अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







मंदिर में पूजा के दौरान सनकी चोर ने चोरी की वारदात को कुछ तरह दिया अंज़ाम !!!

28 Aug 2023

no img



Anam Ibrahim

7771851163



भोपाल/मप्र: राजधानी के थाना कोलार इलाक़े में आने वाली दानिश कुंज बस्ती में मौज़ूद जैन मंदिर में उस वक़्त गुज़री चोरी की वारदात जिस वक़्त बस्ती के लोग अपने नरम बिस्तरों को छोड़ नींद को तोड़ घरों से बाहर निकल सुबह सुबह ऊपर वाले के ईबादतखाने (जैन मंदिर) में एक एक कर एक साथ हो चुके थे पूरी तरह रात के अंधेरे की भी बदली हो चुकी थी सुबह ने अपनी आमत दर्ज करवाई और रात ने रवानगी इख़्यतेयार कर ली जैन मंदिर में पुजारी व तक़रीबन दो दर्ज़न महिला भगतो ने ईश्वर से आस्था की लो बांधी ही थी कि एक सनकी चोर मंदिर के अंदर दाख़िल हो गया जिसने चांदी के क़ीमती छत्र वा चांदी के चंवर चुराने की हिमाक़त कर ऊपर वाले को ललकार दिया तभी लोगो की निगह पड़ी तो चोर द्वारा चोरी उस पर सीना ज़ोरी की कहावत दोहराई गई और मौक़े पर ही गाली गलौज व जान से मारने की  धमकी देने के बाद चोर ने  मशरूका लेकर भागने की वारदात को सफ़लता के साथ अंज़ाम दे दिया  चुनाँचे समय रहते तत्काल फ़रियादी बन विकास जैन नामक व्यक्ति थाना कोलार पुलिस के पास पहुच गए जहां मामले की गम्भीरता का गोता लगा पुलिस ने ज़ुर्मनामा नम्बर 700 पर फ़ौजदारी विधि की दफ़ा 379/294/506/323 के तहत अज्ञात चोर पर मामला दर्ज़ कर लिया और चंद घण्टो में इलाक़े की ख़ाख छान अज्ञात चोर को दस्तयाब कर नामज़द बना दिया । दोहरा क़िरदार इस बार कोलार टीआई की शुरुवाती  कार्यवाही के सिलसिले तो तारीफ़ की दिशा में दिया जला रहे है अब देखना ये बाक़ी है कि इफ्तेदा-ए-अंत तक क्या होगा आगे


चलो जानते हैं इस मामले में आरोपी की तलाश से लेकर गिरफ़्तारी तक के  पुलिसिया हवाले बस एक क्लिक में 





थाना कोलार पुलिस ने अपनी सफ़लता दरसाते हुए प्रेस नोट जारी की है  जिसमे दावा-ए-मज़मून कुछ इस तरह है  

 थाना कोलार पुलिस ने कुछ ही घण्टो के भीतर जैन मंदिर मे चोरी कर भागने वाले चोर को पकडा

चोरी का एक जोड चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40 हजार रूपये किया जप्त भी किया 


तरीक़ा-ए-वारदात - दिनांक 27/08/23 को  फरियादी  बनके  (अध्यक्ष) विकास जैन पिता स्व.   आनन्द कुमार जैन  उम्र 39 साल निवासी म.न.डीके/03 /196 दानिशकुन्ज कोलार रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट लिखवाई कि आज दिनांक 27/08/2023 को  तक़रीबन07/00 बजेकी बात है  मैं एवं मेरे समाज के समस्त लोग श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दानिश कुंज कोलार पर प्रतिदिन की तरह पूजन अभिषेक कर रहे थे, एक अज्ञात व्यक्ति जैन मंदिर में आया और चोरी की नियत से एक जोडी चमर व दो चांदी के छत्र चुराकर भागने लगा जब हम लोगों ने उसे रोकना चाहा तो चोर वहां पर बैठे लोगों को गंदी –गंदी गालियां देने लगा सभी लोगों ने उसको गाली देने से मना किया तो उसने विकास और महेश जैन के साथ धक्का मुक्की की तथा जान से मारने की दमकी देकर चिल्लाता हुआ भाग गया । अज्ञात व्यक्ति मंदिर में रखा एक जोडी चमर करीबन 40,000 रूपये का चोरी किया है ।  रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 700/23 धारा 379,294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


की गई कार्यवाहीः- प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल जैन मंदिर मे चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारशी कर मशरूका बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया । फिर क्या था आला अफसरों के आदेश के पालन मे चोरी गये मशरूका की पतारशी के लिए फरियादी से पूछताछ की गई जो फरियादी के बताये हुलिया व तथा मो.सा. पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768  से चोरी कर अमरनाथ रोड तरफ भागना बताये जाने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई जो अमरानाथ रोड पर पहुचे तो देखा की वहां रोड के किनारे एक आदमी मोटर साईकल छुपा रहा था जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर के हमराह स्टाप व साक्षीगणों की मदद से पकड लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति के मोटर साईकल पर एक मटमैले रंग का केरी बैग लटका था जो इसके संबध में उससे पूछा तो उसने 02 छालर टाईप के चमर जिसके उपर मुठ लगा हुआ था दिखाया इस संबध मे उसने बताया की यह मैने थोडी देर पहले दानिश कुंज जैन मंदिर से चुराया था आरोपी के जूर्म क़बूल करने पर एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768 एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी थी को समक्ष साक्षी गवाहन  जप्त किया गया ।


जप्त मशरूका-  एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40000 रूपये


नाम आरोपी-  रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल I 


सराहनीय भूमिका-  थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,उनि उनि शैलेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर संतोष मालवीय , आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टे शोदागर को मय जिंदा कारतूस, बंदूक के साथ दबोचा!!


No img

State energy minister Tomar furious over earthing wires lying open, surprise inspection for Sehore-Shyampur electricity department


No img

महाकाल के भग्त, कार्यवाही में सख़्त, IG रमन सिंह सिकरवार को सालगिराह का सलाम!!!


No img

सूबे के कांग्रेस मरकज़ में संविधान पुस्तिका का विमोचन!!


No img

Fake marksheet scammer arrested in Jabalpur, got youth jobs in health dept. with fake marksheets


No img

ट्रक में हुई लाखो की रहसमय लूट का कैसे हुआ पर्दाफास?


No img

Teacher staff leader Jagdish Yadav suspended after coming to Bhopal in CM Shivraj’s program yesterday at BHEL ground


No img

सरेराह युवती से लूट कर भागते बदमाशो को भीड़ ने दबोचा


No img

Irregularities in MP’s Education Dept. worth Rs 27 lakh, DM suspends 3 clerks


No img

Two fake policemen again arrested in the Capital, posed ID cards of SI


No img

LIVE UPDATES: Third day of Vidhan sabha monsoon session to discuss supplementary budgets


No img

मतदान खत्म होते ही चुनावी चादर के बाहर आए बीजेपी-कांग्रेस के अंदरूनी रिश्ते


No img

उमा शंकर गुप्ता ने कमलनाथ की लंबी उम्र की कामना की, आरोपों की झड़ी भी लगाई


No img

Accused Need Not Be Under 'Formal Arrest' For Purpose Of Statement Given U/S 27 Evidence Act: Madhya Pradesh High Court


No img

Criminal having 80 cases registered against him nabbed by Bhopal police after violating externment order