अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







Bike Thief Gang के पास से 37 bikes एक साथ पुलिस के हाथ !!

30 Sep 2022

no img


Anam Ibrahim

7771851163


भोपाल: राजधानी में Police Commissionerate System बनने के बाद से थाना अशोका गार्डन पुलिस को पहली बार बहुत बड़ा  मुशायरा लूटने को आख़िरकार मिल ही गया। दरअसल सड़क पर तैनात वर्दीधारी आते जाते वाहनो की चैकिंग कर रहे थे तभी दो चका मोटर साईकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देख आँख चुराते हुए वापस वाहन मोड़ भागने लगे । फिर क्या मोटरसाइकिल सवार को भागता देख पुलिस का उनपर शक करना लाज़मी था । आननफानन में बिना वक़्त गवाए मौक़े पर मौज़ूद पुलिस दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया । लिहाज़ा  पुलिस के वाहन सर्च करने के औजार वीडी पोर्टल पर जब दो चका मोटरसाइकिल को सर्च किया गया तो चोरी की निकली । बहरहाल पुलिस ने दोनों वाहन चोरों से सख़्ती से पूछताछ की या हिकमत अमली से लेकिन पूछताछ में जो ख़ुलासे पर ख़ुलासे हुए उन्हें जानकर चौकना तो पड़ेगा ही । चुनाँचे चोरों के पास से 37 दो चका वाहन बरामद हुए जिनकी क़ीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है । थाना परिसर में दर्जनों चोरी के वाहन देख जोन 1 के कप्तान DCP साई कृष्ण थोटा खुश हुए और प्रेसवार्ता के दौरान थाना अशोका गार्डन थाने को बतौर ईनाम एक लाख की रक़म देने का एलान कर दिया। 

खबर अभी ख़त्म नही हुई कसम से  बस लिंक पर एक क्लिक और पूरी ख़बर


प्रेस नोट, थाना अशोका गार्डन🚔


अशोका गार्डन पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

 गिरफ्त मे आये 5 शातिर आये वाहन चोर

 30 लाख कीमत के करीब 03 दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन बरामद

अशोका गार्डन पुलिस द्वारा विगत् दिनों भोपाल जिले मे चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों को पकडकर 30 लाख रूपये कीमत के 37 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता पाई।

थाना क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरियों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर व्ही डी पोर्टल के माध्यम से लगातार वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान 02 व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर गाडी पलटाकर भागने का प्रयास किये जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा । 

व्ही डी पोर्टल के माध्यम से उक्त वाहन की चेकिंग की गई तो उक्त वाहन थाना अशोका गार्डन से पूर्व  मे चोरी होना पाया गया बाद दोनो व्यक्तियो से नाम पता पुछा जो अपना नाम  अमित राठौर उर्फ अंतिम  नि. ग्राम साईआर्या कालोनी जिला हरदा  एवं धर्मेन्द्र सिंह नि. म.न. 1232 खुशीपुरा हनुमान मंदिर के पास चांदबढ थाना बजरिया भोपाल का होना बताया जिनसे मोटर साईकिल के संबध मे कागजात मांगे गये जिन्होने नही होना बताया बाद उक्त दोनो व्यक्तियो से बारिकी  से पुछताछ की गई तो दोनो व्यक्तियो ने उक्त मोटर साईकिल को थाना अशोका गार्डन से चोरी करना बताया ।

  पुछताछ के दौरान  दोनो ने करीब 10 गाडिया थाना अशोका गार्डन से चोरी करना कबुल किया । आरोपी अमित राठौर उर्फ अंतिम  एवं धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपीगणो का 04 दिवस का  पुलिस रिमान्ड लिया गया । पुलिस रिमान्ड के दौरान दोनो आरोपीयो द्वारा  भोपाल जिले के  थाना अशोका गार्डन , थाना बजरिया , थाना मंगलवारा . थाना हनुमानगंज , थाना गोविन्दपुरा , थाना कोहेफिजा . थाना टीटी नगर , थाना एमपी नगर क्षेत्र एवं इदौर जिले से चोरी किये गये  करीब 37  दो  पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया की हमने दीपक रघुवंशी नि. ग्राम खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा एवं किशन सेन नि. ग्राम  खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा तथा  दिनेश  चौरिया नि.ग्राम अमरपुरा थाना सिद्दीकगंज जिला सिहोर को करीब 20 दो पहिया वाहन बेचने के लिये दिये थे  पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपी अमित एवं धर्मेन्द्र ने  दीपक , किशन, दिनेश चौरसिया के पास रखी चोरी की 20 दो पहिया वाहनो को जप्त कराया गया आरोपी अमित उर्फ अंतिम एवं धर्मेन्द्र से कुल 17 दो पहिया वाहनो को जप्त किया गया है अभी तक भोपाल जिले एवं इंदौर जिले के 37 दो पहिया वाहन जप्त किये जा चुके है  तथा अन्य दुपहिया वाहनों के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुये है, जिसकी सूचना के आधार पर अन्य वाहनों की बरामदगी के प्रयास जारी है ।                                                          

नाम आरोपी-

1 अमित राठौर उर्फ अंतिम पिता गौरीशंकर राठौर उम्र 36 साल नि. ग्राम साईआर्या कालोनी जिला हरदा जो कक्षा 9 तक पढा है एवं ड्रायवरी का काम करता है तथा पाँच साल से अपने परिवार से अलग रह रहा है ।(अविवाहित)

2. धर्मेन्द्र सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 36 साल नि. म.न. 1232 खुशीपुरा हनुमान मंदिर के पास चांदबढ थाना बजरिया भोपाल जो कक्षा 5 वी तक पढा है एवं इन्दौर वाणगंगा मं 2020 तक ढाबा पर काम करता था अभी मजदूरी का काम करता है ।  तथा 2 साल से अपने परिवार से अलग रह रहा है ।(अविवाहित)

3.दीपक रघुवंशी पिता गजराज सिंह रघुवंशी उम्र 20 साल नि. ग्राम खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा जो कक्षा 9 वी तक पढा है एवं जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है ।  तथा  परिवार के साथ रहता है  ।(अविवाहित)

4.किशन सेन पिता गोविंद सेन उम्र 20 साल नि. ग्राम  खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा जो कक्षा 8 वी तक पढा है एवं मजदूरी का काम करता है  तथा  परिवार के साथ रहता है  ।(अविवाहित)

5.दिनेश पिता चौरिया पिता रामचरन चौरसिया उम्र 20 साल ग्राम अमरपुरा थाना सुद्दीगंज जिला सिहोर जो कक्षा 10 वीं तक पढा है एवं बेलदारी का काम करता है  तथा  परिवार के साथ रहता है  ।(अविवाहित)


पुलिस बल का विवरण -


दो पहिया वाहन की बरामदगी मे थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव,  सउनि0 सुन्दर सरयाम, प्रआर.690 सलमान, प्रआर.847 कृष्ण गोपाल, आर. यासिर खांन आर. मुकेशमीणा का सराहनीय योगदान रहा ।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात चोरी


Latest Updates

No img

Chief Justice bench of Delhi High Court recuses from hearing review plea against appointment of Justice DY Chandrachud as CJI


No img

Prisoners dies in Dhar Jail, jail staff and prisoners accused of assault


No img

जनसुनवाई बन गई धीरे-धीरे झंड सुनवाई!!


No img

भोपाल: भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने किया खुलासा विवादित जमीन का संघ से कोई लेना देना नहीं, भोपाल पुलिस ने जबरन डाली संघ की पेंच


No img

State govt terminates services of 2015 batch IAS officer Rani Bansal, missing from service since 2019


No img

Wire Science Editor Vasudevan Mukunth exists WIRE after FIR registered on Editors & journalist, joins The Hindu


No img

JAYS to hold huge demonstration in Guna after burning Tribal woman alive


No img

शांति अमन एकता भाईचारे की औपचारिकता में गम्भीर किरदार भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु का!!!


No img

CM शिवराज: प्यारे मियां यौन शौषण की पीड़िता की मौत को जांच करेगी SIT, UP पुलिस की तरह निर्मम तरीके से किया भोपाल पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार


No img

​तबादलों के तमाशे या ताशों के उल्टे पत्ते??!!!


No img

मध्यप्रदेश: गरमगोश्त के शौकीन अफ़सरो और सियासी शख़्सियतों को डस सकता है #Me Too का सांप


No img

फिर हुई राह चलती महिला लूट की शिकार, थाना पुलिस पूरी तरह लाचार!


No img

Khargone SP removed, major action in tribal youth death case


No img

Fraud in Ration Scheme flares up Madhya Pradesh Vidhan Sabha


No img

पति की पीड़ा से तंग आकर पत्नी ने लिया मौत का सहारा फंदे पर झूल जान गवाई!!