अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







सूबेभर में दशहरा-मोहर्रम की व्यवस्थाओं में 5 जिलों की पुलिस ने रेकॉर्ड तोड़ा!!!

28 Nov 2019

no img

अनम इब्राहिम

कर्बला का मातम और मैया की ममता बनी एकता की इबरत!

पुलिस, निगम दफ़्तर व जिला प्रशासन का जुगलबंदी का जादू चला!!

हरबार की तुलना में दुर्गा मूर्ती की स्थापना की संख्या में इस वर्ष भारी इजाफ़ा!!

मध्यप्रदेश हदयप्रदेश देश के बदन का वो छुपा हुआ हिस्सा है जिसे लोग दिल कहते हैं। दिल जो अक़्सर सीने के भीतर दबा रहता है जिसे दुनिया इंडियन हार्ट भारतीय ह्रदय के लक़ब से भी नवाज़ती हैं लेकिन इस ह्दय प्रदेश का नाम अफ़सोस चन्द सालो के अंदर दुनियाभर में आतंक के ठिकानों से जोड़े जाने लगा था जहां हर ख़ुशी के मौकों पर भी दहशत का सवेरा हो रहा था। जहां मुख़्तसर से वक़्त में सलाम नमस्ते शांति के सबब बनने की जगह मज़हबी सरहदों में बन्द अपनेवाला दर्शाने के काम आ रहे थे!

परन्तु इस बार मध्यप्रदेश पर तोहमतों की बौछार बरपाने वाले दुनियाभर के बड़बड़ो की बोलती बंद हो गई नफ़रत के शोले भड़कने से पहले आग भड़काने वालो के मंसूबो पर प्रदेश की जनता ने पानी फेर दिया हालांकि प्रदेश मे दो त्योहार के एक साथ आने की दस्तक़ से कुछ वक़्त के लिए शासकीय ख़ेमो की फ़िक्रों में इजाफ़ा तो हुआ था परन्तु हिन्दू मुस्लिम के आपसी प्रेम ने सारी अफवाओं को फ़ना कर दिया और दोनो ही त्योहारों को शांतिपूर्ण इत्मीनान के साथ मनाया गया।

ख़ासकर 5 जिलों में एतिहासिक पुलिस व्यवस्थाओं को देखा गया जहां

सम्प्रदायिकता को कैद करने की गरज़ से अभिमन्यु चक्रव्यू बनाया गया था जिस में उलझ कर फ़साद भी फुस्स होते नज़र आ रहे थे। बहरहाल अब हम सूबे के टॉप फाइफ़ जिलों के जलवों से आप को वाक़ीब करवाते हैं।

भोपाल डीआईजी संतोष कुमार सिंह, एसपी हेमन्त चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की टीम का ज़बरदस्त परफॉमेंस!!

इस बार राजधानी भोपाल में त्योहार की व्यवस्थाओं के मौके नए अधिकारियों के लिए एक बहुत बड़ी चुनोती से कम नही थे परन्तु डीआईजी की क़ाबिलियत और एसपी हेमन्त चौहान की ज़मीनी महनत ने तमाम चुनोतियों के चराग़ों को हौसले की हवा से भुझाकर साबीत कर दिया कि उनकी जनसेवा से शहर सम्पूर्ण सुरक्षित महसूस कर सकता है।

प्रदेश पुलिस की नाक होशंगाबाद एसपी अरविंद सक्सेना की मौज़ूदगी और हादसे दोनो एक जगह रह ही नही सकते!!

इसमें कोई शक नही की हरदिल अजीज अरविंद सक्सेना का नाम आते ही पुलिस की शान में बढ़ोतरी दिखने लगती है इन दिनों अरविंद जैसी क़ाबिल शख्सियत होशंगाबाद जिले की कप्तानी को सम्भाले हुए है तो लाज़मी है कि उनसे बेहतर शांति सुरक्षा का शाहंशाह तो कोई और हो ही नही सकता बस एक कमी खलती है कि राजधानी भगाने वाले ड्राइवर से पैसेंजर भगवाई जा रही है। भोपाल वासियों की दिली ख्वाइश है कि जल्द अरविंद डीआईजी बन भोपाल लौट आएं!

उज्जैन महाकाल की नगरी डीआईजी रमन सिंह सिकरवार, एसपी सचिन अतुलकर ने भी रिकॉर्ड तोड़ व्यवस्था बनाई!

सलाहियतों की कसौटी पर खड़े अमन के रखवाले रमन और अपनी जवानी की गर्मजोशी को जनसेवा के लिए सुऱक्षा व्यवस्था लगाने वाले सचिन की तो फ़ितरत में ही फसादों का क़त्ल कर अमन क़ायम करना है। उज्जैन नगरी में भी एक साथ दशहरा मोहर्रम के त्योहार में ज़बरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का नज़ारा देखने को मिला!

गौरव तिवारी छिंदवाड़ा एसपी की कप्तानी में दशहरा-मोहर्रम बना आपसी एकता का सबब!

गौरव तिवारी का नाम आते ही जहां युवाओं में चर्चा का चूल्हा जलने लगता है तो वहीं उनके काम से अपराधी नाराज़ और फ़रियाद खुशी का जाम भी पीता नज़र आता है। गौरव की हिम्मत और ईमानदारी को तो बाखुबी सभी जानते हैं इस बार उनकी मौज़ूदगी में दोनो त्योहारों की एक साथ आमद छिंदवाड़ा वासियों के लिए शांति की खास वजह भी बनी!

बड़वानी एसपी प्रशांत खरे ने भी ज़बरदस्त सुऱक्षा व्यवस्था क़ायम कि!

बड़वानी एसपी प्रशांत खरे हर जगह हर मकाम पर खरे ही उतरते हैं इस बार बड़वानी जिले कि कप्तानी में प्रशांत ने जिस अंदाज में जिलेभर को सुऱक्षा की सलाखों में कैद किया वो फ़न कि तारीफ़ करना एक लेख में मुमकिन नही प्रशांत खरे कि कप्तानी ने भी दशहरा-मोहर्रम की एक साथ आमद पर जिले भर को सुऱक्षा का ज़बरदस्त लिहाफ़ उड़ाकर मिसाल क़ायम कि है!

क़ाबिल-ए-तारीफ़ रही भोपाल पुलिस कि महनत
हर बार से ज़्यादा तादात में हुआ मूर्तियों का विसर्जन

त्योहारों के मद्देनज़र सुऱक्षा व्यवस्थाओं में दुरुस्तगी नज़र आई बड़ी-छोटी देवी दुर्गा की मूर्तियों के पंडाल से लेकर विसर्जनगाह तक रास्तो को चयनित कर दिया गया था ताजियों के भी रुख को तब्दील कर दिशा व वक़्त भी परिवर्तन किया गया था। मूर्तियों की स्थापना इतनी भारी तादात में हुई थी कि तीन दिन नवमी से लेकर आज दशहरे कि सुबह तक विसर्जनगाहों पर लगातार भीड़ बनी रही छोटा तलाब खटलापुरा, कमलापार्क, बड़ा तलाब, प्रेमपुरा घाट, काली मन्दिर, मनीषा मार्केट तलाब, बैरागढ़ और घोड़ापचाड़ के तालाबों पर भी नगर निगम के द्वारा दुरुस्त व्यवस्थाओं के बीच विसर्जन मुक़म्मल हुआ।

मज़हब मुस्लिम


Latest Updates

No img

Taming journalism in India- CBI arrests journalist Vivek Raghuvanshi, ex-Navy commander on spying charges


No img

ए तकब्बुर, रावण को तो राम ने मार दिया! सोचता क्या है, तू भी अंदर के रावण को मारदे!!


No img

Former "Kaun Banega Crorepati" participant Ashish Singh takes charge as new collector of Bhopal


No img

Uncle found to be the ransom demander in 1 Crore Rahul Rai Kidnapping Case in the capital of Bhopal


No img

क्रिस्मस पार्टी बनाकर महिला मित्र को हॉस्टल छोड़ने आए युवक को अज्ञात आशिक़ ने मारी गोली!!


No img

SDM suspends Sarpanch after 2 month of absconding, order for new sarpanch in Jabalpur


No img

MP Chief minister Shivraj Singh Chouhan declares ‘The Kerala Story’ tax-free in the state, “the film exposes the horrific face of love jihad"


No img

यूपी: मायके में रह रही पत्नी की गला काटकर हत्या


No img

"Newspaper report is not Bhagwad Gita": Delhi High Court rejects PIL based on newspaper report against appointment of Delhi University VC


No img

Indore Crime Branch confiscates more than 7 kg of ganja from 2 smugglers of Mumbai


No img

15 साल तक किसानों के नाम पर भाजपा ने की राजनीति: सचिन यादव


No img

Accused misleading police in Bhopal’s love triangle murder case arrested along with girlfriend


No img

Madhya Pradesh police to have State Highway Police Stations, information sought from districts


No img

Action on negligence in MP - 4 employees including Patwari suspended, notice given to 3


No img

MP Haj Committee gets a new chairman, 12 members included in the committee along with MLA Arif Masood