अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







अंधे क़त्ल के कातिलों की टोली चढ़ी पुलिस के हथते,नाज़ायज़ जिश्मानी रिश्ता बना राक्षस!!!

26 Nov 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


बदचलन पत्नी नाज़ायज़ आशिक़ और मासूम पति की मौत तक कि एक दर्दनाक दास्तां ..........```


जनसम्पर्क Life


National News Network


जबलपुर/मप्रदिनांक 24/11/23 की सर्दिली रात घनघोर अंधरे से लतपत थी तभी अचानक जबलपुर के थाना बरेला इलाक़े के निवासी 40 वर्षीय प्रेम सिंह मरावी गर्म कपड़ों को ओढ़ते हुए घर से बाहर निकले और बाहर इन्तेज़ार कर रहे अपने जीजा आशीष आर्मो की टीवीएस मोटरसाइकिल पर पीछे सवार हो गए दरअसल प्रेम सिंह को जबलपुर के थाना बरगी इलाक़े में जाना था लेकिन प्रेम सिंह रात गुज़रने के बावज़ूद भी घर नही लोटे परन्तु अगली सुबह मंगेली मानेगांव सड़क किनारे नहर के पास एक रक्तरंजित अज्ञात लाश ने इलाक़े में सनसनी मचा दी चुनाँचे अज्ञात लाश की शिनाख्त 18 वर्ष के सौरभ मरावी ने अपने पिता प्रेम सिंह मरावी के रूप में की



आगे कैसे किया पुलिस ने अंधे क़त्ल का खुलासा?


कैसे बेवफ़ा पत्नी ने अपने आशिक के साथ षड्यंत्र रच अपने ही पति को उतारा मौत के घाट?



जानिए इन तमाम सवालों के जवाब जबलपुर पुलिस का सनसनीखेज़ खुलासा सिर्फ़ जनसम्पर्क Life की लिंक पर एक क्लिक के बाद



जबलपुर के थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का पुलिस ने वैसे तो 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया लेकिन इस खुलासे ने भरोसे को कटघरे में ला खड़ा कर दिया

दरअसल अवैध प्रेम सम्बंध के चलते प्रेमिका के पति की अपने भांजे एवं भांजे के साथी के साथ मिलकर आशिक ने की थी हत्या, प्रेमिका सहित चारों हत्या की रचना रचने वालो को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया मामला कुछ यूं हुआ कि थाना बरगी के रोजनामचे में अपराध क्रमांक 556/23 धारा 302 भा.द.वि . का प्रकरण दर्ज हुआ जहां क़त्ल के जुर्म में पुलिस हिरासत में नामजद गिरफ़्तारी हुई गिरफ्तार आरोपी की पहचान 

1 प्रहलाद पटेल पिता डब्बल पटेल उम्र 25 वर्ष निवसी हिनौतिया भोई थाना बरेला

2 विकाश पटेल पिता बबलू पटेल उम्र 21 वर्ष निवसी ग्राम थाना, थाना पाटन

3 विष्णु पटेल पिता भगवानदास पटेल उम्र 38 वर्ष निवसी ग्राम थाना, थाना पाटन,

4 श्रीमति संगीता मरावी पति प्रेम सिंह मरावी उम्र 35 वर्ष निवसी हिनौतिया भोई थाना बरेला                

 

           लीहाज़ा थाना बरगी में दिनांक 24- 11-23 को मंगेली मानेगांव जाने वाली रोड से चिपक बहती नहर के निकट एक व्यक्ति की लाश पड़े होने की खबर हासिल होने के बाद मौक़े पर पहुची पुलिस को सौरभ मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी हिनौतिया थाना बरेला ने बताया था कि उसके पिता प्रेम सिंह मरावी जिनकी उम्र 40 वर्ष थी जो दिनांक 23-11-23 को रात तक़रीबन 8-30 बजे घर से बरगी जाने के इरादे से अपने जीजा आशीष आर्माे के टीव्हीएस स्पोर्ट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन वाई 2755 पर सवार हो रवाना हुए थे जो घर वापस नहीं आये, लीहाज़ा दिनॉक 24-11-23 को मुकामी रहवासियों से जानकारी मिली कि मंगेली मानेगांव जाने वाली रोड के किनारे नहर के निकट पिताजी की लाश खून से लतपत पड़ी है साथ ही पास ही एक मोटर सायकल खड़ी है, सूचना मिलने पर तत्काल बेटा मंगेली नहर के पास पहुॅचा जहां पिता की लाश को देखा पिता के सिर में गहरी चोटों के निशान थे देख कर समझ आ रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता की हत्या कर दी है। लाश के इर्दगिर्द तसदीकिया तफ़्तीश करने के बाद मुकामी पुलिस ने 

            घटित हुई घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया , सूचना हासिल होते ही कप्तान पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर फिंगर प्रिटं की टीम एवं एफएसएल डॉक्टर नीता जैन मौके पर जा धमकी ।

                मौक़ा ए वारदात पर घटना स्थल के पास 2 मैकडावल शराब के पाव मिले जिसमें से एक खाली था तो दूसरा आधा भरा हुआ था पास ही एक पानी की प्लास्टिक की बॉटल पड़ी हुई थी,

बहरहाल पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए रवाना किया मामला साफ था कि अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना की गई थी पुलिस ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया और अज्ञात कातिल की तलाश में लग गई प्रकरण । इधर अंधे क़त्ल को सुलझाने की गरज से पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वार पतासाजी करते हुये आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे व नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी मंगल सिंह धुर्वे की निगरानी नेतृत्व में एक टीम गठित कर अंधे क़त्ल की तलाश में रवाना की गयी।विवेचना के दौरान पतासाजी पुछताझ में मृतक की पत्नि संगीता मरावी से हिनौतिया भोई निवासी प्रहलाद पटेल के साथ अवैध सम्बंध होने एवं प्रहलाद पटेल के भांजे विकास पटेल की मृतक प्रेमसिंह मरावी से घटना दिनॉक को बात होने की जानकारी हासिल हुई विकास पटेल निवासी पाटन को अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिसने अपने मामा प्रहलाद पटेल व साथी विष्णु पटेल के साथ मिलकर प्रेमसिंह की हत्या करना क़बूल किया । सरगर्मी से तलाश करते हुये प्रहलाद पटेल को भी अभिरक्षा मे लिया गया जिसने पूछताछ पर मृतक प्रेमसिंह मरावी की पत्नि संगीता से अवैध संबंध होने के कारण अपने भांजे विकास पटेल एंव भांजे के मित्र विष्णु पटेल को प्रेम सिंह की हत्या करने के एवज मे 08 हजार रुपये देने की बात क़बूल की और बताया कि उसने व विकास पटेल ने लोहे की रॉड से प्रेम सिंह पर हमला किया तथा विष्णु पटेल ने प्रेम सिंह पर पत्थर जान लेने की मंशा से पटक कर मारा विष्णु पटेल निवासी पाटन एवं संगीता बाई मरावी को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त लोहे के सरिये व पत्थर जप्त करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया व न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।


इस अंधी हत्या खुलासे के पुलिसिया हीरो की उल्लेखनीय भूमिका- का किरदार थाना प्रभारी श् मंगल सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक एन.आर. सिन्हा, उप निरीक्षक कैलाशपुरी डेहरिया, सहायक उप निरीक्षक आर. के. मिश्रा, सुरेश तिवारी, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप, आरक्षक विपुल कुमार सिंह, अभिषेक कौरव, इन्द्रकुमार, सुखदेव आहाके ने निभाया ।


शबक़ औरत को अगर एक बार भी बदचलन ,धोकेबाज़ पाओ तो तत्काल दूरी बनाओ क्योंकि एक बार दगा कर चुकी बेवफ़ा और लाज़मी है कि दोबारा भी धोका देगी

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!


No img

7th Corps Police Band to perform at Seir Sapata on Sunday, see timings here


No img

Home Minister Narottam expresses regret in the house on MLA Rameshwar Sharma's Lord Ram statement


No img

ब्लेक लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने इमरान के दौरे से पहले किया हाफ़िज़ सईद को गिरफ्तार


No img

शिकारिया का शिकार करती गुना पुलिस की टुकड़ी ने एक और किया एनकाउंटर!!


No img

3rd day of 73rd Tabliqui Ijtima today in capital Bhopal of Madhya Pradesh, Know the details here


No img

लोक सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट भोपाल में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां!


No img

रंगेहाथ रिश्वत के राक्षसों को घेराबंदी कर दबोचती भोपाल लोकायुक्त टोली!


No img

PS शाहपुरा: शराब कारोबारी ने हड़पे लाखों रूपए, मामला दर्ज


No img

Smriti Mandhana becomes the first Indian woman to score a Test century in Australia


No img

थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!


No img

Bhopal: Minister Sarang furious over MP electricity board’s cartoon, demands action against employees


No img

IT raids 40 locations of Bansal Group in Bhopal, Indore & Mandideep; brings ring ceremony vehicles


No img

फिर आया अमानत में ख़यानत का मामला सामने, थाना हनुमानगंज!!!


No img

What is Justice Ravi Malimath trying to achieve here? Lest the same fate befalls this 2022 decision