अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







मंदिर में पूजा के दौरान सनकी चोर ने चोरी की वारदात को कुछ तरह दिया अंज़ाम !!!

28 Aug 2023

no img



Anam Ibrahim

7771851163



भोपाल/मप्र: राजधानी के थाना कोलार इलाक़े में आने वाली दानिश कुंज बस्ती में मौज़ूद जैन मंदिर में उस वक़्त गुज़री चोरी की वारदात जिस वक़्त बस्ती के लोग अपने नरम बिस्तरों को छोड़ नींद को तोड़ घरों से बाहर निकल सुबह सुबह ऊपर वाले के ईबादतखाने (जैन मंदिर) में एक एक कर एक साथ हो चुके थे पूरी तरह रात के अंधेरे की भी बदली हो चुकी थी सुबह ने अपनी आमत दर्ज करवाई और रात ने रवानगी इख़्यतेयार कर ली जैन मंदिर में पुजारी व तक़रीबन दो दर्ज़न महिला भगतो ने ईश्वर से आस्था की लो बांधी ही थी कि एक सनकी चोर मंदिर के अंदर दाख़िल हो गया जिसने चांदी के क़ीमती छत्र वा चांदी के चंवर चुराने की हिमाक़त कर ऊपर वाले को ललकार दिया तभी लोगो की निगह पड़ी तो चोर द्वारा चोरी उस पर सीना ज़ोरी की कहावत दोहराई गई और मौक़े पर ही गाली गलौज व जान से मारने की  धमकी देने के बाद चोर ने  मशरूका लेकर भागने की वारदात को सफ़लता के साथ अंज़ाम दे दिया  चुनाँचे समय रहते तत्काल फ़रियादी बन विकास जैन नामक व्यक्ति थाना कोलार पुलिस के पास पहुच गए जहां मामले की गम्भीरता का गोता लगा पुलिस ने ज़ुर्मनामा नम्बर 700 पर फ़ौजदारी विधि की दफ़ा 379/294/506/323 के तहत अज्ञात चोर पर मामला दर्ज़ कर लिया और चंद घण्टो में इलाक़े की ख़ाख छान अज्ञात चोर को दस्तयाब कर नामज़द बना दिया । दोहरा क़िरदार इस बार कोलार टीआई की शुरुवाती  कार्यवाही के सिलसिले तो तारीफ़ की दिशा में दिया जला रहे है अब देखना ये बाक़ी है कि इफ्तेदा-ए-अंत तक क्या होगा आगे


चलो जानते हैं इस मामले में आरोपी की तलाश से लेकर गिरफ़्तारी तक के  पुलिसिया हवाले बस एक क्लिक में 





थाना कोलार पुलिस ने अपनी सफ़लता दरसाते हुए प्रेस नोट जारी की है  जिसमे दावा-ए-मज़मून कुछ इस तरह है  

 थाना कोलार पुलिस ने कुछ ही घण्टो के भीतर जैन मंदिर मे चोरी कर भागने वाले चोर को पकडा

चोरी का एक जोड चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40 हजार रूपये किया जप्त भी किया 


तरीक़ा-ए-वारदात - दिनांक 27/08/23 को  फरियादी  बनके  (अध्यक्ष) विकास जैन पिता स्व.   आनन्द कुमार जैन  उम्र 39 साल निवासी म.न.डीके/03 /196 दानिशकुन्ज कोलार रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट लिखवाई कि आज दिनांक 27/08/2023 को  तक़रीबन07/00 बजेकी बात है  मैं एवं मेरे समाज के समस्त लोग श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दानिश कुंज कोलार पर प्रतिदिन की तरह पूजन अभिषेक कर रहे थे, एक अज्ञात व्यक्ति जैन मंदिर में आया और चोरी की नियत से एक जोडी चमर व दो चांदी के छत्र चुराकर भागने लगा जब हम लोगों ने उसे रोकना चाहा तो चोर वहां पर बैठे लोगों को गंदी –गंदी गालियां देने लगा सभी लोगों ने उसको गाली देने से मना किया तो उसने विकास और महेश जैन के साथ धक्का मुक्की की तथा जान से मारने की दमकी देकर चिल्लाता हुआ भाग गया । अज्ञात व्यक्ति मंदिर में रखा एक जोडी चमर करीबन 40,000 रूपये का चोरी किया है ।  रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 700/23 धारा 379,294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


की गई कार्यवाहीः- प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल जैन मंदिर मे चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारशी कर मशरूका बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया । फिर क्या था आला अफसरों के आदेश के पालन मे चोरी गये मशरूका की पतारशी के लिए फरियादी से पूछताछ की गई जो फरियादी के बताये हुलिया व तथा मो.सा. पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768  से चोरी कर अमरनाथ रोड तरफ भागना बताये जाने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई जो अमरानाथ रोड पर पहुचे तो देखा की वहां रोड के किनारे एक आदमी मोटर साईकल छुपा रहा था जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर के हमराह स्टाप व साक्षीगणों की मदद से पकड लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति के मोटर साईकल पर एक मटमैले रंग का केरी बैग लटका था जो इसके संबध में उससे पूछा तो उसने 02 छालर टाईप के चमर जिसके उपर मुठ लगा हुआ था दिखाया इस संबध मे उसने बताया की यह मैने थोडी देर पहले दानिश कुंज जैन मंदिर से चुराया था आरोपी के जूर्म क़बूल करने पर एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768 एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी थी को समक्ष साक्षी गवाहन  जप्त किया गया ।


जप्त मशरूका-  एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40000 रूपये


नाम आरोपी-  रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल I 


सराहनीय भूमिका-  थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,उनि उनि शैलेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर संतोष मालवीय , आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

तो क्या शिवराज को 'जन-धन' की बर्बादी का हक है?


No img

Jackal or Leopard? Severe injuries to 6 yr old along with two adults in Bhopal’s Berasia


No img

Nandu Bhaiya - BJP MP from Khandwa dies, CM Shivraj expresses grief


No img

स्कूल के नीचे बेक़री में लगी आग बाल-बाल बचे विद्यालय के बाल!!!


No img

Famous poet faces FIR in MP’s Guna over objectionable remarks on Valmiki


No img

Corona graph: 8 new corona cases in Madhya Pradesh


No img

While all accounts of Indore are blue tick verified on Twitter, guess what? Bhopal Police is not verified still


No img

Fire breaks out in the wooden warehouse near Bharat Talkies Bhopal, goods worth 18 lakhs burnt to ashes


No img

PHQ की कैंटीन में चल रहे घरेलू सिलेंडर!!!


No img

हैदराबाद का नाम बदल देगा ये बीजेपी नेता!!!


No img

लूटेरे ने पहले कुल्हाड़ी से चौकीदार को काट डाला फिर पेट्रोलपंप लूट डाला।


No img

शान-ओ-शौकत से गणतंत्र दिवस की तैयारियां दिल्ली में 10:30 बजे से बिखरेगी राजपथ में रौनक


No img

रक्त के रिश्ते हुए शर्मसार, बेटे ने बहन व बूढ़े बाप को उतारा मौत के घाट!!!


No img

MP HC dismisses Bhopal's Jawaharlal Nehru Cancer Hospital's plea, to pay Rs. 6.5 Crores as penalty


No img

While SC issues contempt notice to petitioner-advocate for derogatory remarks on HC, Hey Supreme Court can we say F*** You?