अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







हेराफेरी के नटवरलाल की गिरेंबा पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने डाला हाथ!!

11 Aug 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163

मध्यप्रदेश/इंदौर: लंबे वक़्त से सैकड़ो लोगों को ठग के करोड़ों की रक़म उगाने वाले शातिर चुना लगा कर चंपत होने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने कैसे पकड़ा ? 

जानिए सिर्फ़ जनसम्पर्क life में


एक क्लिक और करोड़ों का ख़ुलासा

इंदौर नगरी की क्राइम ब्रांच भी इन दिनों नाख़ून कटाकर अपना नाम शहीदों में दर्ज करवा रही है आज इंदौर क्राइम ब्रांच के नुमाइंदों ने  करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले लंबे समय से फ़रार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर इल्ज़ाम है कि उसने लोगो के क्रेडिट कार्ड का ग़लत इस्तेमाल कर 01 करोड़ से ज़्यादा की राशि हड़प ली है । इस कारनामें को अंज़ाम आरोपी ने लोगो अधिक मुनाफ़े का लालच देकर किया था  अस्वासन देकर उगाई करने वाला लोगो को  झूठ बोल, झांसे में लेकर लंबे वक़्त तक करता रहा ठगी लेकिन फ़रियादी लूटते रहे और पुलिस के पास जाने का सोचा भी नही खेर देर से सहीं आरोपी द्वारा जेल रोड स्थित डिस्को मोबाइल शॉप पर काम करते हुए खुद  को कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव बताकर मोबाइल ऑनलाइन ऑफर में खरीदी–बिक्री  कर अधिक मुनाफा देने के नाम से फरयादियो से मौटी  दबा लेता था जब लोगो की बहोत जेब हल्की हो गई तो आरोपी माल बटोर रफ़ूचक्कर हो गया लिहाज़ा क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त शिकायत पर जांच कर आरोपी के ख़िलाफ़ थाना एम.जी. रोड में धोखाघड़ी का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था बहरहाल अब दिनांक 10 अगस्त 2022- इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के फ़रमान पर इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित कर आर्थिक ठगी करने वाले मुज़रिमो पर प्रभावी कार्यवाही के शख़्त निर्देश जारी किए  गए थे। आला कमान के  निर्देशों के पालन में इंदौर के दोहरे पायदान के अफसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर ने पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच)  निमिष अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच)  गुरू प्रसाद पाराशर को शख़्त लहज़े में ताक़ीद की  जिसके बाद आर्थिक ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम के लिए  क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया।बहरहाल इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में कई फरियादी आवेदकों ने उनके क्रेडिट कॉर्ड से ठगी की शिकायतें थोकबंद थमा दी ऐसे में लोगो के क्रेडीट कार्ड का दुरुपयोग कर  मोबाइल खरीदी–बिक्री पर कमिशन देने के नाम पर आरोपी राजकुमार पाहुजा की सदगर्मी से तलाश जारी हो गई तबतक करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात कर राजकुमार छुमन्त्तर हो चुका था जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष  अग्रवाल के हाथों में सौंपी गई जिसके बाद इंदौर की  फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने ख़ुलासा करते हुए शिकायत की जांच में पाया  कि आरोपी राजकुमार पाहुजा पिता अनिल पाहुजा निवासी – 214ए, पार्श्वनाथ नगर फ्लैट नंबर 101 अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे, आरटीओ रोड इंदौर का रहवासी है  और राजकुमार  जेलरोड स्थित डिस्को मोबाइल शॉप पर स्वयं को जिओ कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताकर सस्ते मोबाइल ऑनलाइन खरीद के उनके विक्रय पर मुनाफा कमाने का झूठ बोलते हुए 13 फरियादियों से 93 लाख 01 हजार रुपए हासिल कर ठगी के अपराध को अंज़ाम दे चुका है जिसके बाद सभी फरियादी से संपर्क तोड़कर परिवार सहित घर छोड़ फरार हो गया है। जिस पर फरयादियो के द्वारा थाना एम.जी. रोड पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420,406 का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका था। ऐसे में क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना एमजी रोड द्वारा संयुक्त कार्यवाही में शातिर आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने के बाद उसने 13 फरयादियो के अलावा भी अन्य कई लोगो से इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनके क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर अभी तक 01 करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन एवं नगद प्राप्त कर झूठ बोलते हुए ठगी करना क़बूल  किया हैं।आरोपी के द्वारा अभी तक ऑनलाइन ऑफर वाले सस्ते मोबाइल खरीदने का बोलकर फरयादियो से प्राप्त 57 क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग करके पैसों को निजी उपयोग में लेकर ठगी करना एवं क्रेडिट कार्ड की राशि चुकाने के लिए दूसरे व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए ट्रांजेक्शन रोटेट करना भी आरोपी ने स्वीकार किया जा चुका है! बहरहाल आरोपी राजकुमार के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना एम.जी. रोड द्वारा की जा रही है।


लिहाज़ा इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा आमजन को सूचित किया गया है की ऑनलाइन खरीदी–बिक्री पर कमीशन देंने के नाम पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्रेडिट कार्ड मांगने पर अपना क्रेडिट कार्ड न दे अन्यथा लापरवाही के अंज़ाम में आप  ठगी का शिकार हो सकते है।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ


Latest Updates

No img

Capital corona toll reaches 12 positives within 12 days, 3 fresh cases found


No img

एक सितारा ख़ाकीधारी ने महिला का हाथ पकड़ घसीटा!


No img

Opposition leaders along with MLA Panchilal reach governor’s residence, ruckus created by heavy barricades & police


No img

Indore police busts sex racket being operated under the guise of massage parlor


No img

BJP withdraws 2 Bhopal candidates’s name from in view of criminal records


No img

Why are MANIT students protesting since Wednesday in Bhopal? Know all details here


No img

क्रिस्मस पार्टी बनाकर महिला मित्र को हॉस्टल छोड़ने आए युवक को अज्ञात आशिक़ ने मारी गोली!!


No img

पत्नी की पीड़ा से तंग आ पति ने करली ख़ुदखुशी, ससुरालपक्ष पर हुआ मुक़दमा दर्ज़!!


No img

MP citizens can know the character verification of servants/tenants before hand, new service started by MP Police


No img

PHQ की कैंटीन में चल रहे घरेलू सिलेंडर!!!


No img

बिहार में जातिवाद का ज़लज़ला: सुप्रीम कोर्ट ने पटना HC को याचिका पर पुनः विचार करने को कहा।


No img

Embroiled in controversies, Special DG IPS Purushottam to contest election; chooses pump as election symbol


No img

जेल के बहार ईलाज के दौरान दम तोड़ा 64 वर्षी बुज़ुर्ग ने!!!


No img

प्रदेश में दम तोड़ चुकी कांग्रेस को घसीट घसीटकर कमलनाथ ढोहने पर क्यों मज़बूर ?!


No img

मध्यप्रदेश में IAS अधिकारी केंद्र में पलायन करने की तैयारी में जुटे, वजह मंत्रियों का व्यवहार