट्टे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री थाना ग्वारीघाट पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता लेकिन शहर के कई थाना इलाक़ो में ऑनलाइन सट्टेबाज़ों की दुकानें गुपचुप संचालित हो करोड़ो की कर रही उगाई।

जनसम्पर्क Life 

 जबलपुर/मप्र: कहने को तो सूबे के अन्य जिलों की तुलना में जबलपुर के अर्बन रुलर इलाक़ो में लगातार अपराधों में इज़ाफ़ा नज़र आता है लेकिन जबलपुर पुलिस की कई बड़ी कार्यवाही में मिली बड़ी सफ़लता बैलेंस बना लेती है। ठीक उसी तरह हाल ही में थाना ग्वारीघाट के ज़ुर्मनामा नम्बर 22/2023 पर दफ़ा 3/4, 4 क सट्टा एक्ट के तहत हुई कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफ़लता हासिल हुई है !


क्या है पूरी कार्यवाही जानने के लिए  जनसम्पर्क Life की लिंक पर हल्का सा क्लिक करें


जबलपुर में ऑनलाइन सट्टे के हाईटेक सटोरियों की गैंग के चंद सदस्यों को पुलिस ने मय मशरुका के दबोच लिया है गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम पते   इस प्रकार है पहला आरोपी सुनील खत्री उम्र 34 वर्ष निवासी पालन रेसीडेंसी आईडियल हिल ग्वारीघाट है तो दूसरा जोगेश्वर विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमान टोरिया थाना घमापुर हाल निवासी  संतनगर ग्वारीधाट, तो तीसरा आरोपी हेमंत थवानी उर्फ हनी थवानी उम्र 28 वर्ष निवासी नर्मदा नगर वैशाली परिसर ग्वारीघाट बहरहाल इन सटोरियों के पास से पकड़ाई मशरुका इस प्रकार है नगद 6 लाख 96 हजार 100 रूपये, 4 लैपटाप, 8 एन्ड्राईड मोबाईल, 6 कीपैड मोबाईल, जप्त हुए है।  लिहाज़ा इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ  को मुखबिर के मारफ़त 12-1-23 को सूचना मिली थी कि थाना ग्वारीघाट इलाक़े के संतनगर सुमित रजक के मकान को किराये से लेकर  घमापुर निवासी जोगेश्वर विश्वकर्मा  उसमें अवैध रूप से क्रिकेट का सटटा खिलवा रहा है. जो भारत श्रीलंका के बीच चल रहे वनडे क्रिकेट मैच में अपने साथी हेमंत थवानी ऊर्फ हनी निवासी वैशाली परिसर के साथ मिलकर अवैध रूप से क्रिकेट आईडी के माध्यम से क्रिकेट सटटा खिलाकर अवैध लाभ कमा रहा है। फिर क्या था   सिद्धार्थ बहुगुणा ने सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने की मंशा से  निर्देश दिए जिसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण  संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर द्वारा सूचना की फिर से तस्दीक करायी गयी।

सूचना सही पाये जाने पर षड्यंत्र के तहत योजना बना थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीश झारिया, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, सायबर सेल  एवं थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी गई, जहां पर 2 सटोरियों को  लेपटाप एवं मोबाइल के माध्यम से भारत श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में हर बॉल एवं ओवरों पर क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिले जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जोगेश्वर विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमान टोरिया थाना घमापुर हाल निवासी  संतनगर ग्वारीधाट,  तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत थवानी उर्फ हनी थवानी उम्र 28 वर्ष निवासी नर्मदा नगर वैशाली परिसर ग्वारीघाट बताया, जिनके कब्जे में मिले लेपटॉप मोबाइल तथा तलाशी पर मिले रजिस्टर, डायरी में क्रिकेट के सट्टे का हिसाब किताब लिखा पाया गया जिसे तत्काल पुलिस ने जप्त कर लिया , पुलिसिया पूछताछ में जोगेश्वर विश्वकर्मा एवं हेमंत थवानी ने क्रिकेट आईडी  मेटाट्रेड आई.डी. के ज़रिए से क्रिकेट सट्टा खिलाना क़बूल करते हुये  दोनों लाईन आईडियल स्टेट निवासी सुनील खत्री  एवं गुलशन कुकरेजा उर्फ गुल्ली से पैसों में लेकर खिलाना बताया, मौके पर दोनों सटोरियों से लैपटाप, मोबाईल , रजिस्टर एवं डायरी जिसमे किकेट सट्टे का हिसाब किताब है जप्त किया गया। आईडियल हिल स्थित सुनील खत्री के घर में दबिश देते हुये सुनील खत्री उम्र 34 वर्ष निवासी पालन रेसीडेंसी आईडियल हिल ग्वारीघाट के कब्जे से भी लेपटाप, मोबाइल, एसबीआई मास्टर कार्ड एवं अवैध रूप से अर्जित की गई क्रिकेट सट्टे की लगवाडी रकम नगद 6 लाख 96 हजार 100 रूपये जप्त करते हुये,  आरोपी गुलशन कुकरेजा की तलाश की गई जो नहीं मिला।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध