अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







जुए के अड्डे पर रंगेहाथ लाखो की दाव पर लगी रक़म पर पुलिस ने किया हाथ साफ़!!

25 Jul 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163


लाख भर की रक़म के साथ दर्जनभर जुआरियों को दबोचने वाली कोहफिज़ा पुलिस की पुलिसिंग अंधे मामलों के ख़ुलासे और फ़रार आरोपियों को दबोचने में क्यों अबतक बेअसर साबित होते रही ......


जनसम्पर्क life


मध्यप्रदेश भोपाल: जुए के फड़ की गिरेबां तक भले ही कोह-ए-फ़िज़ा पुलिस के हाथ पहुचे हो लेकिन क़त्ल, हत्या, अज्ञात महिला के मर्डर के बाद लाश की शिनाख़्त सब कुछ आज  भी पहेली बनी हुई है. थाना स्तर की मैदानी पुलिसिंग की रफ़तार कछुआ चाल बन औपचारिकता से रेंगती चले आ रही है। परंतु हाल ही में हुए थाना स्तरीय अफ़सरना तबादलों के बाद से थाना शाहजहानाबाद, कोहफिज़ा और टीला इलाक़े के आपराधिक रोज़नामचे में ज़ुर्म के जन्म के प्रमाण पत्र कम बनते नज़र आ रहे है। मीडिया मुखबिर की माने तो ACP उमेश तिवारी की सरपरस्ती में इलाक़े की क़ानूम व्यवस्थाओं में सुरक्षा का दायरा धीरे धीरे  मज़बूत होता जा रहा है। हाल ही में डीसीपी जॉन 3 रियाज़ इक़बाल की सूझबूझ से दिए गए निर्दोषों की तामील करते हुए ASP उमेश तिवारी ने हिकमत-ए-अमली से कार्यवाही करने की रूपरेखा तैयार की जिसका नतीज़ा ये निकला कि थाना कोहफिज़ा इलाक़े में पुलिस ने रंगे हाथ जिंदा जुआ पकड़ लिया मौक़े पर ताश के पलटते पत्तो पर मौटी रक़म लगाने वाले दर्ज़न भर जुआरी पुलिस के जाल में फस गए जिन्हें थाना कोहेफिजा पुलिस द्वारा आम बग़ीचे  अग्रवाल फार्म हाउस के पास से उस वक़्त दबोचा गया जब जुआँ फड में हिस्सा ले दाव लगा रहे थे। दर्जन भर से ज़्यादा तादात में पकड़े गए जुआरियो के पास से पुलिस ने 1.02 लाख रुपये किये बरामद। लेकिन मीडिया मुखबिर की माने तो ये रक़म पुलिस का आंकड़ा कम आंक रहा है । ख़ैर बड़ी बात तो ये की जुआरियों को पकड़ लिया गया। 

    

नॉट -नीचे इस मामले में घटना की सत्यता की  कारगुज़ारी की दावेदारी पुलिस की प्रेसविज्ञप्ति में भी जाने 


घटनाक्रम-  दिनाँक 24/07/2022 को सूचना मिली की शिवा पार्टमेन्ट के पीछे सार्वजनिक पार्क अग्रवाल फार्म हाउस के पास में कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर थाना कोहेफिजा पुलिस टीम पहुँची जहाँ शिवा अपार्टमेन्ट के पीछे अग्रवाल फार्म हाउस के पास पार्क में छुपकर देखा तो वहां पर स्ट्रीट लाइट के उजाले में 20 से 22 लोग ताश पत्तों पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल कर अवैध लाभ कमा रहे है। सूचना तस्दीक करने पर सही पाये जाने पर हमराही स्टाफ की मदद से गवाहों के समक्ष घेरा बन्दी कर जुआ रेड किया मौके पर 22 लोग जुआ खेलते हुये पाये गये का एक जुआरी वहां  से भाग गया पकडे गये जुआरियों का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

पुलिस कार्यवाही- थाना कोहेफिजा पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 474/22 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर 21 लोगों गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणों व फड से  1,02,000(एक लाख दो हजार रुपये) नकदी जप्त किये गये एवं एक आरोपी फरार है। 

गिरफ्तार अपराधी का नाम पता-

1-मोहनलाल अग्रवाल पिता मांगीलाल अग्रवाल आयु 40 साल निवासी 76ध्1 उदावत गंज नरसिहंगढ जिला राजगढ 

;2- रामबाबू अग्रवाल पिता रमेश चन्द्र अग्रवाल आयु 40 साल निवासी 3 न्यू जेल रोड राजपूत धर्मकांटे के पास करौद निशातपुरा भोपाल 

;3- जसबंत दुवे पिता नंदराम दुवे आयु 44 साल निवासी ए.24 सुबाष कालौनी अशोका गार्डन भोपाल 

;4- नीरजे महेश्वरी पिता लक्ष्मीनारायण नाहर आयु 42 साल निवासी ऐलेक्जर गार्डन करौद निशातपुरा भोपाल 

;5- हरगोविन्दसिहं पिता उदय बहादुर सिहं आयु  62 साल निवासी मित्तल कलेज के पासचित्रकूट कालौनी मण्नण्18 निशातपुरा भोपाल 

; 6- विनय पंजवानी पिता नानकराम पंजवनी आयु 35 साल निवासी फ्लेट नंण्4 सीतागीता अपार्टमेन्ट प्रभू नगर ईदगाह हिल्स  भोपाल

 ;7- मनीष सूद पिता अवतार किशन सूद आयु 51 साल निवासी 1 ईदगाह हिल्स भोपाल

 ;8-अमित खण्डेलबाल पिता स्व मनोहरलाल खण्डेवाल आयु 45 साल निवासी सी .60 हउसिगं बोर्ड कालौनी कोहेफिजा भोपाल 

 ;9-  राजेश ओसवाल पिता टीण्केण् ओसवाल आयु 50 निवासी सी.133 इन्द्रविहार कालौनी एयरपोर्ट रोड भोपाल

 ;10- राधारमण राठी पिता बंशीलाल राठी आयु 56 निवासी ओमनगर मण्नण्51 हलापुरा वस स्टेण्ड के पास भोपाल

 ;11- प्रकाश कुमार पिता गोविन्दराम आयु 52 साल निवासी मण्नण्51 ग्रीनऐकर कालौनी नयापुरा लालघाटी भोपाल। 

12- प्रितेश अग्रवाल पिता स्वण् प्रकाशचन्द्र अग्रवाल आयु 41 साल निवासी मण्नण्45 काजीपुरा थाना कोतवाली भोपाल 

;13- सत्यनारायण राजपूत पिता लाल सिंह राजपूत आयु 41 साल निवासी मण्नण्247 देवकी नगर करौद बैरसिया रोड भोपाल 

;14- सुनील मोटवानी पिता निहालचंद मोटवानी आयु 42 निवासी मण्नण्14 अजय काटेज पायगा स्ट्रीट इतवारा  रोड थाना कोतवाली भोपाल

 ;15- शैलेश गर्ग पिता ओमप्रकाश गर्ग आयु 47 साल निवासी मण्नण्422 श्यामला हिल्स भोपाल 

 ;16- संजीब जैन पिता स्वण् सूरजचन्द जैन आयु 46 साल निवासी ळल्ठ.8 करौद गल्ला मण्डी भोपाल 

 ;17- राजेश जैन पिता स्व सागरमल जैन आयु 47 साल निवासी 25 अनेकांत नगर लिलीटाकीज के पास जहागीराबाद भोपाल

 ;18- विशाल अग्रवाल पिता स्वण् सत्यप्रकाश अग्रवाल आयु 48 साल निवासी मण्नण्1 श्यमालाहिल्स भोपाल

 ;19- स्वदेश पित राधेश्याम अग्वाल आयु 55साल निवासी मण्नण्28 गूजरपुरा कोतवाली भोपाल 

 ;20- राजेश मालवीय पिता बाबूलाल मालवीय आयु 45 वाराद्वारी नरसिहंगढ जिला राजगढ

 ;21-राजेन्द्र अहिरावार पिता जगन्नाथ अहरिवार आयु 43 साल निवासी मण्नण्1608 टैगोर वार्ड श्री सांई स्कूल केपास गांधीनगर भोपाल     

 ;22-अनुप महेश्वरी फरार  है 


पुलिस टीम  .थाना प्रभारी निरी0 विजय सिंह सिसौदिया, उनि प्रदीप गुर्जर, सउनि रामप्रकाश, सउनि दिनेश प्रताप सिहं प्रआर 2694 देवसिहं। गुर्जर, प्रण्आरण्2171 राजेश चंदेलए आरक्षक 997 विनोद सिसोदिया आरक्षक 3255 सन्तोष एआरक्षक 3408 मेहमूद का सराहनीय योगदान रहा  ।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ


Latest Updates

No img

शराबी पति ने हथौड़े से किया पत्नी पर जानलेवा हमला:!!!


No img

Tragic Murder-Suicide in Bhopal Leaves Three Dead, Including Sub-Inspector and Family


No img

Youth hacked to death in MP after wife gives birth to a male child


No img

181 Chitals sent from Chidikho Sanctuary of Rajgarh to Kuno National Park to satiate the hunger of cheetahs arriving from Namibia


No img

आधा दर्ज़न पाईप चोरों को मय मशरुका के थाना बरेला पुलिस ने किस तरह दबोचा?


No img

Potholes on the roads of Bhopal to be filled with durapcher machine, PWD to bring alive Haryana model in MP


No img

ऑटो पर सवार हो घर के बाहर खड़ी युवती से लूटकर हुआ लूटेरा आंखों से ओझल!!


No img

Transfer of more than 50 Tehsildars in MP, see complete list here


No img

कमलनाथ सरकार ने पेश किया विजन डॉक्यूमेंट, सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां


No img

कोविड का भय भागते ही हुआ ऑनलाइन कैबिनेट का ख़ात्मा !


No img

देवा ओ देवा तेरी आमद मरहबा! महादेव के लाल तेरी आमद मरहबा!!


No img

Is Indore police ready for Global Investors Meet & International G-20 Summit ?


No img

In its first ever case, Gunga police of Bhopal registers FIR against owner of an open well after 2 months of investigation


No img

Bhopal Police Commissioner Makrand Deoskar chairs meeting to ensure peaceful celebrations of upcoming festivals


No img

राह चलती महिला फिर हुई लूट का शिकार, कोलार पुलिस पूरी तरह लाचार!!