अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







ज़हरीली नकली शराब के कारख़ाने पर इन्दौर Crime Branch का छापा

07 Feb 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163

शिवराज की फ़टकार के बाद भी प्रदेशभर में नही थम रही ज़हरीली नकली शराब की खपत, राजधानी भोपाल में नकली अंग्रेजी शराब के थोकबंद ठिकाने लेकिन भोपाल का आबकारी विभाग कार्यवाही करने की जगह मुखबदिर गूंगा बहरा अंधा बनने की नोटनकी करता नज़र आ रहा है वजह? !


जनसम्पर्क Life


इन्दौर/मप्र: शहर की ज़ुर्म शाखा ने एक ऐसा करामाती करनामा कर दिखाया जो मिलावटी जहरीली नकली अवैध शराब बनाने वाले ठिकाने पर पहला कदम मिलका पत्थर साबित हो सकता हैं क्योंकि इन दिनों अवैध महुए की कच्ची शराब पर तो सबके बीच चर्चा होता ही है लेकिन अवैध रूप से शहरों की पक्की इमारतों के अंदर बनती अंग्रेजी ज़हरीली नकली शराब पर चर्चा तो दूर की बात उसके बारे सिस्टम सोचता भी नही ऐसा क्यों। खैर जहरीली नकली अवैध शराब बनाने वाले और बेचने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच मय मशरुका के दबोच लिया। दरअसल गांधी नगर इलाक़े मे आने वाली समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी के एक घर के अंदर ज़हरीली नकली शराब का का कारख़ाना मौत के घुट तैयार कर रहा था जहां हज़ारों मिलावटी जहरीली नकली अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल पे बोतल सीलबंद हो रही थी जहां अंदर का नज़ारा नज़रअंदाज़ करने लायक नही था शराब माफ़िया द्वारा नकली जहरीली शराब से अंग्रजी एवं देसी शराब बनाने एवं अवैध रूप से ब्रांडेड कंपनी के रैपर और बोतल का उपयोग कर बोतल में नए ढक्कन पैकिंग कर करते थे फिर जब नकली शराब का निर्माण हो जाता तो इन ज़हरीली शराब को शहर के जिंदा लोगो को असली दाम में परोसा जाया जाता। बहरहाल अपराध शाखा की इस कार्यवाही में आरोपियो के कब्जे से तक़रीबन करीब 600 लीटर जहरीली नकली अवैध शराब, प्रेशर मशीन, शराब के ढक्कन, प्लास्टिक के खाली क्वार्टर , हॉलमार्क , इलेक्ट्रिक तोल कांटा, रेपर आदि बरामदगी की गई मशरुका की कुल अनुमानित रक़म 06 लाख रुपए होने का इंदौर क्राइम ब्रांच ने दावा किया है।

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए लिंक जनसम्पर्क Life की लिंक पर क्लिक करें 







इंदौर -पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के प्रयासों द्वारा इंदौर में पुलिसिंग कुछ हदतक अच्छी तो हुई लेकिन अपराधों में इज़ाफ़ा भी बहोत हद तक बडा है इसका मतलब अभी और कसर बाकी है, खैर अपराध शाखा की इस कड़ी में दौरान ए कार्यवाही के पहले क्राईम ब्रांच की टीम को चुगलखोर मुखबिर के जरिए से सूचना हासिल हुई कि गांधीनगर क्षेत्र के समर्थ रेजीडेंसी कॉलोनी के एक मकान के अंदर अवैध रूप से मिलावटी जहरीली नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है फिर क्या सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम हरक़त में आ गई कार्यवाही का सिलसिला मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर शुरू कर दिया गया जहां आरोपियो को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जब आरोपीयो का नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम अमित कुमार जैन उर्फ सोनू निवासी समर्थ रेसिडेंसी गांधीनगर इंदौर तो वहीं दूसरे ने अपना तआरुफ़ पुलिस को आनंद जटिया निवासी गरीब नवाज कॉलोनी बांगड़दा,इंदौर को होना बताया, खेर एक बात जिस तरह इंदौर पुलिस हिकमत अमली से पुछ्ताज का दावा करती है वैसे इतनी हिकमत लगता नही की पुलिस रेड मारे और आरोपी से वैध लाइसेंस के संबंध में पूछे लेकिन अपराध शाखा का दावा की ज़हरीली शराब बनाने का लाईसेंस पूछने पर आरोपियों ने नही होना बताया साथ पकड़ाए मुज़रिमो ने अवेध रूप से अंग्रजी व देसी जहरीली नकली शराब बनाकर शहर और आसपास के जिलों में अवैध जहरीली शराब की तस्करी करना कबूल भी कर लिया लिहाज़ा मौक़े पर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपीयो के कब्जे से कुल 96 बोटल रॉयल स्टेज अंग्रेजी नकली शराब, 35–35 लीटर की 10 प्लास्टिक केन में भरी हुई स्प्रिट, 04 प्लास्टिक केन भरी 100 लीटर नकली शराब ,185 क्वार्टर देशी मसाला, 73 क्वार्टर प्लेन मदिरा जहरीली नकली शराब, प्रेशर मशीन, अंग्रजी रॉयल स्टेज शराब का ढक्कन 612 नग, 864 नग प्लास्टिक के खाली क्वार्टर के 5000 नग,1200 नग हॉलमार्क , इलेक्ट्रिक तोल कांटा, 1275 नग ढक्कन, 2000 नग ढक्कन, 4800 नग रेपर, एल्कोमीटर, थर्मामिटिर, हाइड्रोमिटीर आदि (कुल अनुमानित कीमत 06 लाख रुपए) जप्त कर लिए गए साथ ही आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराधधारा420,467,468,471,34 व 34(1), 34(2), 49ए आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम तहक़ीक़ कर कार्यवाही की औपचारिता शुरू की जा रही है।



मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

Missing forest worker Sheikh Junaid alive, photos surfaces on social media; ₹5Cr in debt


No img

Sad by family member's demise due to lack of injection, BJP leader calls CM Shivraj 'Nikamma'


No img

Bhopal completes 1 year of commissionerate system, is the picture really perfect? No, it's worse than ever.


No img

3 Burqa clad women steal 72 rings from capital's jewellery shop


No img

Voting date of Bhopal Chamber of Commerce and Industry of the capital on 14th November


No img

MP Govt cancels recognition of nearly 200 nursing colleges


No img

एडीजी राजीव टण्डन के बाथरूम में सिपाही ने फाँसी लगाई या किसी ने फांसी पर टांग दिया?


No img

MPCPCR inspects Schools in Bhopal, bags found heavier than the normed weightage


No img

Accused Govind Singh MLA Rambai’s husband denied bail in Chaurasia murder case


No img

आशिक़ की ज़ुनूनी मोहब्बत ने माशूका को किया मरने पर मजबूर!!!


No img

मप्र: बाल संप्रेक्षण गृह से भागे आठ बाल अपराधी


No img

MP lawyers given holiday on the occasion of Raksha Bandhan, holiday to be adjusted on other days


No img

Schools to reopen from tomorrow in MP, Class 1 to 5th class students to attend school


No img

श्रीनगर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, एक नागरिक की गई जान


No img

PS पिपलानी: खेलने के बहाने छात्र को घर ले गए सहपाठी, किया अप्राकृतिक कृत्य